APPSC Recruitment 2022: आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इन पदों के लिए psc.ap.gov.in पर जारी किया नोटिफिकेशन, सैलरी 80910 रूपये महीना

APPSC Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग (APPSC) ने विभिन्न ग्रुप IV पदों के लिए अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर नौकरी का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन के अनुसार जूनियर असिस्टेंट, टाइपिस्ट, स्टेनो/टाइपिस्ट और जूनियर स्टेनोग्राफर समेत कुल 06 खाली पद है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं, जिसमे आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 19 अक्टूबर 2022 या उससे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
एपी ग्रुप 4 भर्ती के लिए 19 अक्टूबर आवेदन की आखरी तारीख
आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग की और से ग्रुप 4 भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कारागार एवं सुधार सेवा विभाग में जूनियर असिस्टेंट का एक पद, कारागार एवं सुधार सेवा विभाग में जूनियर असिस्टेंट कम टाइपिस्ट का एक पद, महिला एवं बाल कल्याण विभाग में टाइपिस्ट का एक पद, रेशम उत्पादन सेवा में टाइपिस्ट का एक पद, आदिवासी कल्याण विभाग में स्टेनो/टाइपिस्ट का एक पद और श्रम विभाग में जूनियर स्टेनोग्राफर का एक पद भरा जाएगा।
एपी पीएससी ग्रुप 4 भर्ती के आवेदन की आखरी तारीख 19 अक्टूबर 2022 निर्धारित की गई है, वहीं आवेदन फीस जमा करने की तारीख 18 अक्टूबर तय की गई है। भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन की अंतिम तिथि से पहले-पहले अपने रजिस्टर्ड ओटीपी नंबर के साथ आयोग की वेबसाइट पर लॉगिन करने के बाद इन पदों के लिए आवेदन करना होगा।
APPSC भर्ती 2022 योग्यता मानदंड
पीएससी भर्ती के लिए उम्मीदवारों को इसकी निर्धारित योग्यताओं को पूरा करना होगा, जिनकी जानकारी निम्नानुसार है।
- शैक्षणिक योग्यता – APPSC जेल और सुधार सेवा विभाग में कनिष्ठ सहायक पद के लिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता देश के किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण होनी चाहिए, इसके अलावा पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता और तकनीकी योग्यता की डिटेल आप ऑफिसियल नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं।
- आयु सीमा – इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 42 साल रखी गई है।
आंध्र प्रदेश के नियम 22 और 22 (ए) के मुताबिक एससी, एसटी, पिछड़ा वर्ग, शारीरिक रूप से विकलांग, महिला, एक्स सर्विसमैन और मेधावी खिलाडियों के संबंध में सीधी भर्ती रिजर्वेशन होगा। राज्य और अधीनस्थ सेवा नियम, एससी, एसटी, बीसी, ईडब्ल्यूएस और पीएच से संबंध में ऊपरी आयु में भी छूट प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों पर भी ओपन कैटेगरी की वैकेंसी की लिए विचार किया जाएगा।
APPSC भर्ती 2022 के लिए ऐसे करें आवेदन
- उम्मीदवार सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट psc.ap.gov.in पर विजिट करें।
- अब होम पेज पर आप वन टाइम प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक कर दें।
- अब अपनी प्रोफाइल बनाए और योग्यता अनुसार पद के लिए आवेदन करें।
- इसके बाद आवेदन पत्र भरकर उसमे मांगे गए दस्तावेज अपलोड कर दें।
- अब आवेदन शुल्क भरकर आवेदन जमा करें।
- आखिर में फॉर्म को डाउनलोड कर इसका प्रिंट अपने पास सुरक्षित रख लें।
सैलरी
इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को 25,220 रूपये से लेकर 80,910 रूपये महीना तक सैलरी दी जाएगी।