विपक्ष के नेताओ के फोन में Apple ने फ़ोन हाकिंग का अलर्ट भेजा, विपक्षी नेताओं ने सरकार पर आरोप लगाए

मंगलवार के दिन कुछ विपक्षी नेता और INDIA गठबंधन से सम्बंधित नेताओं ने कहा है कि उनके फ़ोन की हैकिंग के प्रयास हो रहे है। यह बात कहने वाले नेताओ में प्रमुख नाम है महुआ मोइत्रा, कॉंग्रेस नेता शशि थरूर, शिवसेना से प्रियंका चतुर्वेदी, कॉंग्रेस से पवन खेड़ा एवं अन्य विरोधी पार्टी के नेता।

इन सभी नेताओ का कहना है कि इनके फ़ोन में Apple कम्पनी की ओर से अलर्ट आया है कि सरकार की तरफ से उनके फोन एवं ईमेल की हैकिंग के प्रयास हो रहे है। किन्तु सरकारी सूत्रों का पक्ष है कि एप्पल कंपनी के अल्गोरिदम में खराबी आने से ये अलर्ट का मैसेज आया है। अब सरकार भी इस मामले को लेकर अपना बयान देने वाली है।

विरोधी पार्टी के नेताओं के फोनो की हैकिंग से जुड़े आरोपों की शुरुआत महुआ मोइत्रा के एक्स पोस्ट से हुई। उनके बाद कॉंग्रेस से शशि थरूर, शिवसेना की प्रियंका चतुर्वेदी एवं असद्दुदीन ओवैसी ने भी एप्पल कम्पनी की तरफ से आए अलर्ट मैसेज के स्क्रीन शॉट को साझा करते हुए उनकी जासूसी के आरोप लगाए।

महुआ ने हैकिंग अलर्ट पोस्ट किया

महुआ का कहना है कि आप नेता राघव चड्डा, अखिलेश यादव, CPI प्रमुख सीताराम येचुरी के फोनो में भी इस प्रकार के अलर्ट मैसेज मिले है। इसके बाद महुआ (Mahua Moitra) ने गृह मंत्रालय को भी टैग करके लिखा है कि अडानी एवं PMO के लोग जोकि उनको डराने के प्रयास करने में लगे है। वे कहती है कि उन्हें इनके डर से दया आ रही है।

महुआ ने आगे कहा है कि शिवसेना की प्रियंका चतुर्वेदी, मुझको एवं इंडिया गठबंधन के 3 और नेताओ को भी ऐसे ही अलर्ट मैसेज प्राप्त हुए है। वे आने एक्स अकाउंट में इन मैसेज के स्क्रीन शॉट भी शेयर कर रही है।

कॉंग्रेस नेता ने भी एक्स पर लिखा

कांग्रेस पार्टी के नेता शशि थरूर ने भी एक्स पर पोस्ट करते हुए अपने एप्पल फ़ोन में ऐसा अलर्ट सन्देश आने की बात कही है। वे (Shashi Tharoor) कहते है कि मेरे जैसे करदाता के खर्च पर अल्प-रोज़गार अफसरों को व्यस्त रहने में ख़ुशी हो रही है। इन लोगो के पास करने को और कुछ विशेष नहीं रहा है?

राघव चड्डा ने भी स्क्रीनशॉट पोस्ट किया

इस मैसेज में कहा गया है कि आपके डिवाइस में किसी राज्य-प्रायोजित हमलावर की तरफ से छेड़खानी हुई है। ऐसे में ये आपके सेंसटिव डाटा, संवाद, कैमरे एवं माइक्रोफ़ोन तक पहुँच सकते है।

राहुल ने भी सरकार पर आरोप लगाए

इस मामले पर कॉंग्रेस प्रमुख राहुल गाँधी ने भी सरकार पर आरोप लगाए है। राहुल के अनुसार, जिस समय हम लोग अडानी का मामला लाते है तो ये आईटी एजेंसी, स्नूपिंग, CBI आदि सभी को साथ भेजते है। उनके (Rahul Gandhi) मुताबिक पहले तक वे सोचते थे कि पीएम मोदी पहले स्थान पर है और अडानी दूसरे पर है किन्तु अब लगता है कि अडानी पहले पर और मोदी दूसरे पर है।

इस बात को लेकर राहुल गाँधी ने एक पत्रकार वार्ता भी की और इस बात को लेकर काफी प्रश्न भी खड़े किये है। राहुल ने कहा है कि ये सभी कुछ ध्यान हटाने की पॉलिटिक्स है और एप्पल की तरफ से मेरे ऑफिस में यह मैसेज आया है। ये मैसेज केसी वेणुगोपाल, पवन खेड़ा, सुप्रिया श्रीनेत, प्रियंका चतुर्वेदी एवं महुआ मोइत्रा भी मिले है।

यह भी पढ़ें :- गाजा पट्टी में इजराइली सेना ने हमास के ठिकाने मिटाए, युद्ध का असर मध्य-पूर्व के बाहर पहुँचा

आरोप लगाकर भाग रहे है विपक्षी नेता – बीजेपी

इस मामले को लेकर बीजेपी के निशिकांत दुबे ने विरोधी नेताओ पर कहा है कि विपक्ष के नेता भी राहुल की ही तरह से आरोप लगाकर भागने में लगे है। बीजेपी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय के अनुसार अभी एप्पल कंपनी की तरफ से स्पष्टीकरण की प्रतीक्षा है।

Leave a Comment

बालों के लिए अंडा एक बहुत फायदेमंद चीज है, इसे हेयर मास्क बनाकर इस्तेमाल करें। यहां जानें इस मास्क के फायदे। सर्दियों में ऐसे करें मेकअप, पार्टी में सभी की नजरें सिर्फ आप पर होंगी। यदि आप भी अपने WiFi का पासवर्ड भूल जाते हैं, तो तुरंत इसे कैसे पता करें, यहां जानें। रोज सुबह उठकर करें ये 4 काम, दिल और दिमाग दोनों रहेंगे स्वस्थ अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट उर्फी जावेद की तरह सस्पेंड जो जाता है तो यहां जानें कि आप अपना अकाउंट कैसे रिकवर कर सकते हैं। क्या पति और पत्नी दोनों पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभ के लिए पात्र हैं? इस योजना के नियमों के बारे में जानिए। अगर आप भी Free Movie Ticket प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप भी BookMyShow में ऐसे टिकट बुक करें। यहां जानें पूरी जानकारी सर्दियों में इन 5 खास चीजों को खाएं, ताकि शरीर गर्म रहे।