Anjali Arora: गूगल पर 2022 में छाई रही कच्चा बादाम गर्ल अंजली अरोरा, जाने पूरी जानकारी
जाने कौन है गूगल पर 2022 में छाई रही कच्चा बादाम गर्ल अंजली अरोरा, गूगल सर्चिंग लिस्ट 2022 में छठे पायदान पर हैं अंजलि, सोशल मीडिया पर अपने स्टाइल और बोल्ड फोटोज की वजह से काफी सुर्खियों में बनी रहती है।

Google Most Searched People 2022: इस साल के गुजरने में अब बेहद ही कम समय बचा है ऐसे में हर साल दिसंबर, महीने में गूगल अपने सर्च इंजन की एक लिस्ट जारी करता है। बता दें इस लिस्ट में सर्च किए जाने वाले सभी लोगों में एक ऐसी लड़की का नाम सामने आ रहा है जो अपने सोशल मीडिया पर जारी वीडियोज की बदौलत रातों रात इंटरनेट सेंसेशन बन गई है, यहाँ हम बात कर रहे हैं सोशल मीडिया स्टार और गानों में काम करने वाले अंजलि अरोरा की, जो कच्चा बादाम वीडियो के कारण काफी पॉपुलर हुई थी। अंजलि अरोरा सोशल मीडिया पर अपने स्टाइल और बोल्ड फोटोज की वजह से काफी सुर्खियों में बनी रहती है, इसी वजह से गूगल पर काफी ज्यादा सर्च किए जाने वाले लोगों में अंजलि अरोरा का भी नाम शामिल है, जिसकी जानकारी खुद अंजलि ने अपने इंस्टा अकाउंट पर गूगल सर्चिंग लिस्ट में टॉप पर आने की बात सांझा की।
गूगल सर्चिंग लिस्ट 2022 में छठे पायदान पर हैं अंजलि
आपको बता दें गूगल सर्चिंग लिस्ट में अंजलि का नाम छठे पायदान पर है, जिसमे बिग बॉस 16 के अब्दू रोजिक और सुष्मिता सेन भी शामिल है। बात करें हैं अंजलि के गूगल पर इतना सर्च किए जाने की तो अंजलि का कच्चा बादाम गर्ल कहलाने के पीछे का किस्सा अंजलि का सोशल मीडिया पर रील्स बनाने से शुरू होता है, जब अंजलि टिकटॉक पर रील्स बनाकर अपलोड करती थी, लेकिन टिकटॉक के बैन होने के बाद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रील्स बनाना शुरू कर दिया। इसी दौरान अंजलि के कच्चा बादाम वाली वीडियो ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया, जिसके बाद उन्होंने हरियाणवी सिंगर दिलेर खरकिया के साथ ‘तेरे बरगी’ गाने में बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया, जिसके बाद उनकी पॉपुलैरिटी दिन प्रतिदिन बढ़ती गई।
ये है अंजलि के फेमस होने की वजह
अंजलि अरोरा के सोशल मीडिया पर जारी वीडियो के पॉपुलर होने के वाद अंजलि की पॉपुलैरिटी को देखते हुए उन्हें लॉकअप सीजन के शो पर भी बतौर कंटेस्टेंट बुलाया गया। जहाँ अंजलि ने अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ बड़े खुलासे भी किए, लेकिन कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया पर अंजलि अरोरा का कथित तौर पर एक एमएमएस वीडियो भी वायरल हुआ, जिसे अंजलि ने इंटरव्यू के दौरान भावुक होते हुए फेक बताया। वहीं उनका एक गाना ‘सजना है मुझे सजना के लिए’ भी रिलीज हुआ, इन सभी घटनाक्रम के चलते अंजलि लगातार मीडिया से लेकर लोगों के बीच काफी चर्चा में बनी रहती है, ऐसे में यह माना जा रहा है की इन्ही कारणों की वजह से अंजलि अरोरा गूगल टॉप सर्चिंग लिस्ट में शामिल हैं।