भारत को लेकर अमेरिका की दोहरी नीति सामने आई, कनाडा को ख़ुफ़िया सूचना दी और PoK का भी दौरा किया

कनाडा और भारत के बीच तनातनी का दौरा जारी है लेकिन इसी बीच भारत को लेकर अमेरिका की दोहरी नीति का भी पता चला है। कनाडाई पीएम Justin Trudeau के संसद वाले बयाने के बाद अमरीका का कहना है कि कनाडा इसको लेकर सबूत दिखाए। लेकिन अब यह खबर है कि अमेरिका ही कनाडा को इस मामले में कुछ जानकारी दे रहा है।

भारत और कनाडा के बीच खालिस्तानी आतंकी गुरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले में आरोप-प्रत्यारोप का दौरा जारी है। दोनों देशों के कटु सम्बन्धो के बीच अमेरिका ने भी अपना डबल गेम खेलकर दिखाया है। भारत के साथ काफी अच्छे वैश्विक सम्बन्ध रखने के बावजूद अमेरिका ने डिप्लोमेटिक पॉलिसी अपनाई है।

अमरीका ने खुफिया इनपुट दिए

खबरों में मुताबिक़ कनाडा को निज्जर हत्या कांड को लेकर सबसे पहले ख़ुफ़िया जानकारी फाइव आई ग्रुप के माध्यम से अमेरिका ने ही दी थी। इस ख़ुफ़िया जानकारी में क्या है ये तो अभी पता नहीं चला है किन्तु कनाडाई पीएम ट्रुडो ने संसद में मामले को लेकर ख़ुफ़िया इनपुट मिलने की बाते जरूर कही थी।

अमरीका के न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के अनुसार, निज्जर का मर्डर होने के बाद अमेरिका ने ही कनाडा को कुछ ख़ुफ़िया इनपुट दिए थे किन्तु कनाडा की ओर से इनको लेकर कुछ गलत अर्थ निकाले गए। इसको लेकर ही कनाडा ने भारत पर इस मर्डर के पीछे होने के आरोप लगा दिए।

अमरीकी राजदूत का पीओके दौरा

अभी अमरीका के एक और खेल का पता चला है कि कनाडा से विवाद के बीच ही अमेरिका के राजदूत डोनाल्ड ब्लोम ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर का भी दौरा किया है। बीते सप्ताह में ही ब्लोम ने गुपचुप तरीके से गिलगित बाल्टिस्तान में जाकर दौरा किया है।

इस बात के खुलने पर विवाद बढ़ता देख अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी (Eric Garcetti) ने सफाई देते हुए कहा कि हमारी तरफ से एक प्रतिनिधियों का दल मीटिंग के लिए पीओके गया था।

हिन्दू फॉर्म कनाडा ने पन्नू पर कार्यवाही की मांग की

हिन्दू फोरम कनाडा ने खालिस्तानी आतंकी हरपतवंत सिंह पन्नू पर नफरत भरे बयान और कनाडा में निवास करने वाले भारतीयों में डर पैदा करने को लेकर कार्यवाही की माँग रखी है। इसको लेकर फोरम का कहना है कि पन्नू का कनाडा में प्रवेश प्रतिबंधित होना चाहिए।

हिन्दू फोरम ने कनाडा हाउस ऑफ कॉमन के आव्रजन, शरणार्थी एवं नागरिकता मंत्री मार्क मिलर के सामने कनाडा के हिन्दुओ की माँग रखी है। इस मामले में उन्होंने पीटर थोर्निंग को कानूनन सलाहाकार भी बनाया है। पन्नू को लेकर अपनी माँगो को सरकार तक पहुँचाने का काम हो चुका है।

कनाडा में हेट स्पीच को लेकर सख्त कानून

कनाडा में हिन्दू फोरम के प्रवक्ता गौरव शर्मा (Gaurav Sharma) ने जानकारी दी है कि उनके वकील के अनुसार कनाडा का कानून ऐसे गंभीर मामलों में देश से बाहर निकालने के सजा भी देता है। पन्नू के नफरती भाषण वाली वीडियो की सभी अच्छे सोच वाले लोग निंदा ही कर रहे है। इसी कानून के तहत हमने मंत्री से भी पन्नू के देश में प्रवेश को लेकर सवाल भी पूछे है।

gurpatwant-singh-pannu
gurpatwant-singh-pannu

यह भी पढ़ें :- कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रुडो से मीडिया ने तीखे सवाल पूछे, चुनावी पोल्स में ट्रुडो लगातार पिछड़ रहे है

ट्रुडो के सिख नेता ही उनके आलोचक बने

कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रुडो खुलकर खालिस्तानी आतंकियों की फैरवी करते दिख रहे है और भारत से सीधे टक्कर ले रहे है। किन्तु अब उनके ही सिख नेता उनकी आलोचना करते दिख रहे है। कनाडा सरकार ने नेता जगमीत सिंह ने ट्रुडो के एक निर्णय को हास्यपूर्ण कह दिया है।

जगमीत ने कनाडा में उपज चुकी हाउसिंग की समस्या के लिए ट्रुडो को जिम्मेदार बताया है। जिससे वहां के युवा एवं कम इनकम वाले परिवार प्रभावित हो रहे यह। जगमीत के मुताबिक़ इस संकट के लिए अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थी नहीं बल्कि वो खुद है।

Leave a Comment

बालों के लिए अंडा एक बहुत फायदेमंद चीज है, इसे हेयर मास्क बनाकर इस्तेमाल करें। यहां जानें इस मास्क के फायदे। सर्दियों में ऐसे करें मेकअप, पार्टी में सभी की नजरें सिर्फ आप पर होंगी। यदि आप भी अपने WiFi का पासवर्ड भूल जाते हैं, तो तुरंत इसे कैसे पता करें, यहां जानें। रोज सुबह उठकर करें ये 4 काम, दिल और दिमाग दोनों रहेंगे स्वस्थ अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट उर्फी जावेद की तरह सस्पेंड जो जाता है तो यहां जानें कि आप अपना अकाउंट कैसे रिकवर कर सकते हैं। क्या पति और पत्नी दोनों पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभ के लिए पात्र हैं? इस योजना के नियमों के बारे में जानिए। अगर आप भी Free Movie Ticket प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप भी BookMyShow में ऐसे टिकट बुक करें। यहां जानें पूरी जानकारी सर्दियों में इन 5 खास चीजों को खाएं, ताकि शरीर गर्म रहे।