न्यूज़

आलोक मौर्य और SDM ज्योति का हुआ समझौता, केस लिए वापस, अब रहेंगे साथ में।

हाल ही में उत्तरप्रदेश राज्य की PCS अधिकारी ज्योति मौर्य और उनके पति अलोक मौर्य काफी चर्या में चल रहे है, अधिकांश लोग जानते है की अलोक मौर्य ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाया था की पत्नी ने उसे धोखा दिया है इसके अलावा उसका एक कमांडर के साथ अवैध संबंध भी है।

कई महीनों तक इस मुद्दे पर विवाद होता गया लेकिन अब इस विवाद से सम्बंधित जुडी खबरे सामने आने लगी है। बहुत समय बाद दोनों में समझौता होने के बाद अलोक मौर्य जाँच कमेठी के सामने पेश हुआ। जिसमें पुलिस के साथ जांच कमेठी के विभाग में लगभग आधे घंटे तक अलोक मौर्य से बातचीत की।

अलोक में अपना मुद्दा वापिस लेने का ऐलान कर दिया है, जिसके लिए उसने पुलिस को लिखित प्रार्थना पत्र देकर अपनी शिकायत वापस लेने का निर्णय किया है। अब आगे हो सकता है की SDM ज्योति मौर्य भी पुलिस से अपनी शिकायत वापिस ले सकती है।

ज्योति मौर्य ने अपने पति पर लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप

SDM ज्योति मौर्य ने अलोक मौर्य पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है। इस बात पर कितनी सच्चाई है कोई नहीं जानता है।अलोक ने अपनी पत्नी के खिलाफ 32 पन्नों की शिकायत दर्ज की इसके अलावा पुलिस को एक डायरी भी दी है जिसमे भ्रस्टाचार और रिस्वत से संबंधित लाखों रुपए की लेन -देन का ब्यौरा दर्ज है। इस डायरी की वजह से ज्योति मौर्य की मुसीबत और अधिक बढ़ गई है।

शासन के निर्देश पर मंडलायुक्त प्रयागराज विजय विश्वास पंत ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की थी।  प्रयागराज मंडल के एडिशनल कमिश्नर प्रशासन अमृतलाल बिंद को जांच कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया था।  प्रयागराज के एडीएम प्रशासन हर्ष देव पांडेय और एडिशनल सिटी मजिस्ट्रेट जसप्रीत कौर इस कमेटी की सदस्य थीं

अलोक मौर्य ने ज्योति मौर्य पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

ज्योति मौर्य के खिलाफ उनके ही पति ने PCS अधिकारी बनने के बाद करोड़ों रुपए रिश्वत में लेने का गंभीर आरोप लगाया था इतना ही नहीं अलोक मौर्य का ये कहना है की उनकी पत्नी का कमांडेंट मनीष दुबे के साथ अवैध संबंध भी चल रहा है। जिसके चलते वह काफी परेशान हो चुके है। और न्याय की मांग कर रहे है।

लेकिन अब खबर आई है कि दोनों के बीच समझौता हो गया है दोनों ने अपनी शिकायत वापिस लेने का सोच लिया है। और आगे हो सकता है की वह दोनों साथ में रह जाएं। जांच समिति ने अलोक को 20 दिन की मोहलत दी ताकि वह सोच विचार करके अपना सही फैसला ले सकें।

सम्बंधित खबर

Leave a Reply

Back to top button
लहसुन दिलाएगा आपको फैट से राहत, तेजी से घटेगी पेट की चर्बी सोफिया अंसारी कौन है – Sofia Ansari Short Bio खाली पेट न करे इन 7 चीजों का सेवन, वरना हो सकती है आपकी सेहत ख़राब ज्यादा चीनी खाने से शरीर को हो सकते हैं ये 7 नुकसान बच्चे-बच्चे को पता होनी चाहिए अपने देश के बारे में ये 10 बाते