आलिया भट्ट की तरह आप नहीं रखें अपनी बेटी का खूबसूरत सा नाम, यहां देखें बेबी गर्ल की नामों की लिस्ट (Baby girls Name List)

रणबीर और आलिया के घर 6 नवंबर के दिन एक प्यारी सी बच्ची का जन्म हुआ। आलिया (Alia Bhatt) ने अपनी बेटी के लिए सोशल मिडिया पर नोट लिखकर लोगों से अपनी भावनाओं का इजहार किया।

आजकल वह अपनी बेटी के अलग और खूबसूरत से नाम (Baby girls Name) को लेकर खबरों में है। लेकिन सोशल मिडिया पर आलिया का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आलिया अपनी फिल्म गंगूभाई कठियावाला के प्रमोशन के दौरान एक टीवी रियलिटी शो में अपनी बच्ची के नाम का संकेत देती दिख रही है।

नाम रखने के विभिन्न स्त्रोत

पुराने समय में बच्चो के नामों को धार्मिंक शास्त्रों एवं कहानियों के पात्रों के अनुसार रखा जाता था। फिर मॉडर्न युग में फिल्मों एवं खेलों से जुड़े लोगों के नामों पर रखना शुरू हुआ। लेकिन आज के दौर में लोग इंटरनेट पर रिसर्च करने के बाद किसी सुन्दर अथवा अलग से नाम को अपने बच्चे के लिए चुनते है।

प्रतिभागी ने आलिया का नाम गलत लिया

खबर के मुताबिक अभिनेत्री आलिया भट्ट ने शो के एक प्रतिभागी को उन्होंने पाने नाम की स्पेलिंग लिखने को कहा। लेकिन वह बच्चा अपने नाम को ठीक से बोल भी नहीं पाया। किन्तु आलिया को यह गलत नाम की स्पेलिंग और उच्चारण इतना पसंद आया कि वे इस नाम को अपनी बेटी के नाम के लिए सेलेक्ट कर चुकी थी।

प्रतिभागी बच्चे ने आलिया को अल्मा कहा था। हालाँकि यह गलत उच्चारण था लेकिन आलिया ने जवाब दिया, “अल्मा बहुत ही सुन्दर नाम है और मैं अपनी बेटी का नाम अल्मा रखूंगी।”

नाम रखने की हिन्दू परम्परा

हमारे देश में बच्चो के नामों को उनके माता-पिता ज्योतिषाचार्यों से बच्चों की राशि के आधार पर शास्त्रों में से देखकर रखवाते रहे है। राशि के अनुसार पंडितजी नामकरण संस्कार के माध्यम से बच्चे के लिए किसी खास अक्षर से नाम का सुझाव देते है। इसके बाद माता-पिता एवं पंडितजी उस अक्षर से बच्चे के नाम को रख देते है।

इसी कारण से माता-पिता अक्षरों के अनुसार बच्चों के नामों की तलाश करते दिखते है। नीचे आपको कुछ खास अक्षरों के आधार पर सुन्दर एवं सार्थक नामों को बताने का प्रयास करेंगे।

‘स’ अक्षर से बेबी गर्ल की नाम

  • सानवी – यह धन की देवी माता लक्ष्मी का ही एक नाम है। इसका अर्थ होता है – जिसका पालन एवं अनुसरण किया जाए।
  • श्रीनिका – यह नाम जितना यूनिक है उतना ही सार्थक भी है, चूँकि इसका अर्थ होता है भगवान विष्णु के हाथ का कमल फूल। साथ ही इस नाम का अन्य अर्थ माता लक्ष्मी एवं रात भी है।
  • समायरा – ये एक हिन्दू नाम है जिसका अर्थ है – भगवान से संरक्षित, अभिभावक। यह नाम अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने अपनी बेटी को दिया है।
  • साइशा – अपने साथी एवं खुद से संरक्षण पाए को साइशा कहते है। बेटी को ‘स’ अक्षर से ये प्यारा नाम दिया जा सकता है।
  • श्रेयानवी – माँ लक्ष्मी एवं दुर्गा को श्रेयानवी भी कहते है।
  • सात्विक – इस नाम का अर्थ है शांत एवं रचित। ‘स’ अक्षर के लिए यह नाम भी काफी उपर्युक्त रहेगा। ,

‘र’ अक्षर से बेबी गर्ल की नाम

  • रित्रिका – तुलसी का पौधा
  • रुष्मित – लाल बालों वाली महिला
  • रूपश्री – अति सुन्दर महिला को रूपश्री कहते है।
  • रुनझुन – यह एक मन को भाने वाली धुन है।
  • रूपल – चाँदी की बनी वस्तु।
  • रुक्मिणी – यह धन माँ लक्ष्मी और भगवान कृष्ण की पत्नी का नाम है।
  • रूचि – इसका मतलब होता है शौक, आलोक एवं सौंदर्य।

यह भी पढ़ें :- क्या Adipurush के डायरेक्टर Om Raut ही Shaktimaan फिल्म का डायरेक्शन करेंगे?

बेबी गर्ल के कुछ हिन्दू नाम (Baby girls Name List)

नामनाम का अर्थ
शगुनशुभ घड़ी (समय)
आसमिआत्मविश्वास
अवनीपृथ्वी
आकंक्षाआशा, उम्मीद
काव्यागतिमान कविता
अर्थामतलब, अर्थ
आहनामौजूद
कुहूकोयल की आवाज़
मधुरमीठा
आव्यासूरज की पहली किरण
आरतीपूजा,अर्चना
अक्षिताअर्थ

यह खबरे भी पढ़े :-

Leave a Comment

आप भी प्रोफेशनल की तरह फोटो खींच सकते हैं, ये 5 एप्स को आजमा कर देखें। यदि आपको भी अपना पासपोर्ट जल्दी चाहिए, तो ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई, और जानें कि इसमें कितना आएगा खर्च। इन ऐप्स के जरिए आप अपनी बीमारी के बारे में डॉक्टर से मुफ्त में सलाह ले सकते हैं। यहां जानें पूरी जानकारी. क्या आप भी इस प्रक्रिया के जरिए अपने फोन में Emergency SOS सेट करना चाहते हैं, तो यहां जानें पूरी जानकारी। अमीर बनने का आसान तरीका! जानें इंस्टाग्राम से कैसे कमाएं लाखों। अगर आप भी नए साल पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इन बुकिंग साइट्स पर डिस्काउंट पा सकते हैं। जानिए पूरी जानकारी।