Akshay Kumar Birthday: आज बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार का 56वां जन्मदिन, उज्जैन मंदिर में पूजा करने गए
बॉलीवुड के मशूहर एक्टर अक्षय कुमार का आज 56वां जन्मदिन है वे अपने परिवार के साथ उज्जैन के महाकालेश्वर मन्दिर पहुँचे। उनके साथ बेटा आरव, बहन, अलका एवं भांजी सिमर भी थे।

Akshay Kumar Birthday 2023: आज का दिन हिंदी फिल्मो के खिलाडी अक्षय कुमार और उनके फैन्स के लिए बेहद खास है चूँकि आज अक्षय कुमार का जन्मदिन है। अपने जन्मदिन को खास बनाने के लिए अक्षय (Akshay Kumar) अपने परिवार के साथ उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मन्दिर दर्शन करने पहुंचे। उनके साथ बेटा आरव, बहन अलका एवं भांजी सिमर भी मंदिर पहुँचे।
अपने बर्थडे वाले दिन कोई पार्टी करने के बजाए अक्षय भक्ति के रंग में रंगे नजर आए और उन्होंने मंदिर के नंदी हॉल में बैठकर भगवान शिव का ध्यान भी लगाया। इसके बाद वे आरती में शामिल हुए और भगवान का आशीष लिया। उनके साथ क्रिकेटर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) भी मंदिर पहुँचे।
रात्रि 2 बजे ही मंदिर पहुँचे अक्की
अक्षय कुमार ने दुनियाभर में प्रसिद्ध बाबा महाकालेश्वर मंदिर में जाकर दर्शन करने के लिए अपने जन्मदिन का मौका चुना। अक्षय अपने परिवार के साथ रात 2 बजे ही मंदिर में पहुँच गए थे। खबरो के अनुसार अक्षय ने मंदिर का नंदी हॉल पहले से बुक कर लिया था। सुबह भस्म आरती में शामिल होने पर वे भगवा वस्त्रों में दिखे और उनकी बहन ने भी भगवा साडी पहनी हुई थी। शिवजी का जप करने के बाद मंदिर के पुरोहित आशीष शर्मा के द्वारा जल भी अर्पित किया।
बर्थडे पर सबसे बड़ी कॉमेडी मूवी अनाउंस होगी !
अक्षय कुमार जल्दी ही वेलकम 3 में नजर आएंगे, इस फिल्म को ‘Welcome To Jungle’ भी कहा जा रहा है। फिल्म के निर्माताओं के अनुसार ये बॉलीवुड की सबसे बड़ी कॉमेडी मूवी साबित होगी। इस मूवी में साल 2000 के सभी उम्दा हास्य कलाकारों को कास्ट कर लिया गया है। वेलकम 3 मूवी को अक्षय के जन्मदिन के मौके पर अनाउंस करने की भी खबरे है। निर्माता ही मूवी को 9 सितम्बर में काफी शोर शराबे के साथ अनाउंस करना चाहते है।
शुरू के दिनों में अक्षय ने काफी स्ट्रगल किया
आज के दिन तो अक्षय का स्टारडम सातवें आसमान पर है लेकिन उनके करियर के शुरू के दिनों की बात करे तो वो काफी संघर्षपूर्ण रहे। एक समय अक्षय फोटोग्राफर के लाइटमैन हुआ करते थे और एक्टर्स के फोटो सीजन में लाइट को पकड़कर खड़े रहते थे। एक बार अभिनेता गोविन्द ने भी फोटोशूट के दौरान उनको सलाह दी – ‘चिकना है, हीरो क्यों नहीं बन जाता।’
1991 से अभी तक 132 फिल्मे की
इसके बाद हीरो की तरह काम शुरू करने पर 1991 से अभी तक ऐसा कोई साल नहीं रहा जब अक्षय की कोई मूवी रिलीज़ न हो रही हो। अपने 32 सालो के फ़िल्मी करियर में अक्षय ने 132 मूवी में काम किया है, वे हर तरह की कहानी पर काम करने वाले अभिनेताओं में से एक है।
अक्षय की नेट वर्थ 2600 करोड़ रुपए
हिंदी फिल्मो के ‘खिलाडी’ अक्षय कुमार आज 56 वर्ष के हो चुके है। इस समय वे अकेले ऐसे अभिनेता है जोकि प्रतिवर्ष औसतन 3 मूवी कर लेते है। साल 2010 के बाद से अक्षय का स्टारडम भी काफी बढ़ा है और उन्होंने इस दौरान 44 मूवी कर ली है। उनकी सफलता का अनुमान इस बात से लगा सकते है कि आज इनकी नेट वर्थ 2600 करोड़ रुपए आँकी जाती है।
इस साल भी 3 से 4 मूवी की तैयारी
हर साल अक्षय कुमार का नाम उनकी खास 3 से 4 मूवी के लिए सामने आता है। यदि इस साल की आने वाली फिल्मो की बात करें तो अक्षय की ‘मिशनरानीगंज’, ‘बड़े मिया छोटे मिया’, ‘हेरा फेरी 3’ और ‘वेलकम 3’ आने की चर्चा हो रही है। अभी के समय में उनकी मिशन रानीगंज मूवी का जबरदस्त टीज़र आ गया है जिसको देखने के बाद लोगो में मूवी को लेकर जोश काफी बढ़ गया है।