न्यूज़

सिर्फ 1,799 रुपये में पूरे साल फ्री Unlimited कॉलिंग के साथ Internet का मजा, Airtel दे रहा ऑफर

Airtle के ग्राहकों के बीच में कंपनी के प्रीपेड प्लान काफी लोकप्रिय है। अब कंपनी एक बार फिर से सालभर की वैलिडिटी का प्लान देकर ग्राहकों को खुश करने के मूड़ में है। ग्राहक को एक मुश्त 1,799 रुपए देकर सालाना कॉलिंग-इंटरनेट-एसएमएस और अन्य मजेदार सेवाएँ मिलेगी।

Airtel देश की चुनिंदा कामयाब टेलीकॉम कंपनियों में से एक है। इसकी बड़ी वजहों में से एक है इस कंपनी के ग्राहकों के लिए अच्छे ऑफर्स। देशभर में कंपनी के लाखों ग्राहकों को कंपनी के प्लान्स बहुत लुभाते है। कुछ लोग महीने-महीने के रिचार्ज से इतना परेशान है कि वो अक्सर अपना मंथली पैक ख़त्म हो जाने के बाद रिचार्ज करना ही भूल जाते है। इस कारण से वो पाने फ़ोन से कालिंग और इंटरनेट की सेवा नहीं ले पाते है। यदि आप भी एयरटेल के ग्राहक होंगे तो आपको भी इसी प्रकार की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा होगा।

इसी कारण से एयरटेल एक ऐसा प्रीपेड प्लान लेकर आया है जिसमे एक बार रिचार्ज करने के बाद ग्राहक को सालभर के लिए रिचार्ज की चिंता नहीं रहती है। तो अब आपको इस प्लान के बारे में जानने की उत्सुकता बढ़ रही होगी। जो स्मार्टफोन धारक एयरटेल में लम्बी वैधता के प्लान को ढूंढ रहे है वो अपने स्मार्टफोन स ही इस सालाना आल इन वन प्लान का रिचार्ज कर सकते है।

प्लान की कीमत और ऑफर जाने

सबसे पहले इस सलाना प्लान की कीमत को जान लें, इसमें उपभोक्ता को मात्र 1799 रुपए देने है। और इस प्लान की वैधता के 365 दिन रहेगी जो कि सबसे सस्ती कही जा सकती है। पुरे साल की वैधता आपको रिचार्ज की झंझट से मुक्ति देती है। आपको सालभर में कालिंग को लेकर कोई समस्या नहीं होगी। अभी के समय तक ग्राहकों के लिए ये मार्किट का सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान है।

  • सालभर के लिए 24 GB नेट पैक – इस प्लान में दूसरे बेनिफिट को देखें तो कस्टमर को इंटरनेट की भी सुविधा मिलेगी। ग्राहकों को एक ही बार में 24 GB इंटरनेट पैक मिल जायेगा। अब ये ग्राहक के ऊपर है कि वो इस नेट पैक को एक बार में खर्च करें अथवा थोड़ा-थोड़ा करके यूज करें। यदि ग्राहक इस नेट पैक का इस्तेमाल नहीं करता है तो यह पुरे साल ऐसे ही बचा रहा जायेगा।
  • SMS औअर अन्य सेवाएँ भी – इस प्लान में उपभोक्ता को अन्य बेनिफिट्स भी मिलने वाले है। इसमें सालभर के लिए 3600 sms मिलेंगे। इतना ही नहीं इन सभी जरुरी चीजों के साथ ग्राहक मुफ्त हेलो ट्यून, Free Wynk Music सब्क्रिप्शन, फास्टैग पर 100 रुपए कैशबैक और अपोलो फार्मेसी से डिस्काउंट के मौके मिलने वाले है।
  • पैक को कैसे खरीदना है – जिन ग्राहकों को भी इस शानदार सालाना पैक में दिलचस्तप है उनको अपने Paytm, Google Pay या Phonepe में जाना है। यहाँ पर अपने मोबाइल रिचार्ज के लिए ग्राहकों को सिम्पल नंबर दर्ज करके 1799 प्लान को चुनना है। इस प्रकार से आपको इसकी कीमत का भुगतान करके सालाना प्लान का सब्सक्रिप्शन मिल जायेगा।

इस समय एयरटेल-जियो ने अपने ग्राहकों को 5जी सेवा का लाभ देना शुरू कर दिया है। हालाँकि यह सेवा अभी देश के कुछ चुनिंदा शहरों में ही दी जा रही है। ऐसे समय में एयरटेल की तरफ से ग्रहको को चिंता से मुक्ति देने वाला यह प्लान एक अच्छा कदम कहा जा सकता है। Airtle के सालाना पैक को लेने के बाद उपभोक्ता को साल भर के लिए रिचार्ज से मुक्ति मिल जाएगी।

यह भी पढ़ें :- गाड़ी नंबर से मालिक का नाम और एड्रेस पता करें, आसानी से इन तरीकों से

डेटा पैक ख़त्म होने पर क्या करें

अब कस्टमर के मन में यह सवाल आ रहा है कि अगर उनका डेटा एक साल की तय समय सीमा से पहले ही ख़त्म हो जाये तो क्या होगा। इसकी आपको कोई चिंता करने की जरुरत नहीं है। चूँकि इंटरनेट डेटा की तय सीमा यानी 24 GB के चुक जाने पर आप डाटा एड ऑन प्लान को लेकर अपने फ़ोन में इंटरनेट की सेवा ले सकते है।

सम्बंधित खबर

Leave a Reply

Back to top button
सिंगर जुबिन नौटियाल का हुआ एक्सीडेंट, पसली और सिर में आई गंभीर आई Jubin Nautiyal Accident Salman Khan Ex-Girlfriend Somy Ali :- Salman Khan पर Ex गर्लफ्रेंड सोमी अली ने लगाए गंभीर आरोप इन गलतियों की वजह से अटक जाती है PM Kisan Yojana की राशि, घर बैठें कराएं सही Mia Khalifa होंगी Bigg Boss की पहली वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट Facebook पर ये पोस्ट करना पहुंचा देगा सीधे जेल!