अफगानिस्तान ने विश्व कप में श्रीलंका टीम को 7 विकेटों से हराया

अफगानिस्तानी टीम ने विश्व कप के 30वें मैच में एक और उलटफेर करते हुए श्रीलंका को हराया है। सोमवार को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में हुए मैच में श्रीलंकन टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 241 रन बनाए। इसके जवाब में बैटिंग करने आई अफगानी टीम ने मात्र 3 ही विकेट गँवाकर इस टारगेट को पा लिया।

इस मैच को गंवाने के बाद इस विश्व कप में श्रीलंका की टीम का भी आगे का सफर मुश्किल हो चुका है। दूसरी तरफ वर्ल्ड कप में यह अफगानी टीम की तीसरी कामयाबी है। इस जीत के बाद अफगानी टीम पॉइंट टेबल पर 6 पॉइंट्स के साथ 5वें स्थान पर आ चुकी है।

अफगानी टीम की शानदार बॉलिंग

मैच में श्रीलंका की टीम ने पहले बैटिंग करके 49.3 ओवर्स में 241 रन बना डाले और इस टोटल का पीछा करने उतरी अफगानी टीम ने भी 45.2 ओवर्स में 242 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। श्रीलंका की ओर से एक भी बैटर बड़ी इनिंग न खेल सका और छोटी-छोटी पारियों की बदौलत ही टीम 200 रनो के टोटल के पार पहुँची।

श्रीलंका की तरफ से सर्वाधिक व्यक्तिगत रन पाथुम निसाँका ने स्कोर किये। कुसल मेंडिस ने 39 एवं सदीरविक्रमा ने 39 रनो की पारियाँ खेली। आखिरी में तीक्ष्णा ने 29 रनो की पारी खेलकर टीम को मदद दी। अफगानी टीम के फाजलहक फारुकी (Fazalhaq Farooqui) ने सर्वाधिक 4 विकेट लेकर श्रीलंका टीम को काफी मुश्किल में डाला। साथ ही मुजीब उर रहमान ने 2 और अजमतुल्लाह राशिद खान ने 1-1 विकेट निकाले।

पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका की बल्लेबाज़ी अच्छी नहीं रही और पारी के 6वें ओवर में ही दिमुथ करुणारत्ने (15) की विकेट खोई। इसके बाद पाथुम निसंका (46) भी आउट हो गए। श्रीलंका के बल्लेबाज़ नियमित ओवर्स में आउट होते रहे और सदीरा ने भी 36 रनो की पारी खेली। ऐसे ही सिल्वा (14), असलंका (22) रनो की ही पारी खेल पाए।

शतकीय साझेदारी से जीता अफगानिस्तान

श्रीलंका की तरफ से मिले 242 रनो के टारगेट का पीछा करने आई अफगानी टीम ने सबसे पहले ही ओवर में गुरबाज की विकेट खोई। फिर इब्राहिम जारदान (39) एवं रहमत शाह (62) ने अच्छी पार्टनरशिप करके टीम को मजबूती प्रदान की।

इनके आउट हो जाने के बाद अजमतुल्लाह ओमरजई (नॉटआउट 73 रन) एवं कैप्टेन हश्मतुल्लाह शहीदी (नॉटआउट 58 रन) ने पार्टनरशिप करके मैच में जीत दिलवाई।

अफगानी टीम सेमी-फाइनल में जा सकती है

इस विश्व कप में अफगानी टीम 3 बड़े उलटफेर करने में सफल हुई है। सबसे पहले तो टीम ने पिछली विश्व कप विजेता टीम इंग्लैंड को हराया और इसके बाद पाकिस्तान एवं श्रीलंका को भी पटखनी दे डाली है। अफगानी टीम ने अपने 6 में से 3 मैच जीत लिए है। अब टीम को नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया एवं दक्षिण अफ्रीका से भिड़ना है।

यदि अफगानी टीम सेमी-फाइनल खेलना चाहती है तो उसे ये सभी मैच जीतने होंगे। इसके साथ ही अन्य टीमों की जीत और हार भी अफगानी टीम का भविष्य तय करेगी।

राशिद का सैकड़ा

अफगानी टीम की तरफ से राशिद खान ने अपना 100वां इंटरनेशनल एकदिवसीय मैच खेला है। इस वर्ष उनका बोलिंग एवरेज एवं स्ट्राइक रेट क्रमशः 37.43 एवं 47 रहा है। यह इस साल का दूसरा सर्वाधिक नीचे प्रदर्शन है।

यह भी पढ़ें :- Tariq Jamil Son Death: पाकिस्तान के मौलाना तारिक जमील के बेटे ने किया सुसाइड, सीने में मारी गोली

इंग्लैंड को भाग्य का सहारा

कुछ इसी स्थिति में पूर्व विश्व कप विजेता टीम इंग्लैंड भी है चूँकि टीम ने अपने खेले गए 6 मैचों में से सिर्फ 1 ही मैच जीता है। किन्तु अभी उसके के भी सेमी-फाइनल में जाने के मौके बरकरार है। किन्तु टीम को यहाँ पर किसी चमत्कार की जरूरत होगी।

Leave a Comment