देश के हर एक पीएफ कर्मचारी के पास एक UAN आईडी होती है जोकि 12 अंकिया नम्बर होता है। सामान्यतया एक कर्मचारी को कम्पनी की ओर से यह UAN नम्बर दिया जाता है। जिन भी कर्मचारियों के पास अपना UAN नम्बर नहीं है वो अपने आप ही यह UAN नम्बर प्राप्त कर सकते है।
ज्यादातर मौको पर कम्पनियाँ अपने कर्मचारियों के वेतन में से एक तय रकम को हर महीने में उनके प्रोविडेंट फण्ड खाते में डिपाजिट कर देती है। इसका एक भाग कर्मचारी की पेंशन योजना में भी जमा होता है। साथ ही पीएफ खाताधारक अपने आप ही एम्प्लॉई डिपॉज़िट लिक्विड इन्स्योरेन्स स्कीम का भी मेंबर बनता है।
यदि पीएफ खातधारक की किसी स्थिति में अचानक मृत्यु हो जाती है तो उसके नॉमिनी को पीएफ के जमा धनराशि के साथ ही बीमे की राशि भी मिल जाती है। अब ये सभी सुविधाएँ ऑनलाइन भी मिलने लगी है। इनको लॉगिन करने के लिए खाताधारक को 12 डिजिट की आईडी भी मिलती है।
पीएफ खाते से काफी सेवाएँ मिलेगी
सरकारी के द्वारा बनाई गई एम्प्लॉई प्रोविडेंट फण्ड आर्गेनाईजेशन (EPFO) के ऑनलाइन पोर्टल पर से कर्मचारी को बहुत सी सेवाओं को पाने का अवसर मिलता है। इनमे प्रमुख है – पीएफ अकाउंट से धन निकासी, शेष बैलेंस चेकिंग और पीएफ ऋण के लिए आवेदन करने के लिए UAN नम्बर पाना।
किसी भी कर्मचारी का नौकरी के समयकाल में एक ही UAN नम्बर रहता है। इसी के माध्यम से कर्मचारी अपने सभी नियोक्ताओं के द्वारा पीएफ अकाउंट में डाली जाने वाली राशि को जाँच भी सकता है। वैसे तो कम्पनी के द्वारा ही कर्मचारी को UAN नम्बर बनाकर दे दिया जाता है। किन्तु इसकी ऑनलाइन प्रक्रिया जान लेना जरुरी है।
UAN नम्बर को ऑनलाइन एक्टिव करना
- सबसे पहले EPF मेंबर पोर्टल https://www.epfindia.gov.in पर जाकर इम्पोर्टेन्ट लिंक्स कैटेगरी के नीचे “एक्टिव UAN” विकल्प को चुनना है।
- उमंग ऐप के माध्यम से UAN एक्टिव करने के लिए एम्प्लोयी सर्विसेज के अंतर्गत “UAN एक्टिवेशन” पर जाना होगा।
- स्क्रीन पर UAN, मेंबर आईडी, आधार अथवा पैन में से एक ऑप्शन को चुन लें।
- अगले पेज में अपना नाम, डेथ ऑफ बर्थ, मोबाइल नम्बर एवं ईमेल आदि को डालकर “गेट ऑथॉरिज़ेशन पिन” ऑप्शन को चुने।
- इसके बाद पंजीकृत मोबाइल पर मिले पिन को टाइप करके “UAN” सक्रिय हो जाएगा।
- इसके बाद मोबाइल पर ही खाते का पासवर्ड भी प्राप्त होगा।
- फिर EPF मेम्बर वेबसाइट पर आकर UAN एवं पासवर्ड को डालकर लॉगिन करना है।
अपने आप UAN नम्बर जेनेरेट करना
सामान्यतया नियोक्ता कम्पनी ही अधिकांश कर्मचारियों का UAN नम्बर स्वतः ही बनाकर देती है किन्तु कर्मचारी चाहे तो अपने आप भी अपना UAN नम्बर प्राप्त कर सकते है। इसकी प्रक्रिया नीचे देखें –
- सबसे पहले EPFO के यूनिफाइड पोर्टल मेंबर होम पर जाना होगा।
- वेबसाइट के नीचे की ओर दाई तरफ मिले विकल्पों में से “डायरेक्ट UAN अलॉटमेंट बाई एम्पॉलई” को चुनना है।
- अगले पेज में आपको अपनी आधार संख्या एवं पंजीकृत मोबाइल संख्या डालनी है।
- इसके बाद मोबाइल पर ही एक OTP मिलेगा जिसके भरकर एक विण्डो प्राप्त होगी।
- यहाँ एम्प्लॉईमेन्ट से सम्बंधित डिटेल्स को डालकर “SUBMIT” बटन दबा दें।
यह भी पढ़ें :- 2030 में भारत होगा तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी, 2021 से अभी तक अर्थव्यवस्था ने गति दिखाई है
UAN नम्बर निकालने की प्रक्रिया
- सबसे पहले यूनिफाइड मेंबर पोर्टल पर जाना है।
- EPFO में पंजीकृत मोबाइल नम्बर दर्ज़ कर दें।
- इसके बाद “पिन हासिल करें” विकल्प को चुने।
- इसके बाद पंजीकृत फ़ोन पर एक PIN प्राप्त होगा इसको भर दें।
- पिन को भरने के बाद अपना नाम, जन्मतिथि, आधार संख्या, पैनकार्ड अथवा मेंबर आईडी में से कोई एक दर्ज़ करने के बाद “Show My UAN” बटन दबाकर UAN नम्बर मिल जाएगा।