मूवीज

Ira Khan Engaged:आमिर खान की बेटी आयरा खान ने कर ली सगाई, नुपूर शिखरे ने पहनाई अंगूठी और दोनों ने किया किस

आमिर खान की बेटी इरा खान (Ira Khan) ने अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे (Nupur Shikre) के साथ सगाई कर ली है। उनके बॉयफ्रैंड ने उनको एकदम फ़िल्मी तरीके से प्रपोज़ किया। फिर क्या था इरा भी झट से मान गयी और नूपुर ने उनको रिंग पहना दी। आयरा ने अपने इंस्टाग्राम पर प्रपोजल की वीडियो को भी शेयर किया। आमिर खान की बेटी आयरा खान ने कर ली सगाई, इसके बाद से आयरा को फॉलोवर्स और सेलेब्रिटीज़ की ओर से बधाईयाँ मिलने लगी है। इरा खान आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्त की बेटी है जो साल 2002 में अलग हो गए थे।

aamir khan's daughter ayra khan did it
आमिर खान की बेटी आयरा खान ने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे से सगाई की

फ़िल्मी अंदाज में प्रपोज़ किया

एक्टर आमिर खान और उनके प्रशंसकों के लिए एक अच्छी खबर है। आमिर की बेटी इरा खान ने अपने बॉयफ्रेंड नूपुर से सगाई की जिससे वह पिछले 2 सालों से ज्यादा समय से डेटिंग कर रही थी। इरा ने अपने इंस्टा पर एक साइकिलिंग इवेंट का वीडियो पोस्ट किया था जिसमे वे स्टैंड पर कड़ी है। इसके बाद सायकिल गियर पहने हुए नूपुर उनके पास आते है और अपने घुटनो पर बैठते हुए इरा को अंगूठी के साथ प्रपोज़ कर देते है। नूपुर पूछ रहे है -‘क्या तुम मुझसे शादी करोगी’ उनके इस सवाल पर इरा ख़ुशी से रिप्लाई देती है – हाँ!

नूपुर शिखरे ने अपनी स्वीटहार्ट इरा को प्रसिद्ध आयरन मैन इटली शो के दौरान प्रपोज़ किया। वीडियो को देखने पर नूपुर रेस की कॉस्टयूम में नजर आते है। नूपुर ने इरा को किस के बाद प्रपोज़ किया। नूपुर के रिंग पहनने के बाद कपल और रोमांटिक हो जाता है। इरा भी नूपुर को kiss देती है।

यह भी पढ़ें :-Sunny Deol ने अपनी अपकमिंग फिल्मों के रिलीज से पहले लिया बड़ा रिस्क, भुगतना पड़ सकता इसका अंजाम

इरा को सेलेब्स से बधाई मिली

साईकिल इवेंट में मौजूद अन्य लोगों ने भी दोनों के प्रपोज को देखकर तालियाँ बजाई। दोनों की यह खास वीडियो फैंस के बीच बहुत ज्यादा वायरल हो रही है। सभी इस नए कपल को बधाई देने में लगे है। इरा ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम में शेयर करते हुए लिखा – Popeye: उसने हाँ कहा। इरा : हाहाहा, मैंने हाँ कहा। अब इरा को सेलेब्स से बधाइयाँ मिलने लगी है। रोहमन शॉल में कपल को मुबारकबाद दी है। फातिमा सना शेख ने भी लिखा है – ये सबसे स्वीटेस्ट चीज है जो मैंने देखी। नूपुर को बहुत से फ़िल्मी हस्ती बधाई दे रहे है जैसे टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा, हुमा कुरैशी, रिया चक्रवर्ती, सारा तेंदुलकर, हेजल कीज एवं और भी अन्य।

दोनों साल 2020 से रिश्ते में है

इरा और नूपुर साल 2020 से रिश्ते में है और दोनों की जोड़ी अपने प्रशंसकों की मनपसंद जोड़ी है। यह कपल साथ में गुजारे पलों की फोटोज सोशल मिडिया पर शेयर करता रहता है। दोनों के बीच की केमिस्ट्री दमदार है और इरा-नूपुर कपल गोल्स देते है। नूपुर एक फिटनेस ट्रेनर है और अब लोग इनकी शादी का इंतजार कर रहे है।

सम्बंधित खबर

Leave a Reply

Back to top button
सिंगर जुबिन नौटियाल का हुआ एक्सीडेंट, पसली और सिर में आई गंभीर आई Jubin Nautiyal Accident Salman Khan Ex-Girlfriend Somy Ali :- Salman Khan पर Ex गर्लफ्रेंड सोमी अली ने लगाए गंभीर आरोप इन गलतियों की वजह से अटक जाती है PM Kisan Yojana की राशि, घर बैठें कराएं सही Mia Khalifa होंगी Bigg Boss की पहली वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट Facebook पर ये पोस्ट करना पहुंचा देगा सीधे जेल!