रेल मंत्रालय की ओर से देश के नौजवानों को रोजगार दिलवाने के लिए एक अच्छी योजना को लाया जा रहा है। रेल कौशल विकास योजना एक प्रकार का प्रशिक्षण कार्यक्रम है। इस प्रोग्राम के अंतर्गत दसवीं कक्षा पास उम्मीदवार भी प्रशिक्षण ले सकते है। 7 अक्तूबर 2022 से इस कौशल विकास योजना को PMKVY स्कीम की तरह ही आवेदन शुरू कर दिए गए थे।
यह भी पढ़ें :- PM Kisan Samman Nidhi: योजना के लाभार्थी की मौत हो जाए तो भी मिलेगा इस योजना का फायदा, जाने पूरी डिटेल
रेल कौशल विकास योजना
रेल कौशल विकास योजना को देश के ग्रामीण क्षेत्रों में कौशल प्रशिक्षण को विकास देने और युवकों को रोजगार दिलवाने के लिए शुरू किया गया है। इसके साथ ही बेरोजगारों को आत्मनिर्भर भी बनने पर ध्यान देना है। माननीय रेल मंत्रीजी द्वारा 17 सितम्बर 2022 रेल कौशल विकास योजना को शुरू किया था। स्कीम के अंतर्गत तीन सालों में देशभर के 75 रेलवे प्रशिक्षण संस्थानों के द्वारा करीब 5 हजार बेरोजगार युवकों को प्रशिक्षित करने की योजना है।
रेल कौशल विकास स्कीम में शामिल ट्रेड
ट्रेड के नाम | ट्रेड के नाम |
मशीनिस्ट | ट्रैक लेइंग |
कंप्यूटर बेसिक्स | वेल्डिंग |
कंक्रीटिंग | फिटर |
इलेक्ट्रिकल | रेफ्रिजरेशन और एसी |
तकनीशियन मेक्ट्रोनिक्स | इलेक्ट्रॉनिकी और इंस्ट्रुमेंटेशन, |
S & T | बार बैंडिंग एंड बेसिक ऑफ आईटी |
एसी मैकेनिक | CNSS (संचार नेटवर्क और निगरानी प्रणाली), |
बढ़ई (कारपेंटर) | इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक (इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स) |
आवदेन करने के लिए जरुरी प्रमाण-पत्र
- हाई स्कूल अंक तालिका
- अंक-तालिका में जन्म तिथि ना होने पर दसवीं कक्षा का प्रमाण-पत्र
- नवीनतम रंगीन फोटो/ हस्ताक्षर
- मेडिकल प्रमाण-पत्र
- पेन कार्ड
- राशन कार्ड
- आधार कार्ड
- बैंक खाता पासबुक
- रुपए 10 का स्टाम्प
उम्मीदवार के लिए आयुसीमा
रेल कौशल विकास योजना में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 35 वर्ष निर्धारित की गयी है।
योजना में चयन प्रक्रिया
इस स्किल बेस्ड ट्रेनिंग योजना में अभ्यर्थियों का चुनाव उनके कक्षा-10 के नियमों के आधार पर तैयार मेरिट सूची (Merit List) से किया जायेगा। प्रशिक्षण की तय समय सीमा के बाद सभी अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा और प्रायोगिक परीक्षा भी उत्तीर्ण करनी है। इस परीक्षा में 55 और 60 प्रतिशत अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र (Certificates) दिए जायेंगे।
अधिसूचना के अनुसार तय की गयी चयन प्रक्रिया के अनुसार उम्मीदवारों की मेरिट सूची तैयार की जाएगी और चयनित उम्मीदवारों को ईमेल और एसएमएस से इसकी जानकारी भी दे दी जाएगी। सभी चयनित उम्मीदवारों को ध्यान में रखना है कि उनकों प्रशिक्षण में न्यूनतम 75 प्रतिशत उपस्थिति देनी होगी।
कौशल विकास योजना में आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले उम्मीदवार को रेल कौशल विकास योजना- की आधिकारिक वेबसाइट https://railkvy.indianrailways.gov.in/rkvy_userHome/ को ओपन करना है।
- वेबसाइट पर उम्मीदवार को अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर लेना है।
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद उम्मीदवार को होम पेज पर “ऑनलाइन आवेदन” लिंक को चुनना है।
- आपको ऑनलाइन आवेदन फॉर्म प्राप्त होगा इसमें सभी जानकारी सही से भरें।
- फॉर्म को भर लेने के बाद मांगे गए प्रमाण-पत्रों को अपलोड करें।
- यह सभी चरण कर लेने के बाद “Submit” बटन दबा दें।
- इसके बाद अपने आवेदन का एक प्रिंट भविष्य के लिए जरूर लेकर रखे।
योजना के मुख्य बिन्दु
- प्रशिक्षण में युवक और युवतियों को शामिल किया जायेगा।
- योजना में सिर्फ भारत के नागरिकों को शामिल किया जाएगा।
- चयन कक्षा-10 के अंक और ट्रेड विकल्प के आधार होगा।
- प्रशिक्षण की अवधि 100 घण्टे अथवा 3 हफ्ते रहेगी।
- प्रशिक्षण पूर्णतया निःशुल्क (Free) है।
- अभ्यर्थियों को अपने रहने और खाने का इंतजाम स्वयं करना है।
- स्कीम में किसी भी प्रकार का भत्ता देय नहीं होगा।
यह खबरे भी देखे :-
- Old Pension Scheme: क्या देशभर में रद्द होगी नई पेंशन व्यवस्था? लागू होगा पुराना पेंशन सिस्टम, जाने पूरा मामला
- Skin Care Tips: चेहरे के दाग-धब्बों के साथ झुर्रियों की समस्या दूर करेगा अदरक, जाने इस्तेमाल करने का सही तरीका
- National Film Awards 2023: सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड ‘सरदार उधम’ को मिला, आलिया बेस्ट एक्ट्रेस
- Bray Wyatt Death: WWE चैम्पियन ब्रे वायट का निधन, दुनियाभर के फैन्स में शोक की लहर
- Benefits of Amla: सेहत का खजाना है आंवला, जाने सर्दियों में इसके सेवन के कई फायदे, मिलेगा लाभ