ज्यादातर लोगों के मन यह सवाल आया ही होगा कि क्या किसी गाड़ी नंबर से मालिक का नाम और उसके एड्रेस को जान सकते है तो इस सवाल का जवाब है हाँ। अब आपको गाड़ी की नंबर प्लेट की अहमियत जानेंगे। मामला गाडी के दुर्घटना का हो अथवा पुरानी गाडी की खरीदारी का, गाडी के मालिक का नाम और पता जानना होता है। इंटरनेट युग में आप आसानी से ऑनलाइन गाडी के मालिक का नाम जान सकते है। अगर कोई व्यक्ति गाड़ी का मॉडल साल 2018 का बता रहा है लेकिन गाडी साल 2015 मॉडल की है। ऐसे में आप खुद से ही गाडी की डिटेल्स जान सकते है।
गाड़ी के मालिक का नाम और एड्रेस पता करें
आप गाडी के मालिक का नाम और पता 3 तरीकों से जान सकते है जो कि 3 तरीके इस प्रकार से है –
- एप्लीकेशन (App)
- वेबसाइट
- एसएमएस से
यह सभी तरीके क़ानूनू रूप से भी वैध है। तो आप बिना किसी घबराहट के इनका प्रयोग करके गाडी के मालिक की डिटेल्स पा सकते है।
App से गाडी के मालिक का नाम जानना – यदि आप एक स्मार्टफोन उपयोगकर्ता है तो आप यह तरीका इस्तेमाल कर सकते है। आपको बस अपने स्मार्टफोन में एक ऐप इनस्टॉल करना है। इसके बाद आप इससे गाडी के मालिक के संबंध में जानकारी प्राप्त कर लें सकते है।अब इस ऐप का इस्तेमाल करना जाने –
- सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से “RTO Vehcile Information App” से ऐप इनस्टॉल करना है। आप Install बटन या ऐप के नाम पर क्लिक करके ऐप डाउनलोड कर सकते है।
- ऐप के मोबाइल पर इनस्टॉल होने के बाद इसको ओपन करके भाषा (Language) का चुनाव ‘Right’ के निशान पर टिक करके करें।
- अब आपको अपने शहर (City) के नाम को टाइप करके सर्च करना है।
- इसके बाद आपको मोबाइल पर ऐप की मेन मेनू मिल जाएगी।
- आपको मेनू में से “RC Details” विकल्प को चुनना है।
- यहाँ आप उस गाड़ी का नंबर टाइप करें जिसके मालिक की जानकारी आप जानना चाहते हो और “search” बटन दबा दें।
- यदि आप के पास गाडी के नंबर की फोटो है तो आप इस फोटो को भी अपलोड कर सकते है।
वेबसाइट से गाडी की जानकारी जानना
- सबसे पहले आपको https://vahan.parivahan.gov.in/nrservices/ वेबसाइट को ओपन करना है।
- आपको “Know Your Vehicle Details” सेक्शन पर जाना है।
- एक पॉप-अप मेनू में “Create Account” विकल्प को चुने।
- अपना नंबर और ईमेल एड्रेस डालकर खाता बना लें।
- OTP प्राप्त होने पर इसका सत्यापन करवा लें और अपना “Password” बना लें।
- अब गाड़ी के नंबर को “Enter Vehcile Number” पर टाइप करें।
- दिखाए जा रहे कॅप्टचा कोड को टाइप करके “Vahan Search” विकल्प को चुने।
- आपको गाडी की डिटेल्स मिलेगी और वाहन मालिक का पूरा नाम नहीं मिलेगा।
SMS से गाडी के डिटेल्स जानना
- अपने फ़ोन के SMS Create बॉक्स को ओपन करें।
- यहाँ पर VAHAN <Space > वाहन का नंबर टाइप करें। उदा० – VAHAN DL34567 मैसेज टाइप करें।
- इस मैसेज को 7738299899 नंबर पर सेंड कर दें।
- कुछ ही पलों में आपको गाडी के डिटेल्स एसएमएस से मिलेगी।
- एमएमएस पर 1.50 रुपए शुल्क लगेगा।
यह खबरे भी देखे :-
- Kisan Drone SUBSIDY: किसानों को ड्रोन खरीदने के लिए मिलेंगे 5 लाख रुपये, जाने कैसे
- Vidhwa Pension: विधवा पेंशन योजना, मिलेगा रु4000 हर महीने, आवेदन प्रक्रिया जानें?
- गंजे हैं Ranbir Kapoor, पहनते हैं विग? वायरल वीडियो को देखकर यूजर्स ने किया दावा
- Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश सरकार पेंशनरों पर मेहरबान, बढ़ेगी अविवाहित, विधवा व तलाकशुदा पुत्रियों की पेंशन
- New CDS of India Anil Chauhan: जानिए कौन हैं अनिल चौहान, जिन्हें मोदी सरकार ने सौंपी CDS की बड़ी जिम्मेदारी