Post Office Saving Schemes: एक बार पैसा लगाने के बाद घर बैठे होगी कमाई, ब्याज इतना कि बैंक भी हो जाते हैं फेल

कम मात्रा में पैसे को मोटा लाभ कमाने की इच्छा लगभग हर किसी में देखी जाती है। लेकिन इस लक्ष्य के लिए कुछ लोग गलत और खतरनाक विकल्पों को भी चुन लिया करते है। इससे पैसों का तो नुकसान होता ही है और कई बार क़ानूनी झमेलों में भी पड़ना पड़ जाता है।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

क्या आप एक बार ने किसी अच्छी सी इन्वेस्टमेंट स्कीम में पैसा लगाकर बेहतर लाभ लेने की सोच रहे है। यदि आप निवेश के लिए सही जगह का चुनाव करते है तो आपको सही दर पर ब्याज तो मिल ही जायेगा साथ ही आपका पैसा भी सुरक्षित रहेगा।

कम मात्रा में पैसे को मोटा लाभ कमाने की इच्छा लगभग हर किसी में देखी जाती है। लेकिन इस लक्ष्य के लिए कुछ लोग गलत और खतरनाक विकल्पों को भी चुन लिया करते है। इससे पैसों का तो नुकसान होता ही है और कई बार क़ानूनी झमेलों में भी पड़ना पड़ जाता है। सुरक्षित निवेश के लिए डाकघर बचत योजना (Post Office Saving Schemes) सबसे लोकप्रिय है।

यह भी पढ़ें :- Doorstep Banking Service: वरिष्ठ नागरिकों को घर बैठे ही मिलेगी बैंकिंग सुविधा, अब नहीं लगना होगा लंबी कतार में

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Post Office Saving Schemes में सरकार पहले से ज्यादा ब्याज देगी

पिछले कुछ दिनों में सरकार ने इन योजनाओं की ब्याज दरों में वृद्धि भी कर दी है। सरकार द्वारा इन योजनाओं में ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी हुई है – पोस्ट ऑफिस की 2 एवं 3 वर्षो की सावधि जमा योजना, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS), किसान विकास पत्र (KVP), डाकघर मासिक आय खाता इत्यादि। इन स्कीमों पर नयी ब्याज दरे 1 अक्टूबर से मान्य होने जा रही है।

किस योजना में कितना ब्याज मिल रहा है

  • डाक घर में 2 सालों की FD पर दिए जाने वाले ब्याज दर में 20 अंकों की बढ़ोत्तरी हुई है। पहले की 5.5% की जगह ये 5.7% होने जा रही है।
  • वही 3 सालों की FD पर 30 अंकों की बढोत्तर के साथ 5.5% से 5.8% कर दी गयी है।
  • सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) के अंतर्गत पॉलिसीधारक को 7.4 प्रतिशत के स्थान पर 7.6 प्रतिशत ब्याज दर मिलने वाली है।
  • वही मासिक आय योजना (Monthly Income Scheme-MIS) में ब्याज दर को 6.7% ब्याज दर दिया जायेगा जो कि पहले 6.6 प्रतिशत था। इस स्कीम में 10 आधार अंको की वृद्धि हुई है।

किसान विकास-पत्र (KVP) में बदलाव को जाने

सरकार ने किसान विकास पत्र (KVP) स्कीम में भी बड़ा बदलाव किया है यह बदलाव योजना की परिपक्व अवधि और ब्याज दर को लेकर है। पहले इस स्कीम की मैच्योरिटी अवधि 124 महीने थी जो कि अब 123 महीना कर दी गयी है। और इसकी ब्याज दर पहले की 6.9% की जगह 7% कर दी गयी है।

संबंधित खबर पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त

PM Kisan Yojana: किसान योजना की 15वीं किस्त में कटने वाले हैं कई लाभार्थियों के नाम, देखें किन करने से कटेंगे नाम

सुरक्षित निवेश का उत्तम विकल्प

डाक घर उन सभी नागरिकों को बेहतर निवेश का मौका प्रदान करता है जो सुरक्षित निवेश की तलाश करते है और बाजार के ज्यादा रिस्क से दूर रहना चाहते है।

पोस्ट ऑफिस सभी स्कीम्स को सरकार के समर्थन से चलाया जाता है। ये योजनाएँ ग्राहकों को अत्यधिक सुरक्षा तो प्रदान करती ही है साथ ही इनकम टैक्स रिटर्न में धारा 80-सी (Section 80-C) के अंतर्गत कर में छूट भी प्रदान करती है।

अन्य विकल्पों में पोस्ट ऑफिस बेस्ट

ग्राहकों के लिए बैंक एफडी (FIxed Deposit) और शेयर मार्केट भी निवेश का अच्छा विकल्प होते है। किन्तु समझदार ग्राहक को बैंक एफडी की ब्याज दरे कुछ ज्यादा आकर्षित नहीं कर पाती है। बात करें शेयर मार्केट की तो इसमें निवेश पर होने वाले बाजार निवेश के कारण ज्यादातर निवेशक कन्नी काटते दिखाई देते है।

यह खबरे भी देखे :-

संबंधित खबर बड़ौदा बैंक का पेंशनधारकों के लिए बड़ा तोहफा! 75 साल तक के बुजुर्गों को मिलेगा ये खास लाभ

बड़ौदा बैंक का पेंशनधारकों के लिए बड़ा तोहफा! 75 साल तक के बुजुर्गों को मिलेगा ये खास लाभ

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp