Rural Business Idea : शुरू करें ये बिजनेस गावं में, होगी तगड़ी कमाई

गाँवों में सबसे कारगर बिज़नेस आयडिया है एक किराने की दुकान। यहाँ पर लोगों को उनकी सामान्य जीवन की जरुरत का सामना मुहैया कराया जाता है। यह एक अच्छा व्यवसाय माना जाता है, चाहे आपके गॉंव में कितनी ही किराने की दुकान हो फिर भी यह बिज़नेस आयडिया आपको लाभ पहुँचायेगा।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

सरकार द्वारा आत्मनिर्भर भारत के नारे के साथ ही शहरों से साथ गाँवों के नौजवानों में भी अपना व्यवसाय करने का क्रेज देखा जा रहा है। गाँव के नौजवान भी समय से साथ चलते हुए अपना बिज़नेस करने की सोच रखते है।

आम तौर पर यह देखने में आता है कि गाँव का युवा वर्ग बिज़नेस करने के लिए शहरों की तरफ चले जाते है। अच्छे से व्यवसाय करने के लिए ग्रामीण युवा वर्ग शहरों की तरफ जाते देखा जाता है। लेकिन कुछ Rural Business Idea को जान लेने के बाद किसी व्यक्ति को अपना घर-गाँव छोड़कर शहर की ओर नहीं जाना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें :- Carrier Options: 12 वीं के बाद ये कोर्स करके बना सकते हैं बेहतर करियर, मिलेगी बेहतर सैलरी

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Rural Business Idea

अब ग्रामीण युवाओं को भी यह जान लेना चाहिए कि अच्छा व्यापार करने के लिए शहर जाने की जरुरत नहीं है। आपके मन में प्रश्न आ रहा होगा कि किस प्रकार का बिज़नेस किया जाये।

इस काम में सबसे अनिवार्य बात यह है कि यह बात अच्छे से जान लें कि आपके द्वारा किये जा रहे बिज़नेस की माँग उस गॉंव में कितनी है। माँग के तुलना में ही आपको लाभ मिलने की सम्भावना रहेगी।यहाँ पर आप कम निवेश में लाभदायक बिज़नेस आयडिया को जानेंगे।

किराने की दुकान (Grocery Store)

गाँवों में सबसे कारगर बिज़नेस आयडिया है एक किराने की दुकान। यहाँ पर लोगों को उनकी सामान्य जीवन की जरुरत का सामना मुहैया कराया जाता है। यह एक अच्छा व्यवसाय माना जाता है, चाहे आपके गॉंव में कितनी ही किराने की दुकान हो फिर भी यह बिज़नेस आयडिया आपको लाभ पहुँचायेगा। आप अपने गाँव में एक छोटी सी किराने की दुकान को खोलकर अच्छी इनकम हो सकती है। यह काम कम लागत से शुरू करके बाद में बड़ा किया जा सकता है। आपको बस एक खाली दुकान और किराने की सामग्री की जरुरत होगी।

सब्जी-फल की दुकान (Vegetable and Fruit Shop)

एक और अलग प्रकार की दुकान है सब्जी और फलों की। सब्जी एवं फल लोगो के लिए लगभग रोजमर्रा की जरुरत बन चुके है। इस काम को करने के लिए आपको ज्यादा पढ़ाई एवं कौशल की भी आवश्यकता नहीं होती है।

संबंधित खबर Small Business Idea Start this business quickly, you will get the benefit of lakhs every month, the government will give subsidy

Small Business Idea: इस बिजनेस को फटाफट करें शुरू, आपको हर महीने होगा लाखों का फायदा, सरकार देगी सब्सिडी

आपको सही जगह का चुनाव करना होगा जहाँ पर ज्यादा ग्राहक आपके पास आ सके। साथ ही आप इस बात का विशेष ध्यान रखे कि आपकी सब्जियाँ एवं फल ताजे हो।

छोटा रेस्टोरेंट (Small Restaurent)

यह एक स्किल बेस्ड कार्य है। यदि आप अच्छा खाना बनाना जानते है तो गाँव के लोगो को तरह-तरह का भोज्य प्रदार्थ देकर आप नाम और पैसा दोनों कमा सकते है।

जैसे कि हम जानते है कि भारतीय नौजवान खाने को लेकर बहुत रूचि रखते है। यदि आप आपने रेस्टोरेंट के मेनू में ज्यादा चीजे ना रखते हुए कुछ ही चीजे रखे लेकिन उनका स्वाद एवं गुणवत्ता अच्छी हो।

पशु एवं मुर्गी पालन (Animal and poultry farming)

गाँव के युवा खेती से परिचित होते है तो वह मुर्गी पालन करके अपने आस-पास के इलाके तक पहुँचा सकते है। आपका काम बढ़ जाने पर आप भारी मात्रा में शहर में भी मुर्गी सप्लाई कर सकते है।

पहले आपको छोटे स्तर पर पशुओं के पालन, खतरे एवं खानपान की जानकारी लेनी होगी। एक बार फायदा होने पर आप अपने पैसे को निवेश करके बिज़नेस को बड़ा सकते है।

यह खबरे भी पढ़े :-

संबंधित खबर PF Withdrawal Online: अपना पीएफ ऑनलाइन कैसे निकालें, पूरा प्रोसेस जानें

PF Withdrawal Online: अपना पीएफ ऑनलाइन कैसे निकालें, पूरा प्रोसेस जानें

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp