PPF-सुकन्या समृद्ध‍ि, SCSS अकाउंट हो जायेगें बंद, 1 अक्टूबर से पहले ये काम करवा लें

यदि आप अपना अकाउंट बंद नहीं करवाना चाहते है, तो आप 30 सितम्बर तक का समय है। अपने अकाउंट में करना होगा, यह काम नहीं तो 1 अक्टूबर से खाता फ्रीज हो जायेगा।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

PPF-सुकन्या समृद्ध‍ि, SCSS – दोस्तों जैसा की हम सभी जानते है, अपने जीवन में हम सभी अपने आने वाले समय के लिए छोटी बचत स्कीम या फिर पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश करते है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी के द्वारा 2024 अप्रैल में कुछ नियम का संसोधन किया था, जिसके बाद उन्होंने निवेश के कुछ नियमों में परिवर्तन किया है।

जिसके बाद पीपएफ और स्माल निवेश योजना जैसे खाते बंद हो सकते है, अर्थात स्माल स्कीम और पोस्ट ऑफिस स्कीम का अकाउंट फ्रीज हो सकता है। उसके बाद दुबारा से अकाउंट को रीओपन करने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर भी लगाने पड़ सकते है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

PPF-सुकन्या समृद्ध‍ि, SCSS अकाउंट हो जायेगें बंद

यदि आप अपना अकाउंट बंद नहीं करवाना चाहते है, तो आप 30 सितम्बर तक का समय है। अपने अकाउंट में करना होगा, यह काम नहीं तो 1 अक्टूबर से खाता फ्रीज हो जायेगा।

वित्त मंत्री के द्वारा अप्रैल में ही नियम लागू कर दिए गए थे, जल्द से जल्द अपना स्माल सेविंग अकाउंट, पीपीएफ, सुकन्या समृद्धि योजना और पोस्ट ऑफिस की सभी स्कीम में निवेश किये पैसों के लिए अपने अकाउंट की केवाईसी करवाए।

अपने सेविंग अकाउंट की पेन कार्ड और आधार कार्ड से केवाईसी करवाना अनिवार्य है, अन्यथा सेविंग खाते बंद हो जाएंगे।

यह भी देखें >>SSY Accounts Fund : अब मिलेंगे बेटी को एकमुश्त 64 लाख रुपये

सरकारी योजनाओं के लिए आधार केवाईसी आवश्यक क्यों है –

जो लोग केंद्र सरकार की स्माल स्कीम लेते है, उनको आधार कार्ड जमा करना जरुरी है। यदि आपने अभी तक अपना आधार जमा नहीं किया है, तो जल्द से जल्द अपने आधार कार्ड से केवाईसी करवायें।

संबंधित खबर another war broke out, understand why this country clashed

World War 3: तीसरे विश्व युद्ध की आहट? छिड़ी एक और जंग, समझें- क्यों भिड़े ये मुल्क

स्माल सेविंग अकाउंट के लिए नियम जारी

वित्त मंत्री के द्वारा नोटिफिकेशन जारी हुआ है, जिसके मुताबिक सभी स्माल सेविंग खाताधारकों जो PPF, SSY, SCSS आदि स्कीम में खाता खुला है। उनको 30 सितंबर तक अपना आधार जमा करना अनिवार्य है।

और जो छोटी बचत योजना के अंतर्गत खाता खोलना चाहते भी है, उनको 6 महीने के अंदर अपना आधार, पेन जमा करना होगा। और यदि आपने अपना आधार कार्ड बनने के लिए दिया है, तो UIDAI नामांकन भी चल जाएगा।

स्कीम खाते फ्रीज़ कर दिए जाएंगे

यदि स्माल सेविंग खाते को खुले हुए 6 महीने पुरे हो गए है, और आधार या आधार UIDAI नामांकन नंबर जमा नहीं किया है। तो बैंक या पोस्ट ऑफिस के द्वारा खाता फ्रीज कर दिया जाएगा।

वित्त मंत्रालय के द्वारा 30 सितम्बर तक की डेडलाइन जारी की गयी है, 1 अक्टूबर 2024 से खाते फ्रीज हो जाएंगे।

2 महीने के भीतर पेन कार्ड जमा करना होगा –

केंद्र सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन में स्माल स्कीम में पेन कार्ड जमा करने के लिए भी 2 महीने का समय दिया गया है। सभी ग्राहकों को 2 महीने के अंदर ही अपना पेन कार्ड जमा करना होगा।

पेन जमा इन स्थितियों में होगा –

  • एक महीने के भीतर कुल विड्रॉल 10 हज़ार रूपये से ज्यादा है, तो भी इस स्थिति में पेन जमा करना होगा।
  • वित्तीय वर्ष में कुल क्रेडिट स्कोर 1 लाख से अधिक है, तो पेन जमा करना होगा।
  • अकाउंट में यदि 50 हज़ार रूपये से ज़्यादा है, तो पेन जमा करना अनिवार्य है।

इन स्कीम पर लागू है, यह नियम

  • पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपाजिट ( FD )
  • सुकन्या समृद्धि योजना ( SSY )
  • पोस्ट ऑफिस टाइम डिपाजिट ( TD )
  • महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट
  • पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड ( PPF )
  • सीनियर सिटिज़न सेविंग स्कीम ( SCSS )
  • पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम ( POMIS )
  • पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपाजिट ( RD )
  • किसान विकास पत्र ( KVP )

संबंधित खबर

इन अभिनेत्रियों के साथ हुआ उप्स मोमेंट, देखने वाले लोग भी हो गए शर्मिंदा

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp