प्राइवेट कर्मचारियो के लिए पीएफ सम्बन्धी सभी काम UAN Portal पर आसानी से हो जाते है। चाहे आपको पीएफ निकालना हो या पीएफ का बैलेंस चेक करना हो या अन्य कोई और जानकारी प्राप्त करनी हो। पीएफ सम्बन्धी सभी जानकारी आप पोर्टल पर UAN Number की सहायता से कर सकते है। अगर आप भी आपना पीएफ बैलेंस चेक करना चाहते है तो UAN Number की मदद से कर सकते है। तो चलिए जानते है PF Balance Check with UAN Number का पूरा प्रोसेस :-
यह भी जाने :- SBI Balance Enquiry No.: एसबीआई (SBI) बैंक बैलेंस इन्क्वायरी के लिए इस टोल-फ्री नंबर पर कॉल करें
PF Balance Check with UAN Number
- सबसे पहले आपको UAN Portal पर जाना होगा।
- होम पेज पर बायीं ओर आपको UAN MEMBER e-SEWA का लॉगिन बॉक्स दिखेगा।
- इसमें आपको अपना UAN Number, पासवर्ड डालना है।
- कैप्चा कोड भर कर Sign in पर क्लिक करे।
- अब नेक्स्ट पेज में आपको view पर क्लिक करना है और Passbook का विकल्प चुनना है।
- अब आपके सामने पासबुक का लॉगिन पेज खुलेगा।
- इसमें भी UAN Number, पासवर्ड डाल कर, एक सिंपल एक्वेशन का जवाब लिख कर Login पर क्लिक करे।
- लॉगिन करने के बाद आपको अगले पेज पर MEMBER ID सेलेक्ट करनी होगी।
- जिसके बाद नीचे आपको पासबुक देखने के विकल्प मिल जायेगे।
- इस प्रकार PF Balance Check with UAN Number प्रोसेस पूरा होता है।
बिना पासवर्ड के ऐसे चेक करें यूएन नंबर से अपना PF बैलेंस
यदि आपको अपना यूएएन नंबर याद है लेकिन आप पासवर्ड भूल गए है तो आप अपने यूएएन नंबर से पीएफ बैलेंस (PF Balance Check with UAN Number) चेक कर सकते हो। UAN Number से PF Balance चेक करने के लिए आपको EPFO में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से EPFO Toll Free Number : 011-229-01-406 पर मिस्ड कॉल करना होगी। मिस्ड कॉल करने के कुछ समय बाद आपके मोबाइल पर SMS आ जायेगा। इस SMS में आपका नाम जन्म तिथि, यूएएन नंबर, पीएफ कर्मचारी का अंशदान, कंपनी का अंशदान, अंतिम बार हुआ अंशदान, पेंशन अकाउंट का बैलेंस आदि जानकारी होगी। इस प्रकार आप बिना पासवर्ड के केवल यूएएन से अपना पीएफ बैलेंस पता कर सकते है।
यह खबरे भी देखे :-
- राममंदिर का असर कन्हैया की नगरी पर, आधा रह गया मंदिरों का चढ़ावा, श्रद्धालुओं की संख्या भी घटी
- चेक बाउंस होने पर सजा और जुर्माना, जानिए कितना समय मिलता है पेमेंट के लिए?
- UP Latest News: ये है यूपी का सबसे साफ-सुथरा शहर, मिली फाइव स्टार रैंकिंग
- Negative CIBIL: माइनस सिबिल स्कोर से छुटकारा पाने के लिए टिप्स
- Fastest Bullet Train in World: यह है दुनिया की सबसे तेज दौड़ने वाली बुलेट ट्रेन, 200 से 300 नहीं… 600kmph है अधिकतम रफ्तार, जानिए पूरी जानकारी