EPF Interest Calculation: EPF के 8.15% ब्याज से कितना पैसा बनेगा ? अपने अकाउंट में जमा रुपयों पर ऐसे करें ब्याज कैलकुलेट, आसान है फॉर्मूला, देखें

ईपीएफओ के अनुसार अगस्त के अंत में कर्मचारियों के PF Account में ब्याज क्रेडिट होना शुरू हो गया है। अब तक 6.5 करोड़ EPF सब्सक्राइबर्स के अकाउंट में पैसा पहुंच चुका है।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

EPF Interest Calculation :- कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए EPF अकाउंट पर 8.15% ब्याज तय किया था। जिसके बाद जुलाई 2023 में वित्त मंत्रालय द्वारा इसको मंजूरी दी गयी थी। ईपीएफओ के अनुसार अगस्त के अंत में कर्मचारियों के PF Account में ब्याज क्रेडिट होना शुरू हो गया है। अब तक 6.5 करोड़ EPF सब्सक्राइबर्स के अकाउंट में पैसा पहुंच चुका है। लेकिन क्या आपको पता है EPF Interest Calculation किस प्रकार की जाती है यदि नहीं तो आज हम आपको बतायेगे EPF के 8.15% ब्याज से कितना पैसा बनेगा ? और आप आपके अकाउंट में जमा रुपयों पर कैसे करे ब्याज कैलकुलेट कर सकते है साथ ही जानेगे EPF Interest Calculate करने का आसान फार्मूला :-

यह भी जाने :- PPF Scheme: हर महीने जमा करें 5000 रुपये,निकालते वक्त मिलेंगे 42 लाख!

Table of Contents

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

EPF Interest Calculation

कर्मचारी की बेसिक सैलरी+DA का 12% पीएफ अकाउंट में जमा होता है। कर्मचारी/नयोक्ता की ओर से भी कर्मचारी के पीएफ अकाउंट में 12% योगदान किया जाता है जिसमे से 3.67% हिस्सा EPF खाते में जमा होता है तथा बाकि का बचा 8.33% हिस्सा EPS (पेंशन योजना) में जमा होता है। और आपको केवल EPF खाते में जमा पैसो पर ही ब्याज दिया जाता है यानि EPF अकाउंट में जमा पैसे पर ही EPF Interest Calculation की जाती है।

संबंधित खबर दुनिया की सबसे कमजोर करेंसी है इन 5 देशों की, भारत के रुपये के सामने नहीं है इनकी कोई औकात

दुनिया की सबसे कमजोर करेंसी है इन 5 देशों की, भारत के रुपये के सामने नहीं है इनकी कोई औकात

EPF के 8.15% ब्याज से कितना पैसा बनेगा ? अपने अकाउंट में जमा रुपयों पर ऐसे करें ब्याज कैलकुलेट, आसान है फॉर्मूला, देखें

यदि आपके अकाउंट में 31 मार्च 2023 तक 10 लाख रूपए जमा थे तो आपको उस पर 81,500/- रूपए क ब्याज मिलेगा। ब्याज निकालने का एक आसान फार्मूला होता है जो कुछ इस प्रकार है “कुल जमा धन राशि/100*8.15 (ब्याज दर)” . इस फार्मूला का इस्तेमाल करके आप अपने अकाउंट में जमा रुपयों पर आसानी ब्याज कैलकुलेट कर सकते है। EPF Interest Calculation को एक उदाहरण की मदद से समझते है।

  • माना कर्मचारी के EPF अकॉउंट में 5 लाख रूपए की धन राशि जमा है।
  • और वित्त वर्ष की ब्याज दर 8.15% है।
  • तो कुल जमा धन राशि/100*8.15 (ब्याज दर) फार्मूला का इस्तेमाल करते हुए हम ब्याज कैलकुलेट करेंगे।
  • 500000/100*8.15 =40750/- रूपए
  • यानि आपको 5 लाख रूपए पर 40,750/- रूपए का ब्याज मिलेगा।

यह खबरे भी देखें :

संबंधित खबर Nivesh Plus Plan LIC: एलआईसी निवेश प्लस पॉलिसी में 5 साल में दोगुना करें पैसा

Nivesh Plus Plan LIC: एलआईसी निवेश प्लस पॉलिसी में 5 साल में दोगुना करें पैसा

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp