Top SIP Return: 5 स्‍मॉल कैप फंड्स केवल 5 साल में बना देंगें लखपति, इनमे लगाएं पैसे निवेशकों को मिला 31-42% सालाना रिटर्न

एक्सिस मिडकैप फंड में नियमित निवेशक को 17.99% तथा प्रत्यक्ष निवेशक को 19.48% का रिटर्न प्रदान किया जाता है। और यदि 5 साल की आवधि का फंड दिया जाता है तो नियमित निवेशक को 13.23% तहा प्रत्यक्ष निवेशक को 14.69% का लाभ मिलता है।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

Top SIP Return: आपने 5 स्‍मॉल कैप फंड्स के बारे में तो सुना होगा यदि आपने नहीं सुना है तो आपको बता दे यह एक प्रकार के म्यूच्यूअल फंड्स है जिसमे आप पांच साल में तगड़ा रिटर्न प्राप्त कर सकते है यहां पर आपको पोस्ट ऑफिस और बैंक के मुकाबले अच्छा रिटर्न की राशि प्राप्त होती है।

स्‍मॉल कैप फंड्स क्या होते है?

स्‍मॉल कैप फंड्स कंपनियों में निवेश किया जाता है। इन फंड में शेयर मार्केट में स्मॉल कैप कैटेगरी वाले स्टॉक में पैसों को इन्वेस्ट करते है। इन कम्पनियों में आपको भविष्य में अच्छा रिटर्न प्राप्त हो सकता है जिससे आप लखपति भी बन सकते है। हम आपको नीचे 5 स्‍मॉल कैप फंड्स के बारे में विस्तार से बताने जा रहे है जिसमे आप निवेश करके तगड़ा रिटर्न प्राप्त कर सकते है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

1. Mirae Asset Large Cap Fund

मिराए एसेट लार्ज कैप फंड में तीन साल के लिए निवेश करने पर नियमित इन्वेस्टर को 23.13% तथा प्रत्यक्ष इन्वेस्टर को 24.45% रिटर्न प्राप्त होता है। 5 साल में निवेश करने पर रेगुलर इन्वेस्टर को 10.70% एवं डायरेक्ट इन्वेस्टर को 11.87% रिटर्न प्रदान किया जाता है। इसके अतिरिक्त यदि इस फंड में 10 साल तक का इन्वेस्ट किया जाता है तो इसमें रेगुलर इन्वेस्टर को 15.78% तथा डायरेक्ट इन्वेस्टर को 16.88% का रिटर्न दिया जाता है।

2. Axis Midcap Fund

एक्सिस मिडकैप फंड में नियमित निवेशक को 17.99% तथा प्रत्यक्ष निवेशक को 19.48% का रिटर्न प्रदान किया जाता है। और यदि 5 साल की आवधि का फंड दिया जाता है तो नियमित निवेशक को 13.23% तहा प्रत्यक्ष निवेशक को 14.69% का लाभ मिलता है। इसके अतिरिक्त तीन वर्ष के निवेश करने में नियमित निवेशक को 24.26% तहा प्रत्यक्ष निवेशक को 25.87% का रिटर्न मिलता है।

3. SBI Small Cap Fund

एसबीआई स्मॉल कैप फंड में यदि निवेशक 10 के लिए निवेश करता है तो (regular) निवेशकों को 24.60% तथा (direct) 26.01% का लाभ दिया जाएगा। 5 साल की अवधि के फंड में रेगुलर इन्वेस्टर को 13.62% तथा 14.92% डायरेक्ट इन्वेस्टर को रिटर्न लाभ दिया जाता है। इसके अतिरिक्त यदि आप तीन साल के लिए निवेश करते है तो रेगुलर इन्वेस्टर को 36.36% तथा डायरेक्ट इन्वेस्टर को 37.83% का रिटर्न प्राप्त होता है।

संबंधित खबर ATM Card Update Good news for ATM card holders, the bank is giving the benefit of Rs 5 lakh, apply like this

ATM Card Update: एटीएम कार्ड रखने वाले के लिए खुशखबरी, बैंक दे रहा 5 लाख रूपये का फायदा, इस तरह करें अप्लाई

4. Nippon India Multi Cap Fund

यदि निवेशक इस फंड में 10 साल तक निवेश करता है तो रेगुलर इन्वेस्टरों को साल में 14.67% के आकलन से तथा डायरेक्ट इन्वेस्टरों को 15.51% का रिटर्न प्रदान किया जाता है। और यदि आप 5 साल के लिए इस मल्टीकैप फंड में इन्वेस्ट करते है तो आपको 11.99% तथा डायरेक्ट निवेशकों को 12.77% का लाभ दिया जाता है। इसके अतिरिक्त यदि आप 3 साल का निवेश करते है तो रेगुलर निवेशकों को लगभग 15.74% तथा डायरेक्ट निवेशकों को 16.87% का लाभ प्रदान किया जाता है।

5. Kotak Flexicap Fund

यदि आप इस फण्ड में अपने पैसे निवेश करते है तो साल वर्ष में रेगुलर निवेशकों को 15.74% तथा डायरेक्ट निवेशकों को 16.87% का लाभ प्रदान किया जाता है। रेगुलर इन्वेस्टरों को साल में 10.22% तथा डायरेक्ट इन्वेस्टरों को साल में 11.28% तक का रिटर्न का लाभ 5 साल के इस फंड में दिया जाएगा।

यदि निवेशक तीन साल की अवधि तक निवेश करता है तो उसे रेगुलर निवेशक को वर्ष में 23.71% एवं डायरेक्ट निवेशक को वर्ष में 2489% का रिटर्न दिया जाता है।

संबंधित खबर CSC Loan क्या है, यहाँ जाने CSC से लोन कैसे लें

CSC Loan क्या है, यहाँ जाने CSC से लोन कैसे लें

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp