WhatsApp: सभी सुविधाओं को आसान बनाने के लिए व्हाट्सअप ने टेलीग्राम की तरह एक नया फीचर लॉन्च किया है ,जिसके माध्यम से हम अपनी मनपसंद लोग, क्रिएटर्स, सेलिब्रटी या बिज़नेस करने वाले लोगो से आसानी से जुड़ सकते है। मेटा व्हाट्सअप को भारत देश के अलावा दुनिया के 150 से अधिक देशों में चैनल नाम से इस फीचर को लॉन्च कर दिया है।
इसे भी जानें : रियलमी 11 सीरीज 5G भारत में लॉन्च, फ़ोन में 5000mAh बैटरी, 108MP कैमरे जैसे फीचर्स
अब बना सकेंगे व्हाट्सप्प चैनल
WhatsApp को अपडेट करने के बाद आपके WhatsApp पर नया ऑप्शन (channel) आ जायेगा। अब आप जिस लोगों के साथ जुड़ना चाहते है उनसे जुड़ सकते है। इस फीचर को सपोर्ट करने के लिए देश की कई बड़ी हस्तियां जैसे – कैटरीना कैफ और नेहा कक्कड़ और भारतीय क्रिकेट टीम के साथ -साथ दिलजीत दोसांझ के साथ मिलकर काम किया जाएगा। इस फीचर को update टैब में देखा जा सकता है। अब व्हाट्सअप पर मैसेज, स्टेटस के अलावा नया फीचर शामिल हो जाएगा।
ऐसे बनाये अपना पब्लिक चैनल
यदि आपके पास i phone या एंड्रायड फ़ोन है तो पहले उसे अपडेट कर लीजिए। यहां पर आपको तीन डॉट दिखाई देंगे इस पर क्लिक करते ही आपको find channel और create channel का विकल्प दिखाई देगा। अपना चैनल बनाने के बाद अपनी जरुरी जानकारी को वहां पर भर दीजिए। यदि आपके फ़ोन में Create करने का ऑप्शन नहीं आ रहा है तो आप व्हाट्सअप के FAQ Section में जाकर चैनल start करने का प्रोसेस दिया गया है।
क्या ये फीचर सुरक्षित है
अब फीचर को लोगों की सुविधा और सुरक्षा को देखते हुए बनाया गया है। जो लोग अपना चैनल बनेंगे उनका नंबर किसी अन्य व्यक्ति को नहीं दिखाई देगा। इस फीचर चैनल में केवल वहीं शामिल हो पाएंगे जिनके पास वैलिड इनवाइट लिंक होगा।