Police On Rent: क्या आपने कभी सोचा हैं कि आप कभी पुलिस अधिकारियों तथा पुलिस थाने को किराये पर ले सकते है नहीं ना क्योंकि पुलिस से कई लोग डरते है और कई लोगो के पुलिस के पास जाने से पसीने छूट जाते है क्योंकि पुलिस आधिकारिक एक रक्षक होता है। परन्तु आपको बता दे जो बात अभी कही गई है वह सच है केरल राज्य सरकार द्वारा यह खबर जारी की गई है कि शादी, फिल्म शूटिंग तथा जन्मदिवस तथा सरकारी अन्य निजी कार्यक्रम के लिए आप पुलिस अधिकारियों तथा पुलिस थाने को किराये पर ले सकते है। यह सुनकर आपके मन में कई सवाल उठ रहे होंगे परन्तु हम आपको इस आर्टिकल में Police On Rent से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी बताने जा रहे है, जिसके लिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ना होगा।
केरल राज्य में लिए जाएंगे किराये पर पुलिस थाना
जारी रिपोर्ट्स के मुताबिक केरल सरकार द्वारा राज्य की जनता के लिए इस नई सुविधा को शुरू किया गया है इस सुविधा में आप पुलिस के कुत्तों, पुलिस के आधुनिक उपकरणों, पुलिस अधिकारियों तथा पुलिस थाने को शामिल किया गया है। इससे पहले भी केरल सरकार द्वारा रेड कार्ड जारी किये थे और अब हाल ही में नए रेड कार्ड को जारी कर दिया गया है। इस स्कीम को शुरू करने को लेकर बहुत बड़ा विवाद भी हुआ था।
Chris Gayle: क्रिस गेल का पूरा नाम क्या आप जानते हैं?
सरकार द्वारा जारी रेट कार्ड देखें
हाल ही में जारी अपडेट में पता चला है कि सरकार द्वारा नए सरकारी आदेश (रेट कार्ड) जारी कर दिया गया है। यदि आप सर्किल इंस्पेक्टर रैंक के ऑफिसर को किराये पर लेंगे तो आपको प्रत्येक दिन 3,035 से लेकर 3,340 रूपए देने होंगे, यदि आप सिविल पुलिस अधिकारी को किराये पर लेंगे तो आपको प्रत्येक दिन 610 रूपए देने है, इसके अलावा यदि पुलिस टीम में शामिल डॉग किराये पर लिए जाते है तो आपको 7,280 रूपए प्रतिदिन, वायरलैस उपकरण 12,130 रूपए तथा पुलिस स्टेशन को 12,000 रूपए प्रत्येक देने होंगे।
इस सेवा का लाभ कौन ले सकता है?
केरल सरकार द्वारा इस सर्विस सेवा की सुविधा को जारी किया गया है इस सुविधा का लाभ प्राइवेट पार्टियां, शूटिंग तथा फिल्म इंडस्ट्री आदि को दिया जाएगा। आज कल चल रही खबरों के मुताबिक कहा जा रहा है कि स्टेट पुलिस के अधिकारियों एवं पुलिस की कुल सम्पतियों को किराया पर क्यों दिया जा रहा है इस पर कई तरह के सवाल व मुद्दे उठा रहे है। इस सुविधा के शुरू होने से परेशानियां खड़ी उठ सकती है।
इस स्कीम को लेकर हुआ विवाद
पुलिस कर्मचारी और पुलिस थाने को लेकर कई विवाद किये जा रहे है कि कैसे सरकारी सुविधा को आम लोगो को सौपा जा रहा है इससे पिछले साल कन्नूर के पानूर में एक व्यवसायी की बेटी की शादी के कार्यक्रम में चार पुलिस कर्मचारियों को किराये पर लेकर नियुक्त किया गया था जिससे कार्यक्रम में बहुत बड़ा विवाद हुआ।