SSY Accounts Fund: सुकन्या समृद्धि योजना केंद्र सरकार द्वारा गरीब परिवार में जन्म लेने वाली बेटियों को लाभ दिलाने के लिए शुरू की गई है। यह स्कीम बेटी बचाओ, बेटी पढाओ” योजना का ही एक हिस्सा है। योजना के तहत माता-पिता अपनी 10 साल से छोटी उम्र की बेटी का अकाउंट खोल सकते हैं। अकाउंट खुलवाने के लिए आप अपने किसी नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस में भी जा सकते हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत खोले गए अकाउंट में आप अपनी बेटी की उच्च शिक्षा और भविष्य में उसकी शादी जैसे कार्यो को करने के लिए पैसे जमा कर सकते हैं। सुकन्या समृद्धि योजना के दौरान यदि बालिका के माता-पिता सालाना 1.50 लाख रूपए तक निवेश करते है तो उन्हें अकाउंट में बैंक के टैक्स से भी छूट भी मिलती है। और अगर आप अपनी बेटी के भविष्य के लिए एक बड़ी रकम जमा करना चाहते है। तो उसके लिए आपको खोले गए खाते में कम से कम 15 साल तक निवेश करना जरूरी है सुकन्या समृद्धि खाते में बेटियों को करीबन 7.6 प्रतिशत तक का ब्याज दिया जा रहा है।
SSY Accounts में कैसे बनेगा 64 लाख का फंड
बेटियों के एसएसवाई स्कीम के अकाउंट में अगर माता-पिता मंथली लगभग 12,500 रुपये जमा कराते हैं तो करीबन एक साल में ही उन्हें 1.50 लाख रुपये तक का फायदा होगा। साथ में इस पैसे पर बैंक का कोई टैक्स भी नहीं लगेगा इस स्कीम की क़िस्त पूरी होने तक निवेशक अपनी बेटी के लिए एक अच्छी खासी रकम का फंड तैयार कर लेता है। अगर बेटी के माता-पिता उसकी 21 साल की उम्र होने पर जमा किए गए सारे पैसे निकाल देते हैं। तो उन पैसे की रकम 63 लाख 79634 रुपये होगी। जिसमें जमा की गई की राशि 22 लाख 50 हजार रूपए तक की होगी। और ब्याज आपका 41लाख 29 हजार 634 रुपये तक का होगा यनि आप सुकन्या समृद्धि खाते में हर महीने 12,500 रुपये जमा करके 64 लाख रुपये का फंड आसानी से तैयार कर सकते हैं।
SSY अकाउंट खोलने के लिए पात्रता
एसएसवाई अकाउंट खुलवाने के लिए नीचे दी गई पात्रता होनी जरुरी है-
- SSY खाता सिर्फ लड़की के माता पिता खुलवा सकते हैं।
- अकाउंट खोलने वाली बालिका को भारत देश की मूल निवासी होनी चाहिए।
- एक परिवार में केवल दो बालिका का ही खाता ही खुलवा सकते हैं।
- बालिका की आयु 10 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाने हेतु जरुरी डॉक्यूमेंट्स
- बालिका के माता पिता का आधार कार्ड
- बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
- माता-पिता और बालिका की फोटो
- स्थाई निवास प्रमाण
- पैन कार्ड
- राशन कार्ड
SSY (सुकन्या समृद्धि योजना) क्या है?
सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत सन 2015 में की गई थी। एक स्कीम लगभग 21 साल तक ही होती है। लेकिन बेटी के सुकन्या समृद्धि खाते में माता-पिता को सिर्फ 15 साल तक ही पैसा जमा करना पड़ता है। यह केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई एक बचत स्कीम है। सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) एक लंबी अवधि की निवेश योजना है।
ये खबरें भी देखें –
- SBI Vs Post office: 5 साल में ₹5 लाख डबल करने के लिए SBI या पोस्ट ऑफिस?
- उत्तर प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा, 100 चार्टर प्लेन और 5 नए एयरपोर्ट की घोषणा
- अब नौकरी की टेंशन से पाएं छुटकारा, शुरू करें बबल पैकिंग पेपर बिजनेस, हर महीने होगी 1 लाख की कमाई
- High Court का बड़ा फैसला, सिर्फ बेटा होने से पिता की संपत्ति पर हक नहीं
- NPS में निवेश से सैलरी पर टैक्स बचाएं, जानें कैसे