अनंतनाग आतंकी हमले में कर्नल, मेजर सहित पुलिस DSP शहीद हुए, हमले के पीछे आतंकी संगठन TRF की साजिश

लश्कर के कमाण्डर रियाज अहमद (Riyaz Ahmad) को 8 सितम्बर में PoK के रावलकोट की एक मस्जिद के भीतर गोली से मारा गया था। खबरों के अनुसार रियाज जिसका कोड नेम कासिम था, के एनकाउंटर की खबर मिलते ही लश्कर-ए-तैयबा में कोहराम मच गया था।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

13 सितम्बर को कश्मीर के अनंतनाग (Anantnag) में सेना और आतंकियों के बीच जबरदस्त फायनिंग हुई। इस मुठभेड़ में भारतीय सेना के 2 और पुलिस के 1 अधिकारी शहीद हुए। अब सेना तेज़ी से उन 3 आतंकियों को तलाश कर रही है जोकि जंगल में जाकर छिप गए है। सुरक्षा बलों ने इस क्षेत्र में घेराबन्धी कर ली है।

खबरो के अनुसार, लश्कर-ए-तैयबा के ही एक गुट द रेजसिटेंस फ्रंट (TRF) का इस हमले के पीछे हाथ है। संघठन का कहना है कि उन्होंने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में मारे गए लश्कर कमाण्डर रियाज अहमद के एनकाउंटर के बदले ये कार्यवाही की है।

Table of Contents

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Pok में रियाज मारा गया था

लश्कर के कमाण्डर रियाज अहमद (Riyaz Ahmad) को 8 सितम्बर में PoK के रावलकोट की एक मस्जिद के भीतर गोली से मारा गया था। खबरों के अनुसार रियाज जिसका कोड नेम कासिम था, के एनकाउंटर की खबर मिलते ही लश्कर-ए-तैयबा में कोहराम मच गया था। इसके बाद ही उन्होंने कोकेरनाग में बदले की कार्यवाही की है। रियाज के पिता भी आतंकी थे जोकि साल 2005 में मारे गए थे।

आतंकी संघठन है TRF

टीआरएफ को इसी जनवरी में उसकी गैर-क़ानूनी हरकतों के कारण से आतंकवादी संघठन की सूची में डाला गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार TRF साल 2019 में बना था और ये लोग ऑनलाइन तरीके से नौजवानो को अपने से जोड़ते है। इसके बाद अपने आतंकी कामो में उनका इस्तेमाल करते है।

पाकिस्तान में इनसे हथियार एवं नशे की तस्करी के काम करवाए जाते है। इस संघठन का कमाण्डर शेख सज्जाद गुल है और इस संघठन की अधिकतर गतिविधि भारत की सम्प्रभुता के लिए घातक है।

तलाशी अभियान चल रहा है

खबरे है कि जिन 2 आतंकियों को सेना ने अनंतनाग में घेर लिया है उनमे से एक लश्कर का कमाण्डर उजैर खान भी है। अभी सेना ने इन दोनों को भी मारने के लिए एक बड़ा सर्च ऑपरेशन चला रखा है। सूत्रों के मुताबिक इस ऑपरेशन में पैरा-कमांडो भी शामिल हो सकते है। आतंकियों को ट्रेस करने के काम में सेने ड्रोन एवं डॉग स्कॉवड भी लगे है।

संबंधित खबर mahapanchayat-on-nuh-violence-announces-brajyatra-yatra-on-aug-28

नूंह जिले में महापंचायत, 28 अगस्त को उसी रास्ते से ब्रजमण्डल यात्रा निकलने का फैसला

आतंकियों ने ऐसे हमला किया

अभी सुरक्षा में लगी टीम कोकरनाग के हलूरा गंडूल के संदिग्ध क्षेत्र की तरफ बढ़ रही है। सुरक्षाबल के अधिकारी उस क्षेत्र पर चढ़ चुके है जिसमे 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की खबर है। किन्तु जैसे ही वे लोग आगे की तरफ बढ़ रहे है उन पर आतंकी गोलाबारी शुरू कर चुके है।

ऑपेरशन को कर्नल मनप्रीत लीड कर रहे थे

सेना के इस ऑपरेशन को कर्नल मनप्रीत सिंह लीड कर रहे थे और उन्हें कमाण्डिंग ऑफिसर्स के रूप में 19 RR की कमान मिली थी। कर्नल मनप्रीत सिंह को साल 2021 में अपनी वीरता के लिए सेना पदक भी मिल चुका है। इसी प्रकार से मेजर आशीष धोचक को भी पिछले महीने ही 15 अगस्त के दिन वीरता का सेना पदक मिला था। शहीद हुए पुलिस अधिकारी हुमायुँ भट्ट के पिता भी जे एन्ड के पुलिस में आईजी के पद से रिटायर हुए है।

यह भी पढ़ें :- Indo-China Border Conflict: चीन ने अक्साई चिन में सुरंगे बनाई, भारतीय सेना भी LAC पर सावधान हुई

पकिस्तान को अलग-थलग करना होगा : वीके सिंह

अनंतनाग हमले में देश के वीर सुरक्षा जवानो के शहीद होने पर केंद्र में मंत्री और पूर्व जनरल वीके सिंह ने कहा है कि हमको सोचने की जरूरत है क्योकि जब तक हम पाकिस्तान को अलग-थलग नहीं करते है तो वे सोचेंगे कि ये सामान्य सी बात है। हमको उनको दबाव में लाकर अलग करने की जरुरत है।

उनको ये बताने की जरुरत है कि जब तक आप खुद सामान्य नहीं होते है तब तक कोई सामान्य रिश्ता नहीं रहेगा। पाक के साथ मूवी और क्रिकेट के सम्बन्ध सही नहीं है।

संबंधित खबर कर्मचारियों ने DA में वृद्धि की मांग को लेकर सरकार को दिया अल्टीमेटम, जुलाई अंत तक फैसला लेना होगा

कर्मचारियों ने DA में वृद्धि की मांग को लेकर सरकार को दिया अल्टीमेटम, जुलाई अंत तक फैसला लेना होगा

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp