Sign Out of Your Google Account : फोन खो गया सभी डिवाइस से जीमेल लॉगआउट कैसे करें एक ही बार में? जानें

जब हम अपने मोबाइल या कंप्यूटर में GMAIL आईडी को लॉगिन करते है तो आप उस जीमेल आईडी को दूसरे किसी डिवाइस में लॉगिन नहीं कर सकते क्योंकि इसके लिए वेरिफकशन या पासवर्ड की आवश्यकता होती है।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

जैसा कि आप जानते है मोबाइल में जीमेल आईडी लॉगिन करने के बाद आप गूगल की सभी सुविधाओं का उपयोग कर सकते है। बिना जीमेल आईडी लॉगिन किये आप फ़ोन में उपलब्ध गूगल की सुविधाओं का उपयोग नहीं कर सकते। जब हम अपने मोबाइल या कंप्यूटर में GMAIL आईडी को लॉगिन करते है तो आप उस जीमेल आईडी को दूसरे किसी डिवाइस में लॉगिन नहीं कर सकते क्योंकि इसके लिए वेरिफकशन या पासवर्ड की आवश्यकता होती है। यदि ऐसी स्थिति में आपका फ़ोन खो जाये तो आपको अपने डिवाइस से जीमेल आईडी लॉगआउट करनी होती है ताकि कोई आपकी जीमेल आईडी का दुरूपयोग न कर सके। तो चलिए जानते है सभी डिवाइस से एक ही बार में जीमेल आईडी कैसे लॉगआउट करे

फोन खो गया सभी डिवाइस से जीमेल लॉगआउट कैसे करें एक ही बार में? जानें

यदि अपने अपने मोबाइल में बहुत सारे जीमेल अकाउंट लॉगिन कर रखे है और वो खो गया है और आप अपना गूगल अकाउंट अन्य मोबाइल में लॉगआउट करना चाहते हो तो आपको जीमेल अकाउंट लॉगआउट करना होता है तभी आप अपने नए मोबाइल मे अपना गूगल अकाउंट लॉगिन कर सकते हो। जिसकी प्रक्रिया निम्नलिखित है :-

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
संबंधित खबर google doodle on dr bhupen hazarika

कौन है Dr Bhupen Hazarika: Google ने डूडल के साथ संगीत उस्ताद को श्रद्धांजलि दी

  • सबसे पहले अपने फ़ोन में जीमेल खोले
  • दायी और अपनी जीमेल की प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करे।
  • Manage Account On this Device पर क्लिक करे।
  • जिसके बाद आपको Save पर क्लिक करना होगा।
  • manage all device पर क्लिक करे।
  • जिस डिवाइस से साइन आउट करना चाहते है उसको चुने।
  • Sign Out पर क्लिक करे।
  • इस प्रकार आप अपने खोये हुए फ़ोन से अपना Google Account Sign Out कर सकते है।

Sign Out of Your Google Account

  • सबसे पहले आपको अपने डिवाइस में Google खोलना है।
  • यहाँ टॉप राइट कार्नर पर आपको प्रोफाइल पिक्चर का आइकॉन दिखेगा उसपर क्लिक करे।
  • ड्राप-डाउन करने पर आपको Manage Account On this Device का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करे।
  • अपने Google अकाउंट पेज पर, ‘Security’ पर टैप करें.
  • अब ‘Your Devices’ पर जाएं।
  • अब आपको वे सभी डिवाइस दिखाई देंगे, जिनमें आपने अपने Google अकाउंट से साइन इन किया हुआ है।
  • जिसे आप लॉग आउट करना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें और उस विशेष डिवाइस के लिए वर्टिकल थ्री-डॉट आइकन पर टैप करें और फिर साइन आउट कर दीजिये।

अपने मोबाइल से Gmail आईडी कैसे लॉगआउट करे

  • सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में जीमेल एप्लीकेशन खोलनी होगी।
  • आप अपनी प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करना है।
  • जिसके बाद आपको Google पर क्लिक करना है।
  • जिसके बाद आपके सामने मोबाइल में लॉगिन की गई सारी जीमेल आईडी दिखाई देगी।
  • आप जिस जीमेल आईडी को लॉगआउट करना चाहते हैं, उस Email Id पर क्लिक कर दीजिए।
  • Remove Account पर क्लिक करे।
  • इस प्रकार आपका गूगल का जीमेल अकाउंट आपके मोबाइल से लॉगआउट हो जायेगा।

संबंधित खबर PIB Fact Check is government doing, preparing to distribute five lakh free laptops, know what is the whole truth

PIB Fact Check: क्या सरकार कर रही है, पाँच लाख मुफ्त लैपटॉप बाटने की तैयारी, जाने क्या है पूरा सच

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp