घर बैठे करें ये 6 पैकिंग वाले काम हजारो कमाएं, जानें डिटेल में

भारतीय समाज में बिंदी का बेहद महत्व है। प्रत्येक महिला बिंदी को लगाना पसंद करती है। जिस वजह से इसकी मांग प्रतिदिन बढ़ रही है। आप अपने घर में बैठकर नजदीकी डीलरों से संपर्क करके बिंदी पैकिंग का सामान जैसे - बिंदी, गोंद, नग, खाली पैकेट्स और इन सब को पैक करने के बॉक्स आदि प्राप्त करके बिंदी तैयार कर सकते है।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

वर्तमान समय में बढ़ती महंगाई के चलते हुए हर परिवार की हर व्यक्ति का कुछ न कुछ काम करना जरुरी हो गया है। ऐसे भी कई सारे लोग है जो काम करने के इक्छुक है लेकिन किसी वजह से बाहर जाकर काम नहीं कर सकते है। लेकिन आधुनिक तकनीकी के माध्यम से वह लोग भी घर बैठे 6 प्रकार के पैकिंग कार्य करके हर महीने हजारों रुपए कमा सकते है। जो की सबसे बेहतरीन और सुविधाजनक माना जाता है। जो लोग घर बैठे काम करना चाहते है वह इन 6 तरीकों को जान करके अच्छी कमाई कर सकते है।

1. बिंदी पैकिंग का काम

भारतीय समाज में बिंदी का बेहद महत्व है। प्रत्येक महिला बिंदी को लगाना पसंद करती है। जिस वजह से इसकी मांग प्रतिदिन बढ़ रही है। आप अपने घर में बैठकर नजदीकी डीलरों से संपर्क करके बिंदी पैकिंग का सामान जैसे – बिंदी, गोंद, नग, खाली पैकेट्स और इन सब को पैक करने के बॉक्स आदि प्राप्त करके बिंदी तैयार कर सकते है। इसमें आप अपनी कला और रूचि के अनुसार बिंदी में आकर्षित नागों, आकृति का प्रयोग कर सकते है। इस प्रकार का कार्य करने से आप हर महीने 5000 से 8000 रुपए कमा सकते है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

2 . अगरबत्ती बनाने का काम

प्रत्येक शुभ कार्य में अगरबत्ती का प्रयोग किया जाता है। जिसके बिना कोई पूजा- पाठ शुरू नहीं की जाती है। अधिकांश अगरबत्ती सुगंधित फूलों से बनाई जाती है। आप अपने आसपास के मंदिरों में जाकर चढ़ाए गए फूलों को लेकर आसानी से अगरबत्ती बना सकते है। इसमें आपको निवेश करने की आवश्यकता भी नहीं पड़ेगी। मंदिर के फूलों को सुखाकर आप अलग -अलग सुगन्ध की अगरबत्ती बना सकते है। इस कार्य के आप हर महीने 6000- 10000 रुपए कमा सकते है। आज के समय में कई लोग ये कार्य करके लाखों रुपए कमा रहे है।

3. आचार /पापड़ की पैकिंग

आज के समय में अधिकांश महिलाएं रसोई घर में रूचि ले रही है। ऐसे में वह आचार/पापड बनाने वालों से संपर्क करके पैकिंग का काम शुरू कर सकती है। पैकिंग करने के साथ-साथ उस को प्रोडक्ट को किसी कंपनी या बाजार में उपलब्ध करवा सकती है।

4. पेन -पेन्सिल की पैकिंग

प्राचीन काल से लेकर आधुनिक समय तक पेन -पेंसिल का प्रयोग अनेक कार्यो के लिए किया जाता है। और पेन -पेंसिल की कंपनी लोगों को घर बैठे पैकिंग का कार्य प्रदान करती है। आप अपने नजदीकी कंपनी से संपर्क करके पेंसिल के बॉक्स लेकर अच्छे से पेन-पेंसिल की पैकिंग कर सकते है। प्रत्येक बॉक्स के अनुसार आप कंपनी से कार्य का भुगतान ले सकते है।

संबंधित खबर Naukri Portal If you are also unemployed So sitting at home, register yourself on this portal of the government

Naukri Portal: अगर आप भी बेरोजगार हैं? तो घर बैठे सरकार के इस पोर्टल पर करें अपना रजिस्ट्रेशन

5. खिलौने की पैकिंग

आज के बच्चे अधिकांश खिलौने की मांग करते है। जिसके चलते खिलौने की कंपनी में अधिक का भर अधिक हो जाता है। इसलिए आप उन कंपनी से संपर्क करके खिलौने और उनके बॉक्स को लेकर अच्छे तरह से पैकिंग करके हर महीने 5000 -6000 रुपए कमा सकते है।

6. गिफ्ट का सामान पैकिंग करना

किसी भी शुभ समारोह में जाने के लिए गिफ्ट देने का प्रचलन बहुत पहले से है। बाजार में कई अलग -अलग प्रकार के गिफ्ट मिलने है। यदि उनकी अच्छे से पैकिंग की जाएं तो गिफ्ट के दाम बढ़ जाते है। आप अपने हुनर के अनुसार ड्राई फ्रूट्स, चॉकलेट, फ्रूट्स, फूल और फोटो आदि की पैकिंग करके अच्छी कमाई कर सकते है।

संबंधित खबर Highest Paying Jobs in India: सबसे ज्यादा सैलेरी वाली Top 5 प्राइवेट जॉब्स, इनके सामने सरकारी नौकरी भी फीकी है, देखें

Highest Paying Jobs in India: सबसे ज्यादा सैलेरी वाली Top 5 प्राइवेट जॉब्स, इनके सामने सरकारी नौकरी भी फीकी है, देखें

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp