बढ़ती महंगाई को देखते हुए सही जगह पैसा निवेश करने के लिए PPF अकाउंट खुलवाना बेस्ट ऑप्शन है। PPF की फुल फॉर्म पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund) होती है। ये अकाउंट बेहद ही सुरक्षित और भरोसेमंद ऑप्शन है। धन अर्जित करने वाले व्यक्ति को हर महीने थोड़ा -थोड़ा निवेश करना चाहिए। ताकि मुसीबत के समय अपने पैसों को आसानी से निकाल सकें।
PPF में निवेश करने से आप अधिक से अधिक फंड तैयार कर सकते है। हर महीने कुछ राशि निवेश करने से भविष्य में अच्छा ब्याज मिलता है और कई लोग तो करोड़पति भी बन जाते है। कई लोगो को PPF पर ब्याज दर की जानकारी नहीं होती है इसलिए वह इसका भरपूर लाभ नहीं उठा पाते।
PPF में निवेश करके ऐसे बन सकते है करोड़पति
इस समय में पीपीएफ की ब्याज दर 7.1% है। अगर यह दर 15 सालों तक यही रही तो सालाना 1.5 लाख रूपये या हर महीने महीने 12,500 रुपए जमा करते है तो 15 साल के बाद 40 लाख रुपए का फण्ड बनकर तैयार हो जायेगा। यदि आप अधिक निवेश करते है तो और भी अधिक मात्रा में ब्याज मिलेगा। और यदि कुछ समय बाद ब्याज की दर में वृद्धि होती है तो और अधिक फायदा होगा।
आमतौर पर PPF अकाउंट 15 साल के लिए खोला जा सकता है लेकिन PPF स्कीम 2019 के तहत आप इस अकाउंट को अगले 5 साल के लिए आगे बढ़ा सकते है। 20 साल पुरे होने पर ब्याज दर 7.1% के अनुसार 66 लाख रुपए का फंड तैयार हो जायेगा। इसके बाद भी आप अगले 5 सालों के लिए इस खाते को आगे बढ़ा सकते है 25 वर्ष पुरे होने पर लगभग 1 करोड़ का फंड तैयार हो जाएगा।
पीपीएफ अकाउंट खुलवाने हेतु दस्तावेज
- पहचान प्रमाण ( वोटर आईडी, पैन कार्ड, आधार कार्ड)
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पे -इन स्किप
- नॉमिनी फॉर्म (फॉर्म E 8)
PPF अकाउंट में खाता ऐसे खोले
- किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में पीपीएफ खाता खुलवाने के लिए आपके पास सभी दस्तावेजों का होना जरुरी है।
- अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस/बैंक में जाकर PPF Account खुलवाने का फॉर्म प्राप्त कर लेना है।
- उसमे पूछी गई सभी जानकारी को सही से दर्ज कर लेना है और आवश्यक दस्तावेजों को अटैच कर लें।
- फिर आप अपने अनुसार कुछ भी राशि इस अकाउंट में जमा कर सकते है।
- ध्यान रखने योग्य बातें – कोई भी व्यक्ति इस अकाउंट के अंतर्गत कम से कम हर महीने 500 रुपए और सालाना अधिक से अधिक 1.5 लाख रुपए जमा कर सकते है।
पीपीएफ अकाउंट के लाभ
- भविष्य में बड़ा कारोबार शुरू करने, बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करवाने के लिए सेविंग करना बेहद जरुरी है।
- इस अकाउंट के अंतर्गत खाताधारक कुछ समय के बाद लोन की सुविधा भी प्राप्त कर सकते है।
- भविष्य में अपना मकान बनाने, उत्तम शिक्षा की सुविधा और शादी समारोह के समय PPF अकाउंट में जमा धनराशि का उपयोग कर सकते है।
- PPF अकाउंट पर किसी प्रकार का टैक्स नहीं लगता है। यानि की इसमें जमा की गई राशि और ब्याज दर पर कोई भी टैक्स नहीं लगता है।
यह खबरे भी देखें :
- Kisan Drone SUBSIDY: किसानों को ड्रोन खरीदने के लिए मिलेंगे 5 लाख रुपये, जाने कैसे
- Vidhwa Pension: विधवा पेंशन योजना, मिलेगा रु4000 हर महीने, आवेदन प्रक्रिया जानें?
- गंजे हैं Ranbir Kapoor, पहनते हैं विग? वायरल वीडियो को देखकर यूजर्स ने किया दावा
- Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश सरकार पेंशनरों पर मेहरबान, बढ़ेगी अविवाहित, विधवा व तलाकशुदा पुत्रियों की पेंशन
- New CDS of India Anil Chauhan: जानिए कौन हैं अनिल चौहान, जिन्हें मोदी सरकार ने सौंपी CDS की बड़ी जिम्मेदारी