जन्मदिन की बधाई देने के लिए मित्र को पत्र कैसे लिखे, यहाँ देखें

आप अपने मित्र को जन्मदिन की बधाई देने के लिए पत्र लिख सकते है, परन्तु आप पहली बार पत्र लिखने जा रहे है पर आप सोच रहे होंगे कि पत्र कैसे लिखा जाता है? तो आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

दोस्तों आप सब के कोई ना कोई दोस्तों जरूर होंगे जो आपके दिल के बहुत करीब होते है जिनसे आप अपनी सारी बातें शेयर करते है, लेकिन कभी आपके दोस्त आपसे दूर होते है जिससे आप उनके खास जन्मदिन दिवस पर बधाई देने में असमर्थ होते है इसके लिये हम आपको बताएँगे कि आप कैसे अपने दोस्तों को बधाई दे सकते है। आप अपने मित्र को जन्मदिन की बधाई देने के लिए पत्र लिख सकते है, परन्तु आप पहली बार पत्र लिखने जा रहे है पर आप सोच रहे होंगे कि पत्र कैसे लिखा जाता है? तो आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है हम आपको आज इस आर्टिकल में जन्मदिन की बधाई देने के लिए मित्र को पत्र कैसे लिखे? आदि के बारे में बताने जा रहे है।

जन्मदिन की बधाई देने के लिए मित्र को पत्र कैसे लिखे?

जब भी आप अपने दोस्त को जन्मदिन की बधाई के लिए पत्र लिखते है तो आपको साफ़ तथा प्लेन पेपर पर पत्र लिखना है और यह जो पत्र आप लिखेंगे उनको आपको सीमित शब्दों में लिखना है। और लिखने के बाद पत्र को ध्यान से पढ़ें कि आपने पत्र को कैसा लिखा है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

मित्र जन्मदिन की बधाई देने के लिए पत्र उदाहरण – 1

जानकी देवी छात्रावास

अहमदाबाद

दिनांक : 23-04-2024

प्रिय अमन,

सबसे पहले आंटी और अंकल को मेरा सादर प्रणाम। आशा करता हूँ कि तुम बिल्कुल कुशल-मंगल होंगे। मुझे यह बहुत ख़ुशी हो रही है की सात दिन बाद तुम्हारा जन्मदिन आ रहा है मेरी तरह से तुमको ढेर सारी जन्मदिन की बधाइयाँ है और तुम्हे बता दो तीन दिन बाद मेरे स्कूल की छुटियाँ भी पड़ रही है जिससे में अत्यंत खुश हूँ।

मैंने सोचा था कि छुटियों पर में तुम्हारा जन्मदिन मनाने के लिए आ जाऊंगा पर इस बार में अपने परिवार के साथ अपने गांव जा रहा हूँ इस कारण में असमर्थ हूँ कि तुम्हारे पास नहीं आ सकता हूँ। इसके लिए तुम मुझे माफ़ करना। मित्र में तुम्हारे लिए इस पत्र में बहुत सारी शुभकामनाएंऔर प्यार भेज रहा हूँ मुझे उम्मीद है कि तुम मुझे समझ पाओगे।

अगले वर्ष में तुम्हारे जन्मदिन पर अवश्य आऊंगा और हम दोनों मिलकर खूब मस्ती करेंगे। तुम अपना जन्मदिन अपने घर वालों के साथ अच्छे से मानना। मैं भगवान से यही दुआ करता हूँ कि तुम हमेशा खुश रहो और तुम्हारी प्रत्येक इच्छा पूर्ण हो। मेरी और मेरे परिवार की तरह से तुम्हारे जन्मदिन के लिए ढेर सारी बधाइयाँ।

तुम्हारा प्रिय मित्र

मोहन

संबंधित खबर kohinoor diamond returning demond after queen death

Kohinoor Diamond: एलिजाबेथ की मौत के बाद ट्विटर पर कोहिनूर वापस लाने की मांग, जानें इस हीरे का इतिहास

मित्र जन्मदिन की बधाई देने के लिए पत्र उदाहरण -2

शुभांचल छात्रावास

प्रयागराज

दिनांक : 10-05-2023

प्रिय नितिन ,

कैसे हो तुम? मैं यहां ठीक हूँ पर उम्मीद करता हूँ कि तुम भी कुशल ही होगे। मुझे यह जानकार अत्यंत ख़ुशी हो रही है की कुछ दिनों बात तुम्हारा जन्मदिन आ रहा है, तुम्हे मेरी तरह से तुम्हारे जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।

सुनने में आया कि हर साल की तरह तुम इस साल भी अपना जन्मदिवस जोरो-शोरों से मना रहे हो। यह बात सुनकर मैं अत्यंत खुश हुई। और एक बात सुनकर तुम्हे अत्यंत ख़ुशी होगी की तीन दिन के बाद मेरी स्कूल की छुटियाँ भी पड़ रही है।

एक बात बताऊँ इन छुटियों में मैं तुम्हारे ही शहर अपनी चाची के घर आ रहा हूँ और तुम्हारे जन्मदिन के अवसर पर मैं तुम्हारे घर भी आ रहा हूँ। मैंने तुम्हारे लिए एक बहुत अच्छा तोहफा भी खरीद लिया है जो तुम्हे बहुत पसंद आएगा हम दोनों मिलकर खूब मस्ती और डांस करेंगे।

मेरी और से एक बार फिर से तुम्हे तुम्हारे जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयाँ। तुम अपने जीवन में हमेशा खुश रहो और तुम्हारी सभी मनोकामना पूरी हो।

मेरी तरह से अंकल और आंटी को मेरा प्रमाण बोलना।

तुम्हारा प्रिय मित्र रवि

संबंधित खबर process-to-change-bank-account-in-pf

PF का बैंक खाता (Account) कैसे बदलें?

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp