ओबीसी जाति लिस्ट PDF : देखिये ओबीसी में कौन-कौन सी जाति आती है, लिस्ट देखे

भारत देश एक लोकतांत्रित बहुसंख्यक देश जा जिसमे विभिन्न धर्म और समुदाय के लोग निवास करते है। धर्मो के अंतर्गत अलग अलग जाति के लोग आते है जिन्हे उपजातियो में बाटा गया है। आपने अक्सर आरक्षित समुदायों में ओबीसी जाति का नाम सुना होगा। ओबीसी जाति के अंतर्गत हमारे भारत की बहुत बड़ी आबादी आती ... Read more

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

भारत देश एक लोकतांत्रित बहुसंख्यक देश जा जिसमे विभिन्न धर्म और समुदाय के लोग निवास करते है। धर्मो के अंतर्गत अलग अलग जाति के लोग आते है जिन्हे उपजातियो में बाटा गया है। आपने अक्सर आरक्षित समुदायों में ओबीसी जाति का नाम सुना होगा। ओबीसी जाति के अंतर्गत हमारे भारत की बहुत बड़ी आबादी आती है। अक्सर आपके मन में सवाल उठता होगा कि आखिर ओबीसी में कौन-कौन सी जाति आती है। तो चलिए जानते है ओबीसी में कौन कौन से जाति आती है। यहाँ आपको पूरी लिस्ट दी जाएगी और लिस्ट का पीडीऍफ़ भी।

देखिये ओबीसी में कौन-कौन सी जाति आती है, OBC Caste List देखे

अलग अलग राज्य सरकार द्वारा अलग अलग जातियों को ओबीसी जाति में शामिल किया। यहाँ आपके केंद्र सरकार द्वारा ओबीसी वर्ग में आने वाली जातियों की सूची दी जा रही है :-

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • अहीर (यादव)
  • बड़वा, भाट
  • बगारिआ
  • बंजारा, बलादिआ, लबाना
  • भारभुजा
  • जांगिड़, खाती
  • चरण
  • छिप्पा (छिपी), भावसार
  • डकौत, देशांतरी, रंगासामी (अडभोपा)
  • दमामी, नगारची
  • दरोगा, दरोगा-राजोट, रवाना-राजपूत, हज़ूरी, वज़ीर
  • दर्ज़ी
  • धाकड़
  • धीवर,माली, क़ीर, मल्लाह, महरा
  • गडरिए (गडरी), घोषी
  • गाड़िया-लोहार, गादोला
  • घांची
  • गिरी गोसाईं (गुसाईं)
  • गुज्जर, गुर्जर
  • हेला
  • जनवा, सिरवी.
  • जोगी, नाथ
  • जुलाहा (हिन्दू & मुस्लिम)
  • कच्ची, कच्ची कुशवाहा
  • कलाल (टक)
  • कांबी
  • कंडेरा, पिंजरा, मंसूरी
  • खारोल
  • किरार (किराड़)
  • (ए) (बी) (ए) कुम्हार (प्रजापति) (बी) कुमावत
  • लखेरा (लखारा), मनिहार
  • लोधी (लोढ़ा, लोध)
  • लोहार, पांचाल
  • महा-ब्राह्मण (आचारै)
  • मोगीअ (मोग्या)
  • मेर (मेहरात)
  • माली सैनी, बागवान
  • मिरासी, धड़ी
  • नाइ, साइन, बैद नाइ
  • न्यारिया
  • पटवा (फदल)
  • राइका, रेबारी(देबासी)
  • रावत
  • साद, स्वामी
  • सतिया-सिंधी
  • सिकलीगर
  • सिरकीवाल
  • स्वर्णकार, सुनार, सोनी
  • तमोली (तम्बोली)
  • तेली
  • ठठेरा, कंसारा, भरावा
  • सक्का-भिश्ती, सक़्क़ा-भिश्ती
  • मोची
  • रंगरेज़, नीलगर
  • चूनगर
  • जाट (भरतपुर एंड धौलपुर के जिलों को छोड़कर)
  • बरी
  • फ़क़ीर/ फकीर
  • कसाई
  • सिलावट
  • कलबी
  • भटिआरा
  • राइ-सिख
  • मेव
  • सिंधी मुसलमान
  • देशवाली
  • अन्य

केंद्र सरकार द्वारा ओबीसी लिस्ट में देश की सैकड़ो जातियों को शामिल किया गया है। नागरिक अपने क्षेत्र से सम्बंधित ओबीसी जाति की सूची केंद्र सरकार के अन्य पिछड़ा वर्ग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से देख सकते है।

संबंधित खबर know-the-allergy-caused-by-fine-dust-particles

धूल के महीन कणों से होने वाली एलर्जी को जाने, इससे बचाव के उपाय एवं उपचार भी जानें

ओबीसी जाति लिस्ट PDF

केंद्र सरकार के अतिरिक्त भी राज्य सरकार द्वारा अपने अपने प्रदेशो में विभिन्न वर्गों से आने वाली जातियों को ओबीसी वर्ग में शामिल किया गया है। राज्यों द्वारा ओबीसी में शामिल की गयी जातियों की लिस्ट का PDF निम्न है :-

OBC की फुल फॉर्म

OBC की फुल फॉर्म Other Backward Class जिसे की हिंदी में अन्य पिछड़ा वर्ग कहा जाता है। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 340 और 16(4) में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के आरक्षण सम्बंधित प्रावधान दिए गए है। ओबीसी वर्ग के अंतर्गत सरकार द्वारा समाज के आर्थिक, सामाजिक और राजनैतिक रूप से पिछड़े वर्ग के नागरिको को सम्मिलित किया गया है। एक राष्ट्रीय सर्वेक्षण के अनुसार देश के 40% लोग ओबीसी वर्ग के अंतर्गत आते है। सरकार द्वारा ओबीसी वर्ग के नागरिको के लिए 27% आरक्षण प्रदान किया जाता है।

संबंधित खबर LPG Cylinder Price Pradhan mantri ujjwala scheme brought by Modi government, LPG users will get benefit, know details

LPG Cylinder Price: मोदी सरकार लेकर आई बढ़िया योजना, एलपीजी इस्तेमाल करने वालों को मिलेगा फायदा, जाने डिटेल

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp