Highest Valued Currencies in the World: कौन- सी है दुनिया की सबसे महंगी करेंसी, जानें

वर्तमान समय में हर एक देश की अपनी एक मुद्रा होती है जिसके जरिये उस देश के लोग किसी भी वस्तु या सुविधा को खरीद सकते है। प्रत्येक देश की मुद्रा की कीमत अलग होती है।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

विश्व में आर्थिक विकास के पहिये को रफ़्तार देने के लिए विभिन्न आयाम के साथ साथ करेंसी भी अहम भूमिका निभाती है। राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले व्यापर के दौरान मुद्रा का होने वाला आदान प्रदान आर्थिक रूप से परस्पर सम्बन्ध बनाता है। किसी भी प्रकार की सुख सुविधा को प्राप्त करने के लिए हमे करेंसी की जरुरत होती है। करेंसी की मदद से ही हम किसी भी वस्तु को खरीद सकते है।

वर्तमान समय में करेंसी जीवन असंभव है। दुनिया में सभी देशो में अलग-अलग कानून, मुद्रा, परम्पराए एवं व्यवस्था होती है। देश की सभी मुद्राओ की वैल्यू भी अलग-अलग होती है। वर्तमान समय में मुद्राएं बहुत जरुरी है ये तो हम सभी जानते है लेकिन क्या आप जानते है दुनिया की सबसे महंगी करेंसी कौनसी है यदि नहीं तो आप यहाँ जानेगे कौन- सी है दुनिया की सबसे महंगी करेंसी और वो किस देश की है।

Table of Contents

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

कौन- सी है दुनिया की सबसे महंगी करेंसी, जानें

वर्तमान समय में हर एक देश की अपनी एक मुद्रा होती है जिसके जरिये उस देश के लोग किसी भी वस्तु या सुविधा को खरीद सकते है। प्रत्येक देश की मुद्रा की कीमत अलग होती है। लेकिन जब हम किसी अन्य देश की मुद्रा का इस्तेमाल भारत में करते है तो भारतीय मुद्रा में उसको परिवर्तित करने पर उसकी कीमत अलग हो जाती है। कुवैत देश की मुद्रा सबसे ज्यादा महंगी है। कुवैत दीनार सबसे महंगी करेंसी है। यह करेंसी कुवैत के साथ साथ संयुक्त राज्य अमेरिका समेत बहुत से देशो में चलती है। यानि विश्व की सबसे महंगी कर्रेंसी कुवैती दीनार है।

संबंधित खबर anantnag-encounter-operation-intensified-in-jammu-kashmir

अनंतनाग आतंकी हमले में कर्नल, मेजर सहित पुलिस DSP शहीद हुए, हमले के पीछे आतंकी संगठन TRF की साजिश

कितनी है भारतीय रूपए में विश्व की सबसे महंगी करेंसी की कीमत

किसी भी देश की वैल्यू से उस देश की जीडीपी और आर्थिक स्थिति ज्ञात की जाती है। जिसके आधार पर देखा जाये तो कुवैत दीनार दुनिया की सबसे महंगी करेंसी है जिस की कीमत भारतीय रूपए में 267.56 रूपए होती है। कुवैत दीनार कुवैत देश की आधिकारिक मुद्रा है। दीनार का मुद्रा मोड KWD है। कुवैत पश्चिम एशिया में स्थित एक सम्प्रभुत्व रखने वाला देश है जिसे आधिकारिक तौर कुवैत राज्य भी कहा जाता है। जिसकी राजधानी कुवैत सिटी में है। कुवैत दुनिया का छते नंबर का सबसे बड़ा तेल भण्डारण वाला देश है और इसी कारण से इस देश की करेंसी इतनी ताकतवर है और इस देश की अर्थव्यवस्था इतनी मजबूत है।

दुनिया की सबसे महंगी 10 करेंसी की सूची

क्रमकरेंसी देश करेंसी कोड करेंसी की भारतीय मुद्रा में कीमत
1कुवैती दीनारकुवैतKWD1 KWD = 267 INR
2बहरीन दीनारबहरीनBHD1 BHD = 218 INR
3ओमानी दीनारओमानीOMR1 OMR = 212 INR
4जॉर्डनियन दीनारजॉर्डनJOD1 JOD = 115.49 INR
5ब्रिटिश पोंडयूनाइटेड किंगडमGBP1 GBP = 104.77 INR
6पौंडजिब्राल्टरGIP1 GIP = 104.77 INR
7केमन द्वीप-समूह डॉलरकेमन द्वीपKYD1 KYD = 99.26 INR
8फ्रांकस्विट्जरलैंड और लीख़्टेनश्टाइCHF1 CHF = 91.88 INR
9यूरोयूरोपियन यूनियनEUR1 EUR = 89.70 INR
10संयुक्त राज्य डॉलसंयुक्त राज्य अमेरिकाUSD1 USD = 82 INR

संबंधित खबर Bhu-Naksha-Jharkhand--1024x683

Bhu Naksha Jharkhand : झारखण्ड भू नक्शा चेक और डाउनलोड करें ऑनलाइन घर बैठे

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp