BRBN Bihar gov in बिहार राज्य बीज निगम बीज अनुदान के लिए ऐसे करें आवेदन

BRBN Bihar gov in- बिहार सरकार ने राज्य के कृषि क्षेत्र में सुधार करने के लिए बिहार राज्य बीज निगम पोर्टल की शुरुवात की है। इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के किसानों को कृषि क्षेत्र में और अच्छी उपज के लिए उच्च गुणवत्ता युक्त बीज प्रदान किये जाएंगे। इन बीजो को प्राप्त करने के ... Read more

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

BRBN Bihar gov in- बिहार सरकार ने राज्य के कृषि क्षेत्र में सुधार करने के लिए बिहार राज्य बीज निगम पोर्टल की शुरुवात की है। इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के किसानों को कृषि क्षेत्र में और अच्छी उपज के लिए उच्च गुणवत्ता युक्त बीज प्रदान किये जाएंगे।

इन बीजो को प्राप्त करने के लिए राज्य के किसानो को ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन करना होगा, आवेदन करने के बाद किसान उच्च गुणवक्ता युक्त बीज प्राप्त करेंगे। किसानो को यह उच्च गुणवक्ता वाले बीज उचित मूल्य दर पर दिए जाएंगे, जिससे उनके कृषि क्षेत्र का विकास होगा।

कृषि उत्पादन को विकसित होने के लिए अनेको बीजो की आवश्यकता होती है, किसानों को उच्च गुणवक्ता युक्त बीज न मिलने की वजह से उनकी फसल की उपज भी अच्छे से नहीं हो पाती है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

इन्ही सब परिस्तिथियों को देखते हुए बिहार सरकार ने राज्य के कृषियों के उत्थान हेतु बिहार राज्य बीज निगम पोर्टल जारी किया है।

BRBN Bihar – बिहार राज्य बीज निगम पोर्टल

BRBN Bihar – बिहार राज्य बीज निगम पोर्टल की स्थापना 17 जुलाई 1977 कंपनी एक्ट 1956 के अंतर्गत हुई थी। राज्य सरकार ने इस पोर्टल को किसानों के हित के लिए शुरू किया था।

राज्य के किसान कृषि उत्पादन में इन बीजो का उपयोग करके 20 से 25% तक उत्पादन बढ़ा सकते है। इसके साथ की किसानो को यह बीज उचित मूल्य पर वितरित किए जाएंगे।

किसानो को लाभ प्राप्त करने के लिए BRBN Bihar – बिहार राज्य बीज निगम पोर्टल पर किसान पंजीकरण संख्या के माध्यम से आवेदन करना होगा।

बिहार सरकार बीजों की होम डिलीवरी कराएगी

बिहार सरकार राज्य के किसानो को सस्ती दर पर बीज उपलब्ध करवा रही है, इसके तहत बीजो को किसानो के घर तक होम डिलीवरी के की सुविधा भी रखी गयी है।

संबंधित खबर CGHS कार्ड के लिए अब 30000 से 1.20 लाख रुपये तक का शुल्क, कर्मियों-पेंशनरों को करना होगा ये काम

CGHS कार्ड के लिए अब 30000 से 1.20 लाख रुपये तक का शुल्क, कर्मियों-पेंशनरों को करना होगा ये काम

राज्य सरकार ने ऑफिसियल वेबसाइट पर जो किसान घर पर बीज पाना चाहते है, उसके लिए एक विकल्प भी दिया है। जो लोग आवेदन पत्र भरते समय उस विकल्प पर टिक करते है, उनके बीज घर पर डिलीवर किये जाएंगे।

होम डिलीवरी का किसानो से अलग से भुगतान भी लिया जाएगा।

BRBN Bihar – आवेदन हेतु पात्रता

  • किसान बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक का आधार नंबर मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए।
  • आवेदनकर्ता BRBN पोर्टल पर पञ्जीकृत होना चाहिए।
  • सिर्फ किसान श्रेणी के लोग पोर्टल पर आवेदन कर सकते है।

आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदनकर्ता का आधार कार्ड
  • बैंक खाता विवरण
  • पासपोर्ट फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • किसान रजिस्ट्रेशन नंबर

बिहार राज्य बीज निगम पोर्टल पर आवेदन प्रक्रियाBRBN Bihar gov in बिहार राज्य बीज निगम बीज अनुदान के लिए ऐसे करें आवेदन

स्टेप – 1

स्टेप – 2

  • अब आपके सामने वेबसाइट का होमपेज ओपन हो गया है।
  • होमपेज पर बीज उत्पादन के विकल्प पर क्लिक करें।

स्टेप – 3

  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
  • इस पेज में नियम व शर्तो को ध्यानपूर्वक पढ़ें, और टिक करके आगे बढ़ें।
  • उसके बाद आपको तीन विकल्प मिलेंगे –
    • स्टेट स्कीम – सभी जिलों के लिए
    • NFSM इसके अंतर्गत – अररिया, दरभंगा, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, सिवान, सुपौल, पूर्वी चम्पारण, गोपालगंज, कटिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, किशनगंज, मधेपुर, मधुबनी, सहरसा आदि
    • BGREI के अंतर्गत जिलों की सूची – पटना, मुंगेर, जमई, लखीसराय, खगड़िया, शेखपुरा, नालंदा, भोजपुर, औरंगाबाद, भागलपुर, बांका, बक्सर, रोहतास, कैमूर, गया, जहानाबाद, अरवल, नवादा, बेगूसराय, वैशाली, शिवहर, चम्पारण आदि।

स्टेप – 4

  • यहाँ पर जिस विकल्प के अंतर्गत आपका जिला आता है, उस विकल्प का चुनाव करें।
  • अब आपके सामने एक पेज ओपन हो जाएगा, इस पेज में अपना पंजीकरण नंबर दर्ज करें।
  • और उसके बाद आपकी समस्त जानकारी ओपन हो जाएगी।
  • अब अप्लाई नाउ पर क्लिक करें, और आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा।
  • इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को दर्ज करें।
  • अंत में होम डिलीवरी के विकल्प पर क्लिक करें और फॉर्म को सबमिट कर दें।

संबंधित खबर Land Rights Who has how much right on father's land

Land Rights: पिता की जमीन पर किसका कितना अधिकार, जानिए इसका कानूनी अधिकार

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp