Tea Leaf Business Idea: इस बिज़नेस पर कम पैसे लगाकर होगी कमाई, दुनिया भर में होता है अरबो का कारोबार

हर महीने चायपत्ती के बिजनेस से दुनियाभर में अरबो का कारोबार होता है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए बड़ी-बड़ी कंपनियां फ़्रेंचाइज़ी ऑफर करती है। आप थोक विक्रेता से चायपत्ती खरीदकर अच्छे से पैकिंग करके घर-घर जाकर बेच सकते हैं।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

जैसा कि आप सभी जानते हैं भारत चाय प्रेमियों का देश है। सम्पूर्ण देश में ऐसा कोई घर नहीं होगा जहाँ दिन में दो से तीन बार चाय न बनाई जाती हो। भारत में चायपत्ती की डिमांड बहुत अधिक रहती है। अगर कोई व्यक्ति बिज़नेस करना चाहता है तो वह चायपत्ती का बिजनेस कर सकता है। इस बिजनेस को शुरू करने में अधिक पूँजी की आवश्यकता नहीं है। कम पैसे से ही व्यक्ति चायपत्ती के बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। दुनिया भर में होता है अरबो का कारोबार जानिए पूरी जानकारी –

जानिए क्या है Tea Leaf Business Idea ?

चायपत्ती का व्यापार एक ऐसा व्यापार है जिसे कम पूँजी से शुरुआत की जा सकती है। इस व्यापार में व्यक्ति कम पैसा लगाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं। मात्र 8000 रूपये से भी चायपत्ती का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आप कुछ मशीने भी लगा सकते हैं जिनकी मदद से आप कम समय में न केवल अधिक काम कर पाएंगे बल्कि आपको अधिक मजदूर लगाने की आवश्यकता नहीं होगी। सबसे सस्ती चायपत्ती असम और दार्जलिंग में मिलती हैं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

ऐसे व्यक्ति जो बिजनेस तो करना चाहते हैं लेकिन उनके पास बिजनेस शुरू करने के लिए पर्याप्त पूँजी नहीं है, ऐसे व्यक्ति 5000 रूपये या 10000 रूपये की लागत में चायपत्ती का अच्छा बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इतने कम पैसों में अन्य कोई भी बिजनेस शुरू करना नामुमकिन है। चायपत्ती के बिजनेस से दुनियाभर में अरबो का कारोबार होता है।

दुनिया भर में होता है अरबो का कारोबार

हर महीने चायपत्ती के बिजनेस से दुनियाभर में अरबो का कारोबार होता है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए बड़ी-बड़ी कंपनियां फ़्रेंचाइज़ी ऑफर करती है। आप थोक विक्रेता से चायपत्ती खरीदकर अच्छे से पैकिंग करके घर-घर जाकर बेच सकते हैं। ब्रांडेड चायपत्ती का चयन करें। ब्रांडेड चायपत्ती खुली खरीदे और उसके बाद पैकिंग करके बेचे। कम दामों में चायपत्ती खरीदकर पैकिंग करके आप उन्हें अच्छे दामों में बेच सकते हैं। हर कोई ब्रांडेड चीज पसंद करता है इसलिए आपके बिजनेस से प्रभावित होकर हर कोई आपसे चायपत्ती खरीदने का उत्सुक होगा।

संबंधित खबर LPG Cylinder Price Update: LPG सिलेंडर 200 रूपये सस्ता मिलेगा अब, जानें नए रेट्स?

LPG Cylinder Price Update: LPG सिलेंडर 200 रूपये सस्ता मिलेगा अब, जानें नए रेट्स?

ये होंगी आवश्यक मशीने

कच्चे माल से चायपत्ती तैयार करने के लिए आपको कुछ मशीनों की जरूरत पड़ेगी। इन मशीनों की मदद से आप चाय की पत्तियों से पूर्ण रूप से चाय बनाने में उपयोग की जाने वाली चायपत्ती तैयार कर सकते हैं और इसे बेचकर अपना अच्छी कमाई कर सकते हैं। ये मशीन निम्न प्रकार हैं –

  • रोटो रेवेन मशीन
  • रोलर सीटीसी मशीन
  • फाइबर एक्स ट्रैक्टर मशीन
  • मिडलटन स्टिरर मशीन
  • वाइब्रो सॉर्टर मशीन 

हर महीने होगी अच्छी कमाई

जानकारी के लिए बता दें असम और दार्जलिंग में चाय के भाव काफी कम है। वहां पर सबसे कम दामों में चाय मिल जाती है। जो लोग चायपत्ती का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं वे वहां से 140 रुपए से 180 रूपये तक थोक विक्रेता से चायपत्ती खरीद सकते हैं। उसके बाद बाजार में उसी चायपत्ती को 200 से 300 रूपये के भाव में आसानी से बेच सकते हैं। इससे आपको काफी मुनाफा होगा। इस बिजनेस को आप 5,000 या 10,000 हजार रूपये से शुरू करके महीने भर में 20,000 से 30,000 रूपये की कमाई कर सकते हैं।

उपर्युक्त जानकारी में हमने आपसे Tea Leaf Business Idea के विषय में सूचना प्रदान की है। इस टॉपिक से जुडी अधिक जानकारी के लिए आप हमारे पेज को बुकमार्क कर सकते हैं। आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी से सहायता मिलेगी।

संबंधित खबर SBI Balance Enquiry No.: एसबीआई (SBI) बैंक बैलेंस इन्क्वायरी के लिए इस टोल-फ्री नंबर पर कॉल करें

SBI Balance Enquiry No.: एसबीआई (SBI) बैंक बैलेंस इन्क्वायरी के लिए इस टोल-फ्री नंबर पर कॉल करें

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp