LIC Launch Jeevan Kiran Policy: लाइफ इंश्‍योरेंस के साथ वापिस मिलेंगे सारे पैसे

जब आपकी पॉलिसी की मैच्योरिटी पूरी हो जाती है तो आप इस पॉलिसी को तुरंत ही अस्वीकृत कर सकते है। यदि LIC जीवन किरण पॉलिसी अभी भी जारी है तो जो आपकी मैच्योरिटी राशि होती है वह सिंगल प्रीमियम पेमेंट पॉलिसी के अंडर से प्राप्त जो भी समस्त प्रीमियम होता है उसके समरूप होती है।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

LIC Launch Jeevan Kiran Policy: भारत सरकार द्वारा देश के लोगों के भविष्य के लिए समय-समय पर बहुत प्रकार की स्कीम्स संचालित की आती है जिसमें सबसे लोकप्रिय बीमा योजना भारतीय जीवन बीमा है जो लोगों के लिए कई प्रकार की स्कीम्स निकालती रहती है। हाल ही में LIC ने Jeevan Kiran Policy को लॉन्च किया है इस policy लाइफ इंश्‍योरेंस करके लोग अच्छा रिटर्न प्राप्त कर रहे है। इसमें एक तो आप अपने पैसों का निवेश करते है साथ ही अपने जीवन को एक सुरक्षा भी प्रदान करते है।

LIC Launch Jeevan Kiran Policy

दोस्तों हम आपको जीवन किरण पॉलिसी के बारे में बताने जा रहे है। यह एक बहुत ही शानदार पॉलिसी है जिसमें आपको तगड़ा रिटर्न प्राप्त हो सकता है, और आप अमीर बन सकते है। यदि LIC Jeevan Kiran Policy में पॉलिसी की अवधि के बीच में पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है तो ऐसी परिस्थिति में LIC कम्पनी द्वारा उस व्यक्ति के परिवार को आर्थिक सहायता मुहैया करायी जाती है। और यदि पॉलिसीधारक कुछ समय तक जिन्दा रहता है तो उसके द्वारा जो भी भुगतान किया गया था वह वापस लौटा दिया जाता है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

LIC जीवन किरण पॉलिसी

सबसे पहले तो आपको बता दे यह जो स्कीम है इसका लाभ housewife तथा pregnant women नहीं प्राप्त कर सकती है क्योंकि इस स्कीम को उनके लिए शुरू नहीं किया गया है। LIC पॉलिसी की जो बीमा राशि है वह न्यूनतम 15 लाख रुपए है और यदि आप इससे अधिक राशि का निवेश करना चाहते है तो इसकी कोई लिमिट नहीं है। वही बात करें तो LIC जीवन किरण पॉलिसी में 10 वर्ष न्यूनतम पॉलिसी के है तथा अधिकतम 40 वर्ष की है। इसमें जो प्रीमियम भुगतान जो किया जाता है वह एक समय पर ही होता है। और इसके अलावा आप साल, छह महीने, तीन महीने, तथा हर महीने में प्रीमियम भुगतान कर सकते है।

LIC मैच्योरिटी में मिलने वाले लाभ जानिए

जब आपकी पॉलिसी की मैच्योरिटी पूरी हो जाती है तो आप इस पॉलिसी को तुरंत ही अस्वीकृत कर सकते है। यदि LIC जीवन किरण पॉलिसी अभी भी जारी है तो जो आपकी मैच्योरिटी राशि होती है वह सिंगल प्रीमियम पेमेंट पॉलिसी के अंडर से प्राप्त जो भी समस्त प्रीमियम होता है उसके समरूप होती है।

संबंधित खबर MP Ladli Behna Yojana: ऐसे करे लाडली बहना योजना पावती डाउनलोड

MP Ladli Behna Yojana: ऐसे करे लाडली बहना योजना पावती डाउनलोड

LIC जीवन किरण पॉलिसी के लाभ

यदि LIC जीवन किरण पॉलिसी के तहत मैच्योरिटी पूरी होने से पहले ही अचानक पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो मृत्यु होने पर तुरंत ही बीमा राशि की निकासी कर दी जाती है। और यदि पूरा भुगतान होता है और पॉलिसी होल्डर की मृत्यु हो जाती है तो इस स्थिति में उसे 105 प्रतिशत का रिटर्न प्रदान किया जाता है।

Life Insurance Corporation न्यू पॉलिसी अपडेट

Life Insurance Corporation में यदि पॉलिसीधारक आत्महत्या करता है तो उसे बेनिफिट प्रदान नहीं किया जाता है और यदि पॉलिसीधारक की अचानक मृत्यु हो जाती है तो मृत्यु पर बेनिफिट प्रदान किया जाता है। जीवन किरण पॉलिसी में यदि पॉलिसीधारक की मृत्यु होती है और जो बीमा की राशि होती है उसे अधिक रूप में defined (परिभाषित) किया जाता है। तो उस व्यक्ति का सिंगल प्रीमियम 125% होगा।

संबंधित खबर 7th Pay Commission latest news

DA Hike: सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4% का इजाफा ! 38% DA देने का प्रस्ताव मंजूर, दो महीने का एरियर भी मिलेगा साथ

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp