हर महीने 210 जमा कर आप भी उठा सकते हैं 5000 रुपये महीना पेंशन

यदि आप भी अपना बुढ़ापा शांति से व्यतीत करना चाहते हो तो आपको भी आज से ही निवेश चालू कर देना चाहिए। अब केवल हर महीने 210 रूपए का निवेश करके 5000 रूपए तक की मासिक पेंशन पा सकते हो।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

रिटायरमेंट के बाद किसी भी व्यक्ति का सबसे बड़ा सहारा पेंशन ही होती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए APY Monthly Pension की शुरुआत की गयी है। इस स्कीम में आप हर महीने अपनी इच्छानुसार छोटी सी राशि जमा करके रिटयरमेंट के बाद 1000 से 5000 तक की मासिक पेंशन प्राप्त कर सकते है। हर व्यक्ति अपनी कमाई से कुछ न कुछ बचाने की सोचता है और उसको ऐसी जगह निवेश करना चाहता है जिसे बुढ़ापे में उसे वित्तीय संकट से न जूझना पड़े। आज मार्किट में बहुत सारी रिटायरमेंट स्कीम मौजूद है लेकिन प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना सबसे लोकप्रिय है। जिसमें आप छोटी रकम हर महीने जमा करके गारंटेड पेंशन पा सकते हो।

APY Monthly Pension : हर महीने 210 जमा कर आप भी उठा सकते हैं 5000 रुपये महीना पेंशन

यदि आप भी अपना बुढ़ापा शांति से व्यतीत करना चाहते हो तो आपको भी आज से ही निवेश चालू कर देना चाहिए। अब केवल हर महीने 210 रूपए का निवेश करके 5000 रूपए तक की मासिक पेंशन पा सकते हो। कम निवेश में अधिक पेंशन को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा APY Monthly Pension की शुरुआत की गई है। इस पेंशन स्कीम की शुरुआत 2015-16 में की गयी थी, तब से इस योजना में 5 करोड़ से अधिक लोग जुड़ चुके है। यदि आप 18 वर्ष की उम्र में इस योजना से जुड़ते हो और हर महीने 210 रूपए जमा करते हो तो 60 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद आपको हर महीने 5000 रूपए की पेंशन मिलेगी। 1000 रूपए की मासिक पेंशन के लिए 42 रूपए प्रतिमाह जमा कराने होंगे, 2000 रूपए की मासिक पेंशन के लिए 84 रूपए जमा कराने होंगे, 3000 रूपए की मासिक पेंशन के लिए 126 रूपए जमा कराने होंगे, 4000 रूपए की मासिक पेंशन के लिए 168 रूपए जमा कराने होंगे। इस योजना में निवेश की रकम को आम अपने अनुसार बढ़ा या घटा सकते है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

APY में मिलेगी पेंशन की गारंटी

अभी सरकार अटल पेंशन योजना में पैसा लगाने वाले लोगो को 1000 रूपए से 5000 रूपए तक के 5 पेंशन स्लैब देती है। एक व्यक्ति जो इस स्कीम में एनरोल करके पैसा निवेश करता है उसे 60 वर्ष की उम्र के बाद मृत्यु तक प्रतिमाह 5000 रूपए तक की मासिक पेंशन की गारंटी मिलती है। एक वित्तीय वर्ष में एक बार पेंशन में मिलने वाली धनराशि में बदलाव कर सकते है। यदि किसी निवेशकर्ता की मृत्यु 60 वर्ष से पहले हो जाती है तो पति/पत्नी अटल पेंशन योजना कहते में पेमेंट देना जारी रख सकता है।

संबंधित खबर Budget 2024: NPS के तहत सरकार कर सकती है 50% पेंशन गारंटी का ऐलान… टैक्स छूट में भी इजाफे की उम्मीद

Budget 2024: NPS के तहत सरकार कर सकती है 50% पेंशन गारंटी का ऐलान… टैक्स छूट में भी इजाफे की उम्मीद

कौन उठा सकता है योजना का लाभ

सरकार द्वारा 1 अक्टूबर 2022 को अटल पेंशन योजना में कुछ बदलाव किये गए है जसके अनुसार कोई ऐसा ऐसा नागरिक जो टैक्स देता हो या पहले के समय में देता तह वो APY Monthly Pension का पात्र नहीं है। ग्राहक की मृत्यु की स्थिति में पेंशन की रकम नॉमिनी को दी जाएगी। इस योजना में कोई भी 18 वर्ष से 40 वर्ष तक का व्यक्ति आवेदन कर सकता है।

संबंधित खबर Berojgari Bhatta Delhi हर महीने मिलेंगे 7500 रुपये, बस करना होगा ये काम, जानें कैसे करें आवेदन

Berojgari Bhatta Delhi हर महीने मिलेंगे 7500 रुपये, बस करना होगा ये काम, जानें कैसे करें आवेदन

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp