MP Ladli Behna Scheme 3rd Kist – ऐसे चेक करें 1250 रु वाली क़िस्त

मध्य प्रदेश की महिलाओ को उम्मीद थी की अगस्त माह में आने वाली तीसरी क़िस्त 250 रूपए की बढ़ोतरी के साथ प्राप्त होगी, लेकिन इस बढ़ोतरी को सितम्बर महीने तक टाल दिया गया है।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान जी द्वारा MP Ladli Behna Scheme चलायी गयी है जिसके तहत बहनो के खातों में 1000 रूपए प्रतिमाह जमा किये जायेगे, जिसकी तीसरी क़िस्त जमा करने का राज्य स्तरीय कार्यक्रम 10 अगस्त को किया गया। कार्यक्रम समय पर एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न किया गया। यह योजना बहनो के जीवनस्तर को ऊँचा उठाने के लिए चलायी गयी है। जिसमे सरकार द्वारा महिलाओ को आर्थिक सहायता दी जाती है। यदि आप भी MP Ladli Behna Scheme 3rd Kist में अपना नाम जांचना चाहते हो तो या आप नए लाभार्थी है तो आप यहाँ बताए जा रहे तरीके से आसानी से अपना नाम लिस्ट में चेक कर सकते है।

मध्य प्रदेश की महिलाओ को उम्मीद थी की अगस्त माह में आने वाली तीसरी क़िस्त 250 रूपए की बढ़ोतरी के साथ प्राप्त होगी, लेकिन इस बढ़ोतरी को सितम्बर महीने तक टाल दिया गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि सीएम शिवराज चौहान सितम्बर माह में एमपी लड़की बहना योजना की क़िस्त 1250 रूपए देने की घोषणा कर सकते है और इस बढ़ोतरी को 3000 रूपए तक बढ़ाया जायेगा।

Table of Contents

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

MP Ladli Behna Scheme 3rd Kist – ऐसे चेक करें 1250 रु वाली क़िस्त

यदि आप अपना नाम लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी सूची में अपना नाम चेक करना चाहते हो तो निम्स स्टेप्स को फॉलो करके लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हो।

संबंधित खबर One Night In Jail haldwani uttarakhand

One Night In Jail: 'जेल की हवा खानी है? तो उत्तराखंड चले आइये, इस जेल प्रशासन ने लोगों के लिए बनाया अनोखा ऑफर

  • सबसे पहले आपको MP Ladli Behna Scheme की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • होम पेज पर अंतिम सूची/लाड़ली बहना लाभार्थी सूची का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने पेज खुलेगा जिसमे आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड डालना है और फिर सेंड ओटीपी पर क्लिक कर देना है।
  • मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को वेरीफाई करना है।
  • अब अगले पेज पर आपको पूछी कुछ जानकारी जैसे अपना जिला प्रखंड पंचायत एवं गांव का नाम आदि भरनी है।
  • जिसके बाद आपके सामने लाभार्थी सूची खुल कर जाएगी जिसमे आप अपना नाम चेक कर सकते है।

एमपी लाड़ली बहना योजना के तहत तीसरी क़िस्त की लाभार्थी सूची में शामिल महिलाओ को लाभ की धनराशि बैंक डीबीटी के तहत हस्तानांतरित कर दी गयी है। आवेदक बहनो के बैंक खाते में बैंक डीबीटी/आधार लिंक होना अनिवार्य है वैसे तो लाडली बहना योजना में आवेदन के बाद ही e-KYC और बैंक डीबीटी एक्टिवेट हो गए थे लेकिन एक बार बहनें इसे जरूर चेक कर लें ताकि योजना की लाभ राशि उन्हें बिना किसी परेशानी के बैंक खाते में प्राप्त हो सके।

1250 रूपए की क़िस्त कब मिलेगी

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा रक्षाबंधन से पहले 27 अगस्त को राज्य की सभी बहनो को तोहफा देने का ऐलान किया गया था। जिसमे एमपी के सीएम जी कि राज्य की सभी बहनो को रक्षाबंधन से तीन दिन पहले यानि 27 अगस्त को वे सभी बहनो को तोहफा देंगे जिसकी मदद से सभी बहनो अपना रक्षाबंधन का त्यौहार अच्छे से और ख़ुशी ख़ुशी मना सकेंगे। इस तोहफे में लाड़ली बहना योजना में रजिस्टर्ड सभी महिलाओ को 1250 रूपए उनके बैंक अकाउंट में डीबीटी के जरिये डाले जायेगे।

संबंधित खबर why cheetahs have to be imported from abroad -the story of cheetahs coming from 10 thousand to 0

क्यों विदेश से मंगवाने पड़ रहे चीते - कहानी चीतों के 10 हजार से 0 तक आने की

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp