रक्षा बंधन का पर्व भाई एवं बहनो के लिए काफी महत्त्व रखता है। इस अवसर पर बहने अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र के रूप में राखी बांधती है। भाई भी अपनी बहनो को रक्षा करने का वचन देते है और उनके मनपसन्द की वस्तु को गिफ्ट करते है। इस साल का रक्षा बंधन दोहरी ख़ुशी लेकर आया है चूँकि ये दो दिनों तक मनाया जाने वाला है।
आज के आधुनिक युग ने हर त्यौहार पर मोबाइल एवं इंटरनेट से मैसेज एवं अपनी बात रखने की सुविधा दी है। ऐसे ही कुछ खास कोट्स, सन्देश को रक्षा बंधन के अवसर पर शेयर कर सकते है। रक्षा बंधन को सिर्फ भाई-बहन ही नहीं बल्कि आस पड़ोस के लोग भी अपने जानने वालो के साथ मनाते है। सगे भाई-बहन न होने वाले लोग भी आपस में मिठाई एवं आशीर्वाद बाँटते है।
रक्षा बंधन पर बधाई के मैसेज
अनोखा भी है, निराला भी है
तकरार भी है तो प्रेम भी है
बचपन की यादों का पिटारा है
भाई बहन का यह प्यारा रिश्ता है
हैप्पी रक्षा बंधन!
आज दिन बहुत खास है,
बहना के लिए कुछ मेरे पास है,
तेरे प्यार के लिए बहना, तेरा भाई हमेशा तेरे पास है
हैप्पी रक्षा बंधन 2024
ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है
सच कहूँ तो मेरी आंखों की राजदुलारी है मेरी बहना
“सूरज की तरह चमकते रहो ,
फूलों की तरह महकते रहो,
यही दुआ है इस बहन की आज कि
आप सदा खुश रहो
बहन की तरफ से भाई को राखी की हार्दिक शुभकामनाएँ”
भाई -बहन के रिश्तों में आए प्यार,
कभी न हो बीच कोई तकरार,
हर दिन खुशियां रहे बरकरार,
धूमधाम से मनाना ये राखी का त्योहार.
कुछ रक्षा बंधन मैसेज
- हैप्पी रक्षा बंधन, आपका पर्स हमेशा भरा रहे और आपके भाई-बहन हमेशा चुप रहे।
- इस राखी, मेरी प्रतिज्ञा है कि बँटने से पहले सभी चॉकलेट नहीं खाऊंगा…….शायद, हैप्पी रक्षा बंधन।
- गुलाब लाल है, बैंगल नीले है और मेरा पर्स एकदम खली है, हैप्पी रक्षा बंधन।
- प्यारे भैया, आप एक लाजवाब शराब की तरह है जोकि समय के साथ बेहतर हो रहे है और मेरा सिरदर्द बन रहे है, हैप्पी रक्षा बंधन।
- मैं तुमको अपने साथ देखकर सोचता हूँ कि जब तुम मेरा हो सकती हो तो मेरे साथ कुछ भी हो सकता है।
रक्षा बंधन पर एसएमएस एवं व्हाटसऐप पर भेजे जाने वाले मजाकिया मैसेज
मेरे भाई मैं जानती हूँ कि तुम बूढें होने लग रहे हो चूँकि मुझे तुमको राखी के बारे में बताना पड़ रहा है।
भाई – प्रिय बहन, मैं तुम्हे कुछ गिफ्ट करना चाहता था लेकिन मुझे याद आया कि तुमको सालभर परेशान करना ही काफी गिफ्ट है।
भाई रक्षाबंधन पर राखी बंधवाने को तैयार हुआ।
भाई – बहन अब तो राखी बांध दें।
बहन – कलाई पीछे करो और 5,000 रुपए निकालो।
राजू अपने दोस्त से – मैं जब कभी सुन्दर लड़की-लड़के को एक साथ देखता हूँ तो दिल को तस्सली देता हूँ ये कहकर।
उसका दोस्त बात काटते हुए बोला – वो दोनों भाई-बहन है।
लड़की वाली एक सड़क छाप प्रेमी से –
न पिताजी की मार से, न माँ की फटकार से।
मनचले सुधरते है राखी के त्यौहार से।
पत्नी – आज शाम को मार्किट से आते हुए कुछ राखियाँ ले आना।
पति – मैं क्यों लाऊ तुम्हारे भाइयों के लिए राखियां।
पत्नी – राखी मेरे भाइयों के लिए नहीं बल्कि आज शाम को घर पर आने वाली मेरी 3 सहेलियों के लिए है।
लड़का लड़की को देखने गया और बोला- ‘आप कितने किनते बाई बहन हो?’
लड़की ने तुरंत जवाब दिया – थोड़ी देर पहले तक 3 थे और अब 4 हो गए।
भाई – बहन, पानी लेकर आना।
बहन – खुद से ले लें, लेकिन भाई ने दुबारा पानी माँगा।
बहन – फिर माँगा तो थप्पड़ मरूंगी।
भाई – आते समय पानी लेते आना।
जली को आग कहते है, बुझी को ख़ाक कहते है।
और जो कभी काम न करे, उसे भैया का दिमाग कहते है।