बहु चर्चित उद्योगपति मुकेश अम्बानी की नयी कम्पनी जियो फाइनेंशियल सर्विस लिमिटेड के स्टॉक आज प्री-लिस्टेड होने जा रहे है। अभी ग्रे-मार्किट में भी जियो फाइनेंस का शेयर जोरो पर है और अब इसके 635 करोड़ शेयर लिस्ट होने की तैयारी कर चुके है। यह शेयर NSE और BSE पर लिस्टेड होंगे और अगले 10 दिनों तक शेयर ट्रेड-टू-ट्रेड सेगमेंट में बिज़नेस करने वाला है।
जियो फाइनेंशियल लिस्टेड हो रही है
शेयर मार्किट में जियो के ये शेयर JIOFIN नाम से ट्रेड करने वाले है और इसका मार्किट कैप लगभग 1.66 लाख करोड़ होने के अनुमान है। कम्पनी के स्टॉक की प्री-लिस्टिंग वैल्यू 261.85 रुपए तय की गई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज कम्पनीज के निवेशकों के लिए 21 अगस्त एक दिन काफी बहुत विशेष है चूँकि जियो फाइनेंस कम्पनी अपने पहले ही कारोबार के हफ्ते की शुरुआत करेगी। पिछले वर्ष रिलायंस इंडस्ट्री ने वित्तीय व्यवसाय को अलग करने की घोषणा की थी, फिर जुलाई में Jio Fin सामने आई।
दूसरी बड़ी NBFC होगी JIO
जैसे कि कम्पनी के 635 करोड़ शेयर लिस्ट हो रहे है और इनकी वैल्यू 20 जुलाई तक 261.8 रुपए रही और इनका कैप करीबन 1.66 लाख करोड़ रुपए रहा। इस प्रकार से RIL की कम्पनी बजाज फाइनेंस पहली और जियो फिन दूसरे नम्बर की NBFC कंपनी होगी। इस समय पर बजाज फाइनेंस का मार्किट कैप 4.15 लाख करोड़ रुपए है।
20 अरब डॉलर कीमत की कम्पनी
डीमर्जर होने के बाद 20 जुलाई के दिन बनी कंपनी के प्रति शेयर स्टॉक की कीमत 261.85 रुपए रखी गई। इस तरह से मूल्य के हिसाब से जियो फाइनेंशियल सर्विसेज इस क्षेत्र में देश की पाँचवें नम्बर की की कम्पनी है। कम्पनी की वैल्यू करीबन 20 अरब डॉलर्स है। मुकेश अम्बानी न्यू फर्म का मार्किट कैप टाटा स्टील, कोल इण्डिया, एचडीएफसी लाइफ एवं एसबीआई लाइफ से भी अधिक है।
28 अगस्त में रिलांयस AGM तय होगा
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर धारको के पैटर्न के अनुसार कंपनी में प्रमोटर्स की भागीदारी लगभग 45.08 प्रतिशत है। इसके अलावा म्युच्युल फण्ड 6.27 प्रतिशत एवं फॉरेन इंस्टीटूशन्स की 26.44 प्रतिशत भागीदारी है। अब 28 अगस्त के दिन रिलायंस इंडस्ट्रीज की वार्षिक मीटिंग (AGM) होने जा रही है और मुकेश अम्बानी ही भविष्य में कम्पनी के व्यापार को बढ़ाने का प्लान देंगे। आज के दिन यानी 21 अगस्त से निवेशक कम्पनी के शेयर्स की खरीदी का काम कर सकते है।
बीते हफ्ते बढ़त पर बंद हुआ शेयर
कम्पनी के शेयर बाजार में लिस्टेड होने की घोषणा पिछले हफ्ते के अंतिम व्यवसायिक दिन यानी शुक्रवार को हुई थी। शेयर मार्किट में व्यवसाय समाप्ति पर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर ग्रीन मार्क पर बंद हुए थे। रिलायंस स्टॉक प्रातः 9.15 बजे मार्किट के शुरू होने पर 2,531.25 रुपए पर खुले और 2,551.05 रुपए पर बंद हुए। वैसे रिलायंस इंडस्ट्री अपने 17.30 लाख रुपए के बाजार मूल्य के कारण भारत की सर्वाधिक वैल्यू वाली कम्पनी भी है।
जियो फाइनेंशियल लिस्टिंग के खास बिंदु
- बाजार में शेयर ट्रेड-टू-ट्रेड सेगमेंट में आने अवले 10 दिनों में बिज़नेस करेंगे। यानी कि ग्राहक सिर्फ शेयर की डिलीवरी ले सकता है और इस समय किसी को भी शेयर में इंट्राडे ट्रेड का मौका नहीं होगा।
- मार्किट में जियो फाइनेंशियल सर्विस का नाम “JIOFIN” होगा।
- कम्पनी की मार्किट वैल्यू 1.5 लाख करोड़ से ज्यादा होगी और मार्किट पूंजीकरण में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज भारत की दूसरे नम्बर की NBFC है।
- जियो फाइनेंशियल सर्विस के पैसा रिलायंस इंडस्ट्रीज की 6.1 फीसदी हिस्सेदारी होगी।
- नियमानुसार तीन दिनों के बाद यानी 24 अगस्त के दिन जियो फाइनेंशियल सर्विसेज को निफ्टी और सेंसेक्स से हटाया जायेगा।
- जुलाई में ही कंपनी ने ब्लेडरॉक के साथ डील की घोषणा की थी और मुकेश अम्बानी इस कंपनी से वित्तीय क्षेत्र में साख बनाने वाले है।