Petrol-Diesel Price Today: अंतराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के चलते इसके भाव एक बार फिर 80 डॉलर के पार पहुँच गए हैं, जिसका असर ईधन की कीमतों पर भी पड़ रहा है। ऐसे में सरकारी तेल की कंपनियों ने आज गुरुवार के लिए पेट्रोल और डीजल के नए रेट्स जारी कर दिए हैं। जिसके मुताबिक आज भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में किसी तरह का बदलाव देखने को नहीं मिला है, हर दिन सुबह 6 बजे देश की प्रमुख तेल कंपनियां जैसे भारत पेट्रोलियम, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम और इंडियन ऑयल ताजा पेट्रोल-डीजल के प्राइस जारी करते हैं, ऐसे में चलिए जानते हैं अलग-अलग शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें कितनी रहने वाली हैं।
जाने चार महानगरों में पेट्रोल और डीजल के नए रेट्स
सरकारी तेल की कंपनियों द्वारा पेट्रोल और डीजल के नए रेट्स के मुताबिक दिल्ली सहित चार प्रमुख महानगरों में आज भी पेरटोल और डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है और ये पुराने रेट पर ही स्थिर बने हुए हैं।
- दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रूपये हैं, वहीं डीजल की कीमत 89.62 रूपये प्रति लीटर बनी हुई है।
- मुंबई में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 106.31 रूपये हैं, वहीं डीजल की कीमत 94.27 रूपये प्रति लीटर बनी हुई है।
- कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रूपये प्रति लीटर हैं, वहीं डीजल की कीमत 92.76 रूपये प्रति लीटर बनी हुई है।
- चेन्नई में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 102.63 रूपये हैं, वहीं डीजल की कीमत 102.63 रूपये प्रति लीटर बनी हुई है।
बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट्स
- लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 96.57 रूपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत में कटौती के बाद नई कीमत 89.76 रूपये प्रति लीटर बनी हुई है।
- चंडीगढ़ में पेट्रोल की कीमत 96.20 रूपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत में कटौती के बाद नई कीमत 84.26 रूपये प्रति लीटर बनी हुई है।
- पटना में पेट्रोल की कीमत 107.24 रूपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत में कटौती के बाद नई कीमत 94.04 रूपये प्रति लीटर बनी हुई है।
- भोपाल में एक्साइज ड्यूटी घटने के बाद पेट्रोल की कीमत 108.65 रूपये प्रति लीटर, वहीं डीजल 93.90 रूपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है।
ऐसे करें पेट्रोल-डीजल के रेट चेक
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमत सुबह 6 बजे अपडेट करती हैं, ऐसे में आप चाहें तो पेट्रोल डिजल के रेट घर बैठे ही चेक कर सकते हैं, इसके लिए एचपीसीएल के ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज दें, बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP <डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज दें, वहीं इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेज दें, इसके बाद कंपनी इस शहर के पट्रोल-डीजल प्राइस की जानकारी SMS के जरिए भेज देगी।