Old Pension Scheme: क्या देशभर में रद्द होगी नई पेंशन व्यवस्था? लागू होगा पुराना पेंशन सिस्टम, जाने पूरा मामला

इन दिनों सोशल मीडिया पर पुरानी पेंशन को फिर से बहाल करने से जुड़ा एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे यह दावा किया जा रहा है की सरकार नई पेंशन व्यवस्था को पूरी तरह से रद्द कर सकती है।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

Old Pension Scheme: आज के समय सोशल मीडिया पर पुरानी पेंशन व्यवस्था को लेकर कई तरह की खबरे सामने आ रही है। जिसे लेकर मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार नई पेंशन योजना को रद्द करके पुरानी पेंशन योजना को शुरू कर सकती है, इसके लिए कई राज्यों में पुरानी पेंशन योजना लागू करने को लेकर सरकार ने लोकसभा में जानकारी दी है, इसके साथ ही कई राज्यों में पुरानी पेंशन योजना का फायदा कर्मचारी ले रहे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही पेंशन सिस्टम को लेकर जारी खबर का पूरा मामला क्या है और केंद्र सरकार की और से पेंशन व्यवस्था को लेकर क्या प्लान बनाया जा रहा है, चलिए जानते हैं इसकी जानकारी।

जाने क्या है वायरल मैसेज

इन दिनों सोशल मीडिया पर पुरानी पेंशन को फिर से बहाल करने से जुड़ा एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे यह दावा किया जा रहा है की सरकार नई पेंशन व्यवस्था को पूरी तरह से रद्द कर सकती है। इस मैसेज की सच्चाई पता लगाने के लिए पीआईबी ने इस मैसेज की जांच-पड़ताल के बाद जानकारी देते हुए इसे पूरी तरह से फेक बताया।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Weight Gain Tips: दुबले पतले शरीर से हैं परेशान? तो वजन बढ़ाने के लिए इन चीजों को करें अपनी डाइट में शामिल, मिलेगा फायदा

पीआईबी ने ट्वीट कर दी जानकारी

पब्लिक इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने सोशल मीडिया पर हो रहे वायरल मैसेज के फैक्ट चेक के माध्यम से आपने ट्विटर हैंडल पर ऑफिसियल ट्वीट करते हुए लिखा है की वायरल हो रहे पोस्ट में दावा किया गया है की केंद्र सरकार नई पेंशन योजना को रद्द कर पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू कर सकती है। पीआईबी ने इस दावे को फेक बताते हुए इसे पूरी तरह भ्रामक बताया, केंद्र सरकार की और से पुरानी पेंशन योजना लागू करने को लेकर कोई प्रस्ताव नहीं रखा गया है, इसके लिए सरकार की और से इस तरह की कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। अभी सरकार पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू करने का कोई भी प्लान नहीं बना रही है। इसके लिए इस तरह के वायरल मैसेज को किसी को भी आगे शेयर ना करें क्योंकि इससे केवल आम जनता में भ्रम फैलाने का काम किया जा रहा है।

Skin Care Tips: सर्दियों में चाहिए ग्लोइंग त्वचा? तो इन घरेलू चीजों का करें इस्तेमाल, डल स्किन से मिलेगा छुटकारा

एनपीएस के नहीं किए जाएंगे पैसे वापस

आपको बता दें कई राज्यों में राज्य सरकारों ने केंद्र सरकार को पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया था, जिनमे झारखंड, छत्तीसगढ़ और राजस्थान शामिल है। इसके साथ ही एनपीएस को वापस करने का भी प्रोपोजल भेजा था। जिसके बाद में इन राज्य सरकारों को सरकार की तरफ से सूचित कर दिया गया था की एनपीएस के पैसे को वापस करने का कोई प्रावधान नहीं है।

संबंधित खबर Booster Dose Certificate by Aadhar Card ऐसे डाउनलोड करें बूस्टर डोज वैक्सीन का सर्टिफिकेट

Booster Dose Certificate by Aadhar Card ऐसे डाउनलोड करें बूस्टर डोज वैक्सीन का सर्टिफिकेट

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp