Disadvantages of Hair Color: आज मार्किट में बालों के लिए कई तरह के हेयर कलर या डाई दुकानों में मिल जाती हैं, जिन्हे लोग अपने सफेद बालों को छुपाने या बालों का नया कलर पाने के लिए उपयोग करते हैं, कई लोगों के बाल कम उम्र में ही सफेद होने लगते हैं जिसका मुख्य कारण उनकी खराब लाइफस्टाइल या बालों की बेहतर केयर ना करना होता है। ऐसे में बालों को फिर से काला करने के लिए लोग डाई या हेयर कलर यूज करते हैं, मगर अब बाल कलर करना एक फैशन सा बन गया है, जिसके चलते लोग अलग-अलग कलर से अपने बालों को रंगने लगे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं हेयर कलर में कई तरह के ऐसे कैमिकल्स होते हैं जो बालों के साथ आपकी सेहत को भी काफी नुकसान पहुँचा सकते हैं। अगर नहीं तो बालों को कलर करवाने से पहले इससे होने वाले नुक्सान के बारे में भी अच्छे से जान लें।
बालों में हेयर कलर लगाने के कई नुक्सान
बालों की ग्रोथ प्रभावित
हेयर कलर लगाने से बालों को काफी नुकसान पहुँचता है, हेयर कलर में इस्तेमाल कैमिकल्स से बाल तेजी से झड़ने लगते हैं। ज्यादातर हेयर कलर या डाई में अमोनिया का उपयोग होता है जो बालों को नुक्सान पहुँचाता है, इससे बालों की ग्रोथ रुक जाती है और बाल टूटने लगते हैं।
एलर्जी
कई लोगों के बालों में हेयर कलर और डाई का इस्तेमाल करने से ज्यादातर एलर्जी की समस्या देखने को मिलती है, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि बाल कलर कराने के लिए रंगों का ज्यादा इस्तेमाल करने पर एलर्जी हो सकती है। यह समस्या तुरंत नजर नहीं आती, लेकिन बाद में इसका असर शरीर के कई हिस्सों में दिखाई देने लगते हैं, इसलिए कलर या डाई से एलर्जी होने पर इसके इस्तेमाल से बचना चाहिए।
सांस लेने में परेशानी
अस्थमा के मरीजों को कैमिकल वाले हेयर कलर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, क्योंकि हेयर कलर में ‘परसल्फेट’ नाम का एक कैमिकल पाया जाता है जो अस्थमा रोगियों के लिए घातक हो सकता है, इसकी गंध से ही रोगी को सांस लेने में दिक्कत होने लगती है।
आँखों को नुक्सान
बालों में उपयोग होने वाला हेयर कलर और डाई बालों पर लगाने से इसका कलर न सिर्फ आपके बालों और स्कैल्प को नुक्सान पहुँचता है, बल्कि यह आपकी आँखों को भी नुक्सान पहुँचाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि हेयर कलर लगाने पर यह आँखों में जा सकता है, जिससे आँखों की रौशनी में कम होने लगती है।
कैंसर का बढ़ता है खतरा
हेयर कलर और डाई को कई तरह के कैमिकल्स से मिलाकर बनाया जाता है, यह कैमिकल्स हमारी सेहत के लिए बेहद ही हानिकारक हो सकते हैं। इससे जुडी में कई स्टडी में यह गया है की हेयर कलर या डाई में पाए जाने वाले कैमिकल्स कैंसर की वजह बन सकते हैं।
LPG Price: सरकार ने बनाया खास प्लान, इतने रूपये सस्ती हो जाएगी गैस, आम जनता को जल्द मिलेगी खुशखबरी
हेयर डाई या कलर से बचाव
हेयर कलर एयर डाई से होने वाली कई समस्या आपके सहित के लिए नुकसानदायक साबित होती है, ऐसे में अगर आप केवल शौक के लिए इसे इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपको ऊपर बताई गई कई समस्याओं का समाना करना पड़ सकता है इसलिए यह जरुरी है की बालों पर इसका इस्तेमाल कम किया जाए लेकिन अगर आप सफेद बालों को छुपाने के लिए इसे उपयोग करते हैं तो बिना कैमिकल के हेयर कलर या मेहंदी की पत्तियों और एलोवेरा या नरियल तेल जैसे घरलू नुस्खे भी अपना सकते हैं।