RSCIT Registration: आरएससीआईटी फ्री कंप्यूटर कोर्स का नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करें अप्लाई

आरएससीआईटी निशुल्क कंप्यूटर कोर्स के तहत सरकार प्रदेश की महिलाओ और बालिकाओं को निशुल्क कंप्यूटर कोर्स की सुविधा प्रदान करने के लिए सहयोग प्रदान कर रही है। इस योजना के अंतर्गत विधवा और दुष्कर्म पीड़ित महिलाओं को अधिक वरीयता दी जाती है।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

RSCIT Registration: केंद्र व राज्य सरकार कई तरह की योजनाओं की शुरुआत कर देश में बालिकाओं और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के कई प्रयास करती है। इसके लिए उन्हें शिक्षा में प्रोत्साहन देने व अपने खुद के रोजगार की शुरुआत के लिए भी सरकार आर्थिक सहायता भी मुहैया करवाती है। हाल ही में राजस्थान सरकार ने इंदिरा महिला प्रदर्शनी व कौशल संवर्धन योजना के तहत राजस्थान फ्री आरएससीआईटी कोर्स के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, इस योजना के तहत राज्य की बालिकाओं और महिलाओं को फ्री कंप्यूटर कोर्स करवाया जाएगा, जिसके तहत उन्हें कंप्यूटर की सामान्य जानकारी उपलब्ध करवाई जाती है। जिससे महिलाएँ और बालिकाएँ दोनों ही संबल बन सकेगी और उन्हें रोजगार प्राप्त हो सकेगा।

आरएससीआईटी फ्री कंप्यूटर कोर्स

आरएससीआईटी निशुल्क कंप्यूटर कोर्स के तहत सरकार प्रदेश की महिलाओ और बालिकाओं को निशुल्क कंप्यूटर कोर्स की सुविधा प्रदान करने के लिए सहयोग प्रदान कर रही है। इस योजना के अंतर्गत विधवा और दुष्कर्म पीड़ित महिलाओं को अधिक वरीयता दी जाती है। इस कोर्स की कुल अवधि तीन माह की होती है, योजना के तहत करीब 75 हजार महिलाओं व बालिकाओं को निशुल्क कंप्यूटर कोर्स करवाया जाता है, इसके अलावा बालिकाओं को अकाउंटेंट से संबंधित जानकारी भी दी जाती है, साथ ही कोर्स पूरा होने के बाद उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट भी दिया जाता है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

योजना का लाभ उठाने के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 10 दिसंबर, 2022 निर्धारित की गई है, जिसमे आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं। आरएससीआईटी फ्री कंप्यूटर कोर्स के लिए श्रेणीवार महिलाओं का चयन किया जाएगा, जिसमे 18 प्रतिशत सीटें एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।

Wedding Loan Interest Rate: शादी के लिए चाहिए लोन, तो यहाँ से झट से हो सकता है रुपयों का जुगाड़

शैक्षणिक योग्यता

राजस्थान आरएससीआईटी फ्री कंप्यूटर कोर्स के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को निर्धारित पात्रता पूरी करनी होगी।

संबंधित खबर UP Railway These 58 railway stations of UP will now be developed like airports, complete list is here

UP Railway: यूपी के ये 58 रेलवे स्टेशन अब होंगे एयरपोर्ट की तहर विकसित, आ गई पूरी लिस्ट

शैक्षणिक योग्यता – उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं और 12 वीं कक्षा में उत्तीर्ण होने चाहिए।

आयु सीमा – कंप्यूटर कोर्स में आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 16 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष रखी गई है, अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

आवश्यक दस्तावेज

आवेदन के लिए बालिकाओं और महिलाओं को कुछ जरुरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, जो कुछ इस प्रकार है।

  • आवेदन का 10 वीं और 12 वीं पास का सर्टिफिकेट
  • आरक्षित वर्ग महिलाओं के पास जाति प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • विधवा प्रकरण में पति की मृत्यु का प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • तलाकशुदा महिलाओं के पास तलाकनामा होना चाहिए।
  • हिंसा पीड़ित महिलाओं को एफआईआर की प्रति चाहिए होगी।

ऐसे करें आवेदन

  • RSCIT रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट myrkcl.com पर विजिट करें।
  • अब होम पेज पर जाकर लिंक पर क्लिक करें।
  • यहाँ आप अपना रजिस्ट्रेशन करें, अब पंजीकरण संख्या व पासवर्ड आपकी स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगा।
  • इसके बाद अगले पेज में रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
  • अब मांगे गए सभी दस्तावेजों को अपलोड कर दें।
  • इसके बाद दिए गए कैप्चा कोड को एंटर कर सबमिट पर क्लिक कर दें।
  • अब आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट अपने पास सुरक्षित रख लें।
  • इस तरह आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

संबंधित खबर Eating these things with eggs will cause harm to these body parts

अंडे के साथ कभी भी न खाएं यह चीजें, शरीर के इन अंगों को कर सकता है डैमेज

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp