Ration Card News: राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी, सरकार घर बैठे-बैठे कराएगी यह काम, नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर

सरकार द्वारा शुरू की गई सुविधा से अब लोगों को बार-बार लंबी कतारों में लगने की समस्या से राहत मिल सकेगी, जिसके लिए सरकार ने नया ऐलान कर दिया है

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

Ration Card News: राशन कार्ड धारकों की सहूलियत के लिए सरकार फ्री राशन से लेकर कई तरह की सुविधाएँ प्रदान करवा रही है, जिससे कार्ड धारकों के जीवन को बेहतर किया जा सकेगा, ऐसे में सरकार की तरफ से नए-नए निर्णय लिए जा रहे हैं। पिछले दिनों सरकार की तरफ से फैसला किया गया था की अंत्योदय कार्ड रखने वाले सभी परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे, जिसके बाद से आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए लोगों की लंबी लाइने लगनी शुरू होने की वजह से कई बार कनेक्टिविटी की समस्या होनी शुरू हो गई, इसके चलते लाभार्थियों को पूरे-पूरे दिन परेशान होना पड़ रहा था। इस समस्या को देखते हुए सरकार ने आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अंगूठे के साथ चेहरा दिखाकर आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा कार्ड धारकों के लिए शुरू कर दी है।

चेहरा दिखाकर बन सकेगा आयुष्मान कार्ड

सरकार द्वारा शुरू की गई सुविधा से अब लोगों को बार-बार लंबी कतारों में लगने की समस्या से राहत मिल सकेगी, जिसके लिए सरकार ने नया ऐलान कर दिया है, पुरानी व्यवस्था के जरिए ‘आयुष्मान कार्ड’ अंगूठे के जरिए बनाया जाता है, लेकिन नई सुविधा के तहत अब ‘आयुष्मान कार्ड’ अंगूठे के साथ चेहरा दिखाकर बन जाएगा। इस तरीके से आयुष्मान कार्ड बनाने की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत सहायक और आशा को भी सौंपी गई है, इसके अलावा सरकारी अस्पताल और जन सुविधा केंद्रों पर भी यह सुविधा मिलेगी। चेहरे के आधार पर कार्ड बनवाने के लिए फेस एप लॉन्च किया गया है, इसके जरिए आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया चेहरा देखकर पूरी की जा सकेगी।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

बता दें पहले राशन कार्ड लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए जन सेवा केंद्र या सरकारी अस्पताल के चक्कर काटने पड़ते थे, क्योंकि इसके लिए आधार कार्ड लिंक करवाना जरूरी होता है।

Indian Railways: आखिर क्यों रेलवे स्टेशन के नाम लिखे होते हैं पीले बोर्ड पर काले रंग से, बेहद रोचक है इसके पीछे की वजह

संबंधित खबर Dussehra 2023 Date: दशहरा (विजयादशमी) का पर्व कब है? जानें तारीख शुभ मुहूर्त और महत्व आदि के बारे में

Dussehra 2024 Date: दशहरा (विजयादशमी) का पर्व कब है? जानें तारीख शुभ मुहूर्त और महत्व आदि के बारे में

इस आधार पर शामिल होगा नाम

राशन कार्ड धारकों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अब शासन की तरफ से ऐसा उपाय निकाला गया है, जिसके जरिए गाँव-गाँव घूमकर आयुष्मान कार्ड बनाया जा सकेगा। इसके तहत पंचायत कर्मी चेहरा स्कैन करने के तुरंत बाद आयुष्मान कार्ड बना सकेंगे। आपको बता दें इस फेसएप में लोगों के नाम 2011 की जनगणना सूची के अनुसार शामिल है, उन्हीं लाभार्थियों को नई सुविधा का लाभ भी मिलेगा। इसके अतिरिक्त अंत्योदय और श्रम विभाग वाले लाभार्थी को लाभ मिलेगा।

जिले और तहसील स्तर पर चलेगा अभियान

सभी अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को निशुल्क इलाज की सुविधा प्रदान करने के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है की अंत्योदय कार्ड धारकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। इसके लिए जिले और तहसील स्तर पर यह अभियान चलाया जा रहा है, इस अभियान के तहत अंत्योदय राशन कार्ड धारक परिवार के सभी सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए लक्ष्य को जल्द से जल्द पूरा करने सरकार ने घर-घर जाकर कार्ड बनवाने की सुविधा शुरू की है। बता दें गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले बीपीएल परिवारों को राशन कार्ड दिया जाता है। बीपीएल कार्ड धारकों को कुल 35 किलोग्राम गेहूं और चावल दिया जाता है, इसके लिए गेहूँ 2 रुपये प्रति किलो और चावल 3 रुपये प्रति किलो का भुगतान करना होता है।

संबंधित खबर NPS With an investment of only Rs 1000, you will get a pension of 20 thousand rupees every month, guaranteed income in old age

National Pension Scheme: केवल 1000 रूपये के निवेश से हर महीने मिलेगी 20 हजार रूपये की पेंशन, बुढ़ापे में आमदनी की गारंटी

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp