अगर कोई व्यक्ति ग्राहक सेवा सेंटर खोलने रखता है और उसको इसकी सुविधा नहीं मिल रही है। तो निराश होने की आवश्यकता नहीं है चूँकि Paytm की ओर से गोल्डन चांस मिल रहा है। आपको पेटीएम अपने साथ जुड़कर Paytm payment Bank BC Agent बनने का अवसर दे रहा है इसमें आपको अच्छी कमाई भी होगी। देश के ग्रामीण क्षेत्रो में पेटीएम बैंकिंग सेवाएँ प्रदान करने के लिए पेटीएम पेमेंट बैंक फ्रेंचाइजी की सुविधा देता है। यहाँ पर Paytm BC Agent को गाँव के लोगों को नए खाते और सभी प्रकार के लेनदेन की क्रिया करने पर बैंक से कमिशन मिलता है।
सभी लोग Paytm पेमेंट बैंक के माध्यम से बैंकिंग सेवाओं का लाभ ले सकते है। पेटीएम पेमेंट बैंक को भारतीय रिजर्व बैंक से लाइसेंस मिला हुआ है। यदि आप सरल भाषा में कहे तो Paytm BC Agent का काम पेटीएम पेमेंट्स बैंक की सेवा देने वाला व्यक्ति है। इसको Partner Paytm Bank जाता है, चूँकि वह Paytm बैंक से सम्बंधित सभी काम करता है और ग्राहकों को कंपनी के सर्विसेज देता है।
Paytm BC Agent के लिए पात्रता
- उम्मीदवार को क्लास -12 उत्तीर्ण होना चाहिए।
- आपके पास बेसिक कंप्यूटर का ज्ञान हो।
- आवेदक के पास एक कंप्यूटर और स्मार्टफोन हो।
- सेण्टर के स्थान के लिए एक दुकान अथवा आउटलेट हो।
- एक फिंगर प्रिंट स्कैनर डिवाइस हो चाहिए।
- आपके पास बैंकिंग की सेवाओं की जानकारी हो।
- रिटायर बैंक कर्मी, रिटायर टीचर्स, रिटायर सरकारी कर्मचारी एवं भूतपूर्व सैनिक व्यक्ति आसानी से पेटीएम एजेंट बन सकते है।
- किरण/ मेडिकल/ मेले के व्यक्तिगत ओनर्स, स्वयं सहायता समूह (SHG) से अधिकृत बैंक से जुड़े कार्यकर्त्ता पेटीएम बीसी एजेंट के लिए आवेदन कर सकते है।
Paytm BC Agent के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैनकार्ड
- सेंटर के अंदर और बाहर के फोटोज
- बिजली बिल
- नयी पासपोर्ट आकार फोटोज
- मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी
Paytm BC Agent की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको पेटीएम की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना है।
- वेबसाइट के होम पेज पर “Paytm Payment Bank” लिंक को चुनना है।
- आपको स्क्रीन पर एक ऑनलाइन फॉर्म प्राप्त होगा।
- अब फॉर्म में मांगी जा रही सभी जानकारी सही प्रकार से भर दें।
- आपको फॉर्म में ये जानकारियाँ देनी है – पूरा नाम, पंजीकृत मोबाइल नंबर, आवासीय पता, पिनकोड, राज्य।
- अब आपको यह बताना होगा कि आपके पास कोई आउटलेट अथवा दुकान है अथवा नहीं। आपको Yes या No करना होगा।
- इसके बाद आपको बताना है कि आपके पास पूर्व से कोई बैंकिंग सेंटर है अथवा नहीं। आपको Yes या No करना होगा।
- यह सभी कुछ कर लेने के बाद आपको “Submit” बटन को दबाना है।
- इस प्रकार से आपका पेटीएम बीसी एजेंट ऑनलाइन आवेदन पूर्ण हो जाएगा।
- यह सभी कुछ हो जाने के बाद पेटीएम कंपनी के ऑफिसर्स आपसे संपर्क करने के बाद आगे का प्रोसेस पूर्ण कर देंगे।
पेटीएम बीसी एजेंट बनने के लाभ
- एक बार एजेंट के रूप में पॉन्जिकृत हो जाने के बाद आप अपने केंद्र (दुकान) से सभी लोगों का बैंक अकाउंट खोल सकते है।
- पेटीएम बैंक में अकाउंट फ्री में खोला जाता है।
- आप अकाउंट होल्डर्स को एटीएम डेबिट कार्ड भी दे सकेंगे।
- अकाउंट होल्डर ग्राहकों को आप बैंक चेकबुक दे सकेंगे।
- एक एजेंट के रूप में आप ग्राहकों को बैंक से पैसे डालने और निकालने की सुविधा दे सकते है।
- आपको पेटीएम पेमेंट बैंक का नया अकाउंट खोलने एवं पैसे डालने-निकालने से Paytm अच्छाखासा मुनाफा देगा।
- Paytm पेमेंट का बैंक अकाउंट फिंगरप्रिंट स्कैनर पर अँगूठा लगाकर खोला जाता है और इसमें कोई अन्य पेपर वर्क नहीं करना होता है।