किस वजह से हुए अक्षय खन्ना गंजे ??

एक एक्टर के लिए उसका लुक बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होता है, खासतौर से चेहरे का पार्ट, अगर यह शरीर की बात होती तो उसे किसी तरह छुपाया जा सकता था, लेकिन चेहरा और सर, वह भी 20 साल की उम्र में बालों का झड़ना, बॉल्ड लुक का आना आपको मेंटली मार डालता है।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

फिल्म इंडस्ट्री में एक लीडिंग यंग एक्टर के लिए सर से बाल झड़ने की समस्या बहुत बड़ी होती है। अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) बहुत ही छोटी उम्र में गंजेपन की प्रॉब्लम का शिकार हो गए थे, 20 साल के एक लीडिंग एक्टर के साथ यह घटना बहुत बड़ी थी, बालों के लगातार झड़ने से अक्षय मानसिक रूप से टूट रहे थे, लेकिन उन्होंने अपनी असल जिंदगी में कभी अपने बॉल्ड लुक को छिपाने के लिए विग या किसी तरह की टोपी का इस्तेमाल नहीं किया। उनका आत्मविश्वास टूट रहा था, लेकिन वह अपने ऐक्टिंग स्किल पर पूरी मेहनत करते थे।

अक्षय खन्ना

मीडिया से अपने बॉल्डनेस के बारे में की बातचीत

अक्षय ने पहली बार अपनी इस समस्या का जिक्र किया है। वे बताते हैं, ‘मेरे साथ बाल झड़ने की समस्या एकदम यंग एज में शुरू हो गई थी, मेरे लिए यह ठीक उसी तरह था, जैसे एक पियानो बजाने वाले कलाकार की उंगलियां खत्म हो रही हों या सुबह उठने पर, जब कोई न्यूज़ पेपर पढ़ने की कोशिश करे और उसे पढ़ने में अचानक दिक्कत हो, साफ देखने के लिए उसे चश्मे की जरूरत पड़े। हालांकि समय के साथ वह अपनी इस तरह की कमियों से होने वाली हीं भावना की सोच धीरे-धीरे खत्म हो जाती है, जैसे अब मैं अपने बॉल्ड लुक से परेशान नहीं होता हूं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

एक एक्टर के लिए उसका लुक बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होता है, खासतौर से चेहरे का पार्ट, अगर यह शरीर की बात होती तो उसे किसी तरह छुपाया जा सकता था, लेकिन चेहरा और सर, वह भी 20 साल की उम्र में बालों का झड़ना, बॉल्ड लुक का आना आपको मेंटली मार डालता है।

संबंधित खबर

कृष्ण मुखर्जी: मेरा मानना ​​है कि इतना अधिक नहीं दिखाना चाहिए बल्कि अधिक प्रासंगिक पदार्थ होना चाहिए

अक्षय खन्ना

‘दृश्यम 2’ के दूसरे भाग में मारी धांसू एंट्री

अक्षय की हालिया रिलीज़ फिल्म ‘सब कुशल मंगल’ थी, जिससे रवि किशन की बेटी रीवा किशन और पद्मिनी कोल्हापुरे के बेटे प्रियंक शर्मा ने डेब्यू किया था। ‘दृश्यम 2’ में अभिनेता अक्षय खन्ना अहम किरदार में नजर आएंगे। पिछले दिनों अभिनेता भी इस फिल्म की शूटिंग में शामिल हुए थे। दोनों कलाकार 12 साल बाद किसी फिल्म में एक साथ दिखाई देंगे। उनकी आखिरी फिल्म आक्रोश थी, जो साल 2010 में रिलीज हुई थी।

अजय और अक्षय  की जोड़ी इससे पहले अनीस बज्मी की ‘दीवानगी’, जेपी दत्ता की ‘एलओसी’ और प्रियदर्शन की ‘आक्रोश ‘सहित कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। उन्होंने पहले दीवानगी में एक साथ काम किया और एक घर में आग की तरह साथ हो गए ,जब अभिषेक ने फिल्म के लिए कास्टिंग शुरू की तो वह अजय ही थे जिन्होंने सुझाव दिया कि वे इस बार युवा अभिनेता से संपर्क करे। अब एक बार फिर इन दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री देखना बहुत दिलचस्प होगा।

संबंधित खबर Kangana Ranaut

धाकड़ गर्ल कंगना रनौत की फिल्म हुई सुपर फ्लॉप

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp