7th Pay Commission DA Hike : केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द मिलेगा तोहफा, इस तारीख को होगा महंगाई भत्ता बढ़ने का ऐलान

7th Pay Commission DA Hike : केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द ही बड़ा तोहफा मिलने वाला है, महंगाई भत्ते (DA) का काफी समय से इंतजार कर रहे कर्मचारियों का जुलाई के महीने का इंतजार खत्म होने वाला है यानी सितंबर महीने की सैलरी के साथ पैसा जारी कर दिया जाएगा। केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए सरकार की तरफ से इसकी जल्द ही घोषणा होने वाली है, सरकार द्वारा इसकी तारीख भी तय कर दी गई है। सूत्रों की माने तो महंगाई भत्ते (DA) का ऐलान 28 सितंबर यानी तीसरे नवरात्र पर किया जाएगा, सितंबर की सैलरी दो महीने के एरियर के साथ आएगी।
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 7 वें वेतन आयोग के तहत 1 जुलाई 2022 से महंगाई भत्ता लागू होगा और बढ़कर 38 फीसदी हो जाएगा जिसमें कर्मचारियों को दो महीने के एरियर का भी पैसे मिलेगा।
जाने इतने होगी DA में बढ़ोतरी
महंगाई की गणना करने वाले विशेषज्ञों का दावा है की इस बार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जा सकती है। कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को तय करने के लिए सरकार ऑल इंडिया कंस्यूमर प्राइस इंडेक्स-इंडस्ट्रियल वर्कर (AICPIIW) इंडेक्स के आंकड़ों को आधार बनती है, जिसकी पहली छमाही के आँकड़े जारी किए जा चुके है, जून में इंडेक्स 129.2 पर पहुँच गया है जिसके तहत यह माना जा रहा है की इससे महंगाई भत्ते में 4% की वृद्धि हो सकेगी।
38% होगा महंगाई भत्ता (DA)
केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी जल्द ही होनी वाली है डीए में यह इजाफा 4% होने पर यह बढ़कर 38 प्रतिशत हो जाएगा। अभी सरकार की तरफ से कर्मचारियों को 34% महंगाई भत्ता दिया जा रहा है, जो पहले 30% हुआ करता था इसमें 3 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद से कर्मचारियों को 34% डीए मिलना शुरू हो गया। जिसके बाद अब डीए में एक बार फिर 4% के उछाल से कर्मचारियों की सैलरी बढ़ जाएगी।
इस तारीख को आएगा बढ़ा हुआ डीए
महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी होने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 38% हो जाएगा। इस बढे हुए महंगाई भत्ते का भुगतान सरकार सितंबर 2022 की सैलरी के साथ करेगी, जिसमे कर्मचारियों को दो महीने के एरियर का भी पैसे भी मिलेगा। जिसे एक जुलाई में लागू किया जाएगा, नवरात्र के पावन अवसर पर कर्मचारियों और पेंशनर्स को बढ़ा हाउ पैसा मिलने से उनका इंतजार खत्म हो जाएगा।
कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में 4% वृद्धि होने के साथ इनके मैक्सिमम और मिनिमम बेसिक सैलरी कितनी बढ़ जाएगी, चलिए जानते हैं पूरी जानकारी कैलकुलेशन के माध्यम से।
मैक्सिमम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
- कर्मचारी की बेसिक सैलरी – 56,900 रूपये
- नया महंगाई भत्ता (38%) – 21,622 रूपये/माह
- अब तक महंगाई भत्ता (DA) (34%) – 19,346 रूपये/माह
- कितना महंगाई भत्ता बढ़ा – 21,62-19,346 = 2,260 रूपये/माह
- सालाना सैलरी में इजाफा – 2260 X 12 = 27,120 रूपये
मिनिमम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
- कर्मचारी की बेसिक सैलरी – 18,000 रूपये
- नया महंगाई भत्ता (38%) – 6840 रूपये/माह
- अब तक महंगाई भत्ता (DA) (34%) – 6120 रूपये/माह
- कितना महंगाई भत्ता बढ़ा – 6840-6120 = 1080 रूपये/माह
- सालाना सैलरी में इजाफा – 720 X 12 = 8640 रूपये