7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, सरकार ने डीए बढ़ाने का किया ऐलान, इतने महीने का मिलेगा एरियर

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है, आपको बता दें केंद्रीय कैबिनेट को हुई बैठक में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) पर बड़ा निर्णय लिया गया है। इस बैठक में कैबिनेट ने सरकारी कर्मचारियों को 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने पर मुहर लगा दी है, जिससे अब 4 प्रतिशत डीए में बढ़ोतरी होने से मौजूदा महंगाई भत्ता 34 प्रतिशत से बढ़कर 38 प्रतिशत हो गया है। सरकार के इस निर्णय से अब लाखों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ी सौगात मिलने वाली है।
4% होगी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी
सरकार की तरफ से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के लिए इस साल मार्च 2022 में जनवरी से डीए बढ़ाने का ऐलान किया गया था, उस समय केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में 3% बढ़ोतरी के बाद महंगाई भत्ता 31 प्रतिशत से बढ़कर 34 प्रतिशत हो गया था। इसके बाद सरकार की ताएफ़ से महंगाई भत्ते में की गई बढती 1 जुलाई 2022 से लागू होगी, यानी अब कर्मचारियों का डीए बढ़कर 34 प्रतिशत से 38 प्रतिशत हो गया है. इस हिसाब से कर्मचारियों को सितंबर की सैलरी में दो महीने का एरियर मिलेगा। जिसका फायदा मौजूदा 50 लाख कर्मचारियों और 62 लाख पेंशनधारकों को सीधे तौर पर मिलेगा।
AICPI-IW इंडेक्स के आंकड़ों के आधार पर बढ़ेगा डीए
देशभर के लाखों केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफे के लिए केंद्र सरकार AICPI-IW यानी (All India Consumer Price Index-Industrial Worker) इंडेक्स के आकंड़ो के आधार पर महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करेगी। AICPI-IW के पिछले छमाही के आंकड़ों के आधार पर ही जुलाई के डीए की घोषणा की गई, जून में इंडेक्स के बढ़कर 129.2 पर पहुँचने से महंगाई भत्ता हाइक 4 प्रतिशत होने का रास्ता साफ हो गया, जिसका फायदा कर्मचारियों और पेंशनर्स को 38 फीसदी की दर से मिलना तय हो गया।
जाने इतनी बढ़ेगी बेसिक सैलरी
आपको बता दें कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में हुई बढ़ोतरी 1 जुलाई 2022 से लागू होगी, यानी अब डीए में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी से डीए 38 प्रतिशत बढ़ रहा है, जिससे कर्मचारियों की सैलरी में अच्छा खासा उछाल आएगा। नवरात्र के शुभ दिनों में सरकार की तरफ से इसका भुगतान करने पर कर्मचारियों को बड़ा फायदा होने वाला है, इसके साथ ही कर्मचारियों के बढे हुए महंगाई भत्ते के साथ डीए एरियर का भी पैसा उनके खातों में क्रेडिट किया जाएगा, इसका फायदा उन्हें जल्द ही मिलेगा।
कर्मचारियों के डीए में 4 प्रतिशत बढ़ोतरी के बाद उन्हें व पेंशनधारकों को 38 प्रतिशत महंगाई भत्ते के साथ कितनी अधिकतम और न्यूनतम बैसिक सैलरी मिलेगी, चलिए जानते हैं इसकी पूरी जानकारी कैलकुलेशन के माध्यम से।
अधिकतम बैसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
- कर्मचारी की बैसिक सैलरी – 56,900 रूपये
- नया महंगाई भत्ता (38%) – 21,622 रूपये/माह
- अब तक महंगाई भत्ता (34%) – 19,346 रूपये/माह
- कितना महंगाई भत्ता बढ़ा – 21,622-19,346 = 2260 रूपये/माह
- सालाना सैलरी में इजाफा – 2260 X 12 = 2,7120 रूपये
न्यूनतम बैसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
- कर्मचारी की बैसिक सैलरी – 18,000 रूपये
- नया महंगाई भत्ता (38%) – 6840 रूपये/माह
- अब तक महंगाई भत्ता (34%) – 6120 रूपये/माह
- कितना महंगाई भत्ता बढ़ा – 6840-6120 = 1080 रूपये/माह
- सालाना सैलरी में इजाफा – 720 X 12 = 8640 रूपये