महुआ मोइत्रा की सदस्यता समाप्ति के लिए 500 पेज की रिपोर्ट, CBI जाँच भी होगी

TMC की नेता महुआ मोइत्रा की दिक्कते बढ़ने वाली है चूँकि लोकसभा की एथिक्स समिति ने सरकार से अपील की है कि उनकी (Mahua Moitra) एवं बिज़नेसमेन दर्शन हीरानन्दानि के मध्य मनी ट्रेल को लेकर जाँच करवाने की जरुरत है। साथ ही महुआ पर सेक्रेसी लीक करने के भी आरोप लगे है।

सूत्रों से मिली खबर के अनुसार एथिक्स समिति ने कथित मामले ‘कैश फॉर क्वेरी’ को लेकर मोइत्रा को लोकसभा में अयोग्य करार देने की सिफारिशें की है। 9 नवंबर को ये रिपोर्ट सरकार के पास आ जाएगी और इस पर स्पीकर फैसला लेंगे। इससे पहले भाजपा नेता निशिकांत दुबे TMC नेता महुआ मोइत्रा पर पैसे लेने के बाद प्रश्न करने के आरोप लगा चुके थे।

निशिकांत उन पर आरोप लगाते है कि केश एवं उपहार को लेकर संसद में प्रश्न पूछने को लेकर महुआ एवं बिज़नेसमैन दर्शन हीरानंदानी के मध्य रिश्वत का आदान-प्रदान हुआ है। शशिकांत की तरफ से वकील देहाद्राई के लेटर का हवाला दिया गया है जिसमे इन दोनों के बीच हुए लेनदेन के साक्ष्य की बात है।

महुआ पर कार्यवाही की सिफारिश के आधार

  • एथिक्स समिति की ओर से ड्राफ्ट रिपोर्ट में कोइना पर कार्यवाही की सिफारिश हुई है एवं कुछ कठिन कमैंट्स भी हुए है। रिपोर्ट के मुताबिक़ महुआ के 1 जनवरी 2019 से 30 सितम्बर 2023 तक 4 दुबई के दौरे हुए है किन्तु इस दौरान वे वहाँ से अपने लोकसभा लॉगिन क्रेडेंशियल को 47 बार प्रयोग में ला चुकी है।
  • एथिक्स समिति को गृह मंत्रालय की तरफ से जानकारी मिली है कि बहुत से डाक्यूमेंट्स पब्लिक डोमेन में नहीं है जिसमे मसौदा विधेयक भी है। ये सदस्यों के विचार को लेकर पूर्व से ही चलन में रहे है। इस महत्वपूर्ण दस्तावेज़ के लीक होने की सम्भावनाएँ बढ़ती है जिससे देश को हानि हो सकती है।
  • रिपोर्ट में महुआ को लेकर कड़ी सजा देने की भी सिफारिश की है इसमें 17वीं लोकसभा में उनके ‘निलंबन’ से तो कम नहीं होगी। सीधे-सीधे उनकी मेंबरशिप की समाप्ति की अपील हुई है।
  • समिति को आईटी मिनिस्ट्री से मिली रिपोर्ट के अनुसार मोइत्रा के लॉगिन क्रेडेंशियल को चलाने में प्रयोग हुआ IP अड्रेस हमेशा एक ही रहा है।
  • रिपोर्ट में मोइत्रा का काम अनैतिक, संसदीय विशेष अधिकार का उल्लंघन एवं सदन का अपमान है।
  • मोइत्रा ने इस डील में बिज़नेसमैन हीरानंदानी से पैसे, विलासिता की चीजे, बंगले का रीन्यूवल, ट्रेवल एक्सपेंसेस एवं अवकाश सहित काई लाभों की माँग रखी है।
  • गैर-अधिकृत लोगो को इन लॉगिन क्रेडेंशियल लेने से घातक तत्वों की पहुँच सिस्टम तक आएगी। इस लीकेज से बड़ा साइबर अटैक हो सकता है जिससे लोकसभा का कामकाज रुक सकता है।
  • इन लाभों एवं उपहारों को लेकर दोनों के बयानों में विरोधाभास मिलता है।
  • ये लोग सिस्टम में वो सामग्री भी अपलोड कर सकते है जोकि गलत डाक्यूमेंट्स एवं नकली बात इत्यादि बनाकर देश की सुरक्षा पर प्रभाव डालती हो।
  • गौर करने वाली बात है कि हीरानंदानी भारत का नागरिक है किन्तु जानकारी के अनुसार वह UAE में भी रहने के अधिकार रखता है। इस व्यक्ति के नजदीकी सम्बन्धी भी विदेशी है जिससे महत्वपूर्ण जानकारी विदेश जा सकती है।

लोकपाल ने महुआ की CBI जाँच के आदेश दिए

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने कहा है कि लोकपाल की तरफ से टीएमसी नेता मोइत्रा की सीबीआई जाँच के आदेश मिल गए है। इस बात को लेकर मोइत्रा ने कहा है कि पहले सीबीआई को अडानी ग्रुप के कोयले घोटाले की जांच वाली एफआईआर दाखिल करनी चाहिए। वे कहती है कि अभी लोकपाल जिन्दा है।

nishikant_dubey
nishikant_dubey

यह भी पढ़ें :- LPG ग्राहकों को सस्‍ते में मिलेंगे स‍िलेंडर! सरकार सब्‍स‍िडी बढ़ाने की कर रही है तैयारी

महुआ ने आरोपों को नकारा

एथिक्स समिति ने इस प्रकरण के विधि सम्मत, गहन, संस्थापूर्ण एवं समय पर जाँच करने की अपील की है। महुआ अपने पर लग रहे सभी आरोप नकार रही है। वे भाजपा नेता शशिकान्त दुबे एवं जय अनंत देहाद्राई को एक लीगल समन भी भेज चुकी है।

Leave a Comment

आप भी प्रोफेशनल की तरह फोटो खींच सकते हैं, ये 5 एप्स को आजमा कर देखें। यदि आपको भी अपना पासपोर्ट जल्दी चाहिए, तो ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई, और जानें कि इसमें कितना आएगा खर्च। इन ऐप्स के जरिए आप अपनी बीमारी के बारे में डॉक्टर से मुफ्त में सलाह ले सकते हैं। यहां जानें पूरी जानकारी. क्या आप भी इस प्रक्रिया के जरिए अपने फोन में Emergency SOS सेट करना चाहते हैं, तो यहां जानें पूरी जानकारी। अमीर बनने का आसान तरीका! जानें इंस्टाग्राम से कैसे कमाएं लाखों। अगर आप भी नए साल पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इन बुकिंग साइट्स पर डिस्काउंट पा सकते हैं। जानिए पूरी जानकारी।