तो उत्तराखंड में जल्द होगा 5 नए जिलों का गठन , CM धामी ने छेड़ा फिर से पुराना राग

5 new districts will soon be formed in Uttarakhand: एक समय उत्तरखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल ने प्रदेश में नए जिलों के गठन की बात कही थी। उसके बाद से वर्तमान समय तक अलग-अलग सरकारों ने इस मुद्दे पर चर्चाएँ ही की है। अब वर्तमान समय के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नए जिलों के गठन को बल दे दिया है। ध्यान रखना होगा कि हाल के दिनों में ही भाजपा संघठन ने पांच नए संगठनात्मक जिलों की घोषणा की थी।

अब सरकार नए जिलों के गठन को लेकर चर्चा करने का मन बना रही है। धामी (Pushkar Singh Dhami) ने इस बात के संकेत दिए है कि प्रदेश में नए जिलों के गठन की माँगे रही है। इसी कारण से ही प्रदेश का गठन किया गया था। इस मांग की मुख्य वजह प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में सही प्रकार से विकास किया जा सकें। और विकास को सही प्रकार से करने के लिए जिलों का विस्तार करना जरुरी है।

विपक्ष की प्रतिक्रिया

विपक्षी पार्टी कांग्रेस के नेता हरीश रावत (Harish Rawat) का कहना है कि प्रदेश में भर्ती घोटाले से सरकार की नीव हिल चुकी है। उनके अनुसार – इन मामलों से दबाव में आने पर सरकार नए जिले, कॉमन सिविल कोड और भू-कानून जैसे शिगूफे छोड़ रही है।

यह ध्यान देने की बात है कि रुड़की, रामपुर, कोटद्वार, काशीपुर और रानीखेत को जिला बनाने की माँगे लम्बे समय से उठाई जा रही थी। यह ध्यान रखते हुए सरकार जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ विचार-विमर्श करेगी।

यह भी पढ़ें :- उत्तराखंड की महिलाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण पर हाईकोर्ट की रोक

निशंक शासन से नए जिलों की कवायत

साल 2011 में मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने चार नए जिलों के निर्माण की घोषणा की थी। इसमें गढ़वाल मण्डल से 2 जिले (कोटद्वार और यमुनोत्री) एवं कुमांऊ मण्डल से 2 जिले (रानीखेत एयर डीडीहाट) को बनाने की मंशा रखी।

Leave a Comment

आप भी प्रोफेशनल की तरह फोटो खींच सकते हैं, ये 5 एप्स को आजमा कर देखें। यदि आपको भी अपना पासपोर्ट जल्दी चाहिए, तो ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई, और जानें कि इसमें कितना आएगा खर्च। इन ऐप्स के जरिए आप अपनी बीमारी के बारे में डॉक्टर से मुफ्त में सलाह ले सकते हैं। यहां जानें पूरी जानकारी. क्या आप भी इस प्रक्रिया के जरिए अपने फोन में Emergency SOS सेट करना चाहते हैं, तो यहां जानें पूरी जानकारी। अमीर बनने का आसान तरीका! जानें इंस्टाग्राम से कैसे कमाएं लाखों। अगर आप भी नए साल पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इन बुकिंग साइट्स पर डिस्काउंट पा सकते हैं। जानिए पूरी जानकारी।