अमरीका का गन कल्चर दिन प्रतिदिन खतरनाक होता जा रहा है और इसके शिकार निर्दोष लोग हो रहे है। अब एक नया मामला सामने आया है जिसमे एक युवक ने लेविस्टन, मेन में गोली चलाकर 22 नागरिको को मार डाला है और अन्य हताहत भी हुए है।
अमेरिका में गोलीबारी की वारदाते रुक नहीं रही है और इसमें एक और घटना शामिल हो चुकी है। इस घटना में बहुत से लोग काफी बुरी स्थिति में आ गए है। पुलिस ने जानकारी दी है कि बुधवार की रात्रि में एक एक्टिव गोलीबारी में काफी लोगो की जाने गई है।
इस गंभीर मामले (US Mass Shooting) को लेकर व्हाइट हाउस ने भी प्रतिक्रिया दी है और प्रेजिडेंट (Joe Biden) की ओर से लेविस्टन, मेने में हुई इस मास शूटिंग की घटना में वहां के गवर्नर जेनेट मिल्स, सीनेट एंगस किंग एवं सुसान कोलिन्स एवं कॉंग्रेसमैन जेरेड गोल्डन से निजी तौर पर फोने से वार्ता करके इस भीषण वारदात में हर तरह की सहायता देने को कहा है।
संदिग्ध व्यक्ति पहचाना गया
इस दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति का नाम रॉबर्ट कार्ड बताया जा रहा है जोकि अमरीकी आर्मी रिजर्व में एक हथियार ट्रेनर के रूप में काम करता था। इस व्यक्ति (robert card) को बीते कुछ दिनों में ही मानसिक स्वास्थ्य सुविधा में भर्ती किया गया था एवं थोड़े दिनों पहले ही इसको वहां से छोड़ा गया है।
इस घटना से पूर्व एंड्रोस्कोगिन काउंटी शेरिफ कार्यालय (वहाँ का पुलिस विभाग) ने भी अपने फेसबुक अकाउंट पर इस व्यक्ति की 2 फोटो साझा किये थे। इस फोटो में ये व्यक्ति एक गन के साथ इस संसथान में एंट्री ले रहा है।
3 अलग जगहों पर गोलीबार हुई
एक पुलिस प्रवक्ता से प्रेस को मिली जानकारी के अनुसार इस व्यक्ति ने 3 विभिन्न संस्थानों में शूटिंग की है। इसमें स्पेयरटाइम रिक्रिएशन, स्कीमेंजीस बार एंड ग्रिल रेस्तरां, और एक वॉलमार्ट डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर के नाम बताए जा रहे है। वाशिंगटन से एक अधिकारी ने भी जानकारी दी है कि इस शूटिंग की वारदात की विषय में बाइडेन को भी खबर मिल चुकी है।
FBI (बोस्टन) ऑफिस में जानकारी दी है कि उनका विभाग भी इस घटना की तफ्तीश के लिए तैयार है। उनका कहना है कि विभाग ने बोस्टन मेने में अपने लोकल, स्टेट एवं यूनियन लॉ के प्रवर्तन साझीदारों के साथ में संपर्क साधे हुए है। वो लोग सबूतों को एकत्रित करने, जाँच एवं आपसी मदद सहित घायल लोगो की मदद समेत सभी मुमकिन सहायता देने को तैयार है।
घायको को हॉस्पिटल में एडमिट किया गया
अभी पुलिस विभाग की तर्ज से एक व्यक्ति की फोटो को शेयर करने के बाद आम नागरिको से भी सहायता की माँग हुई है। इस फोटो में ये दाढ़ी वाला व्यक्ति फूल स्लीव की शर्ट एवं जींस पहनकर इस शूटिंग करता दिख रहा है। इस जगह के केंद्रीय मेने मेडिकल केंद्र ने अपना बयान दिया है कि इस घटना में काफी लोग घायल हो गए है।
इन हताहत लोगो को हॉस्पिटल में एडमिट करवा दिया गया है। लेविस्टन एन्ड्रोसकोगिन काउंटी का भाग है और मेने के सर्वाधिक बड़ी सिटी पोर्टलैंड से करीबन 56 किलोमीटर दूर उत्तर में मौजूद है।
अभी लोग अपने घर पर ही रहे
काउंटी शेरिफ (एंड्रोस्कोगिन) के कार्यालय ने भी अपना बयान दिया है की वे इस वारदात की पड़ताल करने में जुटे है और सभी कमर्सियल प्रतिष्ठानो को बंद रखने की अपील भी करते है। नागरिक सुरक्षा विभाग के प्रवक्ता ने भी लोगो को घरो के खिड़की एवं दरवाजो को बंद रखने की अपील की है।

यह भी पढ़ें :- संयुक्त राष्ट्र चीफ गुटेरेस की युद्ध विराम की अपील पर भड़के इजराइली राजदूत ने इस्तीफे की माँग की
अमेरिका में शूटिंग की गंभीर स्थिति
मिडिया के अनुसार अमरीका में साल 2022 के बाद हुई ये सबसे गंभीर घटना दिख रही है। इससे पहले भी पिछले साल मई महीने में एक व्यक्ति ने टेक्सास में उवाल्दे के स्कूल में शूटिंग कर डाली थी। इस घटना में 19 बच्चे एवं 2 टीचर मरे थे।