किसान, निर्माण श्रमिक, सरपंच एवं प्राथमिक शिक्षक जैसे 1800 विशेष अथिति आजादी के कार्यक्रम में शामिल होंगे

कुछ ही घण्टों के बाद पूरा देश आजादी के 77वे दिवस को मनाने में सराबोर हो जायेगा। इस विशेष दिन पर पीएम नरेंद्र मोदी भी 10वी बार लाल किले से देश के नागरिको को सम्बोधन देंगे। सुरक्षा की दृष्टि से लाल किले के आसपास काफी कड़े इंतज़ाम हो चुके है। इस साल का आजादी के पर्व का कार्यक्रम बहुत ही विशेष होने वाला है। इसकी वजह है कि इस बार कार्यक्रम में पीएम किसान लाभार्थियों समेत करीबन 1,800 खास गेस्ट आने वाले वाले है।
खास मेहमानो को आमन्त्रण
इस पहल को सरकार ने ‘जनभागीदारी’ की थीम के अनुसार तैयार किया है। इन खास मेहमानों में 660 से ज्यादा बाइब्रेन्ट गाँवों के 400 से ज्यादा सरपंच सम्मिलित है। साथ ही किसान उत्पादन संघठन स्कीम से सम्बंधित 250 किसान, पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम एवं पीएम कौशल विकास स्कीम के 50-50 नागरिक, नयी संसद भवन समेत सेन्ट्रल विस्टा परियोजना के 50 श्रमयोगी (निर्माण कामगार) एवं 50-50 खादी कार्यकर्त्ता सम्मिलित होंगे।
आजादी के कार्यक्रम में सीमा सड़क संघठन के कामगार एवं अमृत सरोवर परियोजनाओं एवं हर घर जल योजनाओ में सहायता देने एवं कर करने वाले नागरिको को उनके जीवन साथी के साथ आमंत्रण मिला है। ऐसे ही 50-50 प्राइमरी स्कूल के टीचर्स, नर्स एवं मछुआरों के नाम भी अतिथि लिस्ट में है।
देश के रक्षा मंत्रालय के अनुसार इन अतिथियों में से कुछ खास मेहमान दिल्ली में आने के समय राष्ट्रीय युद्ध स्मारक भी जाने वाले है। ये लोग रक्षा मंत्री अजय भट्ट से भी मीटिंग कर्नेगे। रक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी है कि सभी राज्य और केंद्र शासित राज्यों में से 75 जोड़े अपनी पारम्परिक वेशभूषा में लाल किले के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित है।
रक्षा मंत्री पीएम मोदी का स्वागत करेंगे
पीएम नरेंद्र मोदी के लाल किले पर पहुँचने पर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट एवं रक्षा सचिव श्री गिरिधर अरामने स्वागत करेंगे। रक्षा सचिव का कार्य लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ, जनरल ऑफिसर कमांडिंग (JOC), दिल्ली रीज़न का परिचय पीएम मोदी से करेंगे। फिर JCO पीएम मोदी को सलामी स्थल में लेकर जायेंगे। अधिकारीयों से सलामी लेने के बाद स्वयं पीएम गार्ड ऑफ का परिक्षण करेंगे।
सेल्फी पॉइंट से इनाम देने के तैयारी
आजादी के कार्यक्रम में बहुत से स्थानों पर 12 सेल्फी पॉइंट निर्मित किए गये है। इसमें राष्ट्रीय समर स्मारक, इण्डिया गेट, विजय चौक, नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन, प्रगति मैदान, राजघाट, जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन, शीशगंज गुरुद्वारा शामिल है। इन सेल्फी पॉइंट्स में विभिन सरकारी स्कीमो एवं पहल का प्रदर्शन होगा। रक्षा मंत्रालय 15 से 20 अगस्त तक मायगव पोर्टल पर एक ऑनलाइन सेल्फी कांटेस्ट करवा रहा है। प्रतिभागियों को इन 12 से एक या अधिक स्थल पर सेल्फी लेकर पोर्टल पर अपलोड करने हेतु प्रोत्साहन दिया जायेगा। 12 स्थानों में से हर एक से 1 विजेता को चुनकर 10,000 रुपए की इनाम राशि मिलेगी।
उबर ने आजादी के मौके पर महिलाओं को छूट दी
उबर कैब सेवा आजादी के अवसर पर देशभर की महिलाओं को विशेष ऑफर का लाभ दे रहा है। अब महिलाएँ 31 अगस्त तक उबर रेंटल राइड पर 30 प्रतिशत तक की छूट का लाभ ले सकती है। उबर देश की महिलाओं को मजबूती एवं आजादी की भावना बढ़ाने के लिए ये ऑफर लेकर आया है। महिलाएँ प्रोमो कोड का इस्तेमाल करके अपनी यात्रा में छूट प्राप्त कर सकती है।