सोनाक्षी सिन्हा अपने बॉयफ्रेंड के साथ रिसेप्शन पार्टी में आई नजर, कैमरा से चुराई निगाहें

बॉलीवुड की ग्लैमरस दीवा कहे जाने वाली सोनाक्षी सिन्हा और एक्टर जहीर इकबाल के डेटिंग की खबर बॉलीवुड इंडस्ट्री में कब से चर्चा में है। जहीर खान और सोनाक्षी सिन्हा दोनों ही सलमान खान के करीबी हैं। जहां सोनाक्षी ने सलमान खान की फिल्म दबंग से डेब्यू किया था वही जहीर इकबाल को खुद सलमान ने अपने प्रोडक्शन बैनर के तले बनी फिल्म नोटबुक में लांच किया है। सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल एक दूसरे को लंबे समय से जानते हैं।
रिसेप्शन में एक साथ

हाल ही में फेमस डायरेक्टर और प्रोड्यूसर दिनेश विजान की बहन पूजा विजान की शादी के रिसेप्शन में जहीर और सोनाक्षी सिन्हा साथ पहुंचे थे। ऐसे में एक बार फिर से दोनों का रिश्ता चर्चे में है। इस बॉलीवुड रिसेप्शन में बड़े-बड़े कलाकारों ने शिरकत की थी। ऐसे में इन दोनों का वहां साथ पहुंचने से उनके फैन उनका रिश्ते में होने का कयास लगा रहे हैं।
ब्लैक आउटफिट में आए नजर
सोनाक्षी और जहीर इकबाल पूजा विजान की रिसेप्शन पार्टी में ब्लैक आउटफिट में नजर आए थे। इस दौरान सोनाक्षी सिन्हा ब्लैक कलर के वन पीस ड्रेस में बहुत सुंदर लग रही थी। वन ऑफ शोल्डर ब्लैक सिमरी ड्रेस उन पर गॉर्जियस लग रही थी और ब्लैक सूट में जहीर इकबाल भी हैंडसम नजर आ रहे थे। दोनों को एक साथ देख कर दोनों के फैंस भी काफी एक्साइटेड और खुश लग रहे हैं। ऐसे में एक यूजर्स ने लिखा कि दोनों साथ में अच्छे लग रहे हैं।

रिलेशन की खबरें महज अफवाह
सोनाक्षी और अपने रिश्ते की खबरों को जहीर इकबाल ने महज अफवाह बताया है। उन्होंने कहा कि अब इन बातों को काफी समय हो गया है और हम दोनों इन बातों की परवाह नहीं करते। जिसे जो सोचना है वह सोचे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है। अगर आपको ऐसा सोचकर खुशी मिलती है तो यही सही लेकिन मैं फिर भी यह कहना चाहूंगा कि प्लीज ऐसा सोचना बंद कीजिए। इन दोनों कि डेटिंग कि खबरें लंबे समय से चल रहे हैं लेकिन दोनों ने कभी अपने इस रिश्ते पर मोहर नहीं लगाई। अब आगे देखना होगा कि सोनाक्षी सिन्हा का रियल लाइफ पार्टनर जहीर है या कोई और।